Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. PM मोदी ने दिल्लीवालों को दिया नए साल का तोहफा, खुल गई हजारों लोगों की किस्मत

PM मोदी ने दिल्लीवालों को दिया नए साल का तोहफा, खुल गई हजारों लोगों की किस्मत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में झुग्गी निवासियों के लिए 1675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया और पात्र लाभार्थियों को चाबियां सौंपीं।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 03, 2025 7:02 IST, Updated : Jan 03, 2025 13:40 IST
Narendra Modi, PM Modi, inauguration, foundation stone
Image Source : SCREENSHOT प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हजारों दिल्लीवासियों को नए साल का तोहफा दिया है। उन्होंने दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत झुग्गियों के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी। इस मौके पर पीएम ने दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में झुग्गी बस्तियों के निवासियों के लिए कुल मिलाकर 1675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया और पात्र लाभार्थियों को स्वाभिमान अपार्टमेंट की चाबियां सौंपी।

25 लाख रुपये आई है एक फ्लैट की लागत

बता दें कि नवनिर्मित फ्लैटों के उद्घाटन से दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की दूसरी सफल इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना पूरी हो गई है। इस प्रोजेक्ट का मकसद दिल्ली में झुग्गी बस्तियों के निवासियों को उचित सुख-सुविधाओं से सुसज्जित बेहतर और स्वस्थ माहौल देना है। सरकार द्वारा फ्लैट के निर्माण पर खर्च किए गए प्रत्येक 25 लाख रुपये के लिए पात्र लाभार्थी कुल राशि का 7 प्रतिशत से भी कम भुगतान करते हैं, जिसमें 1.42 लाख रुपये का नाममात्र योगदान और 5 साल के रखरखाव के लिए 30,000 रुपये शामिल हैं। प्रधानमंत्री दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं, नौरोजी नगर में विश्व व्यापार केंद्र (WTC) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (GPRA) टाइप-II क्वार्टर का भी उद्घाटन किया।

जानें, नौरोजी नगर के प्रोजेक्ट में क्या है खास

बता दें कि नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ने 600 से ज्यादा जीर्ण-शीर्ण क्वार्टरों को अत्याधुनिक कमर्शियल टावरों से बदलकर इस इलाके का कायाकल्‍प कर दिया है। इससे उन्नत सुविधाओं के साथ लगभग 34 लाख वर्ग फ़ीट प्रीमियम कमर्शियल जगह उपलब्‍ध हुई है। इस प्रोजेक्ट में हरित भवन कार्यप्रणालियों को शामिल किया गया है, जिसमें शून्य-निर्वहन अवधारणा, सौर ऊर्जा उत्पादन और वर्षा जल संचयन प्रणाली (Rainwater Harvesting System) जैसे प्रावधान शामिल हैं। सरोजिनी नगर में GPRA टाइप-II क्वार्टर में 28 टावर शामिल हैं, जिनमें 2500 से अधिक आवासीय इकाइयां हैं, जिनमें आधुनिक सुविधाओं और जगह का अच्छी तरह इस्तेमाल किया गया है।

वीर सावरकर कॉलेज का शिलान्यास करेंगे मोदी

पीएम मोदी दिल्ली के द्वारका में CBSE के एक नए कार्यालय परिसर का भी उद्घाटन किया, जिस पर लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इस बिल्डिंग में ऑफिस, ऑडिटोरियम, उन्नत डेटा सेंटर, और जल प्रबंधन प्रणाली जैसी सुविधाएं होंगी। यह इमारत पर्यावरण के अनुकूल तरीके से बनाई गई है और इसे भारतीय हरित भवन परिषद (IGBC) के प्लेटिनम रेटिंग के मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री दिल्ली यूनिवर्सिटी में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 3 नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। इनमें पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में एक नया अकादमिक ब्लॉक, द्वारका के पश्चिमी परिसर में एक और अकादमिक ब्लॉक, और नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज का नया भवन शामिल है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement