Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. झारखंड के कोडरमा में PM मोदी ने की जनसभा, नक्सलवाद पर किया प्रहार; विपक्ष के लिए कही ये बात

झारखंड के कोडरमा में PM मोदी ने की जनसभा, नक्सलवाद पर किया प्रहार; विपक्ष के लिए कही ये बात

झारखंड के कोडरमा में पीएम मोदी जनसभा ने जनसभा को संबोधित किया। यहां उनकी रैली में समर्थकों का भारी हुजूम देखने को मिला। वहीं पीएम मोदी ने अपनी रैली के दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा।

Edited By: Amar Deep
Updated on: May 14, 2024 17:52 IST
कोडरमा में PM मोदी की जनसभा।- India TV Hindi
Image Source : BJP4INDIA कोडरमा में PM मोदी की जनसभा।

कोडरमा: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं के द्वारा चुनाव प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है। इस बीच पीएम मोदी भी हर दिन चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। आज मंगलवार को नामांकन के बाद पीएम मोदी झारखंड पहुंचे। यहां उन्होंने कोडरमा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। कोडरमा में पीएम मोदी ने कहा कि 'बचपन में जब रेडियो का जमाना था तब झुमरीतलैया का नाम सुनते थे। आज पूरा देश झुमरीतलैया को जानता है। आपने जितना झुमरीतलैया का नाम सुना है उससे भी ज्यादा झुमरीतलैया सुंदर है।'

विलंब होने के लिए मांगी छमा

पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं काशी से आपके बीच आ रहा हूं। मुझे आने में विलंब हुआ, इसलिए आप सब मुझे छमा करें। मैं काशी से भगवान विश्वनाथ का, भोले बाबा का आप सबके लिए आशीर्वाद लेकर आया हूं। आज काशी में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद ये मेरी पहली जनसभा है और मैं देख रहा हूं कि काशी हो या कोडरमा या गिरीडीह एक ही बात गूंज रही है फिर एक बार...। जितने लोग यहां दिखते हैं ना उससे डबल लोग बाहर हैं। ये आपका प्यार, ये आपके आशीर्वाद, ये आपका उमंग, मैं आपको शत-शत नमन करता हूं।'

काशी के लिए मैं पीएम नहीं एमपी हूं

पीएम मोदी ने कहा कि 'काशी के लिए मैं पीएम नहीं, एमपी हूं। आपका एक-एक वोट देश में तीसरी बार मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा। जब एक मजबूत सरकार होती है तो वो सबसे पहले देश का हित देखती है, देश के लोगों का हित देखती है, लेकिन जब देश में कांग्रेस जैसी कमजोर सरकार होती है तो वो देश को भी कमजोर कर देती है। ऐसी कमजोर सरकार कभी भी देशवासियों का भला नहीं कर सकती है। कोडरमा और इस क्षेत्र के लोगों ने दशकों तक कमजोर सरकारों का रवैया देखा है। कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंक दिया और नक्सलवाद ने देश का बहुत नुकसान तो किया ही किया, लेकिन मेरे देश की अनेक माताओं को उनकी सपनों को कुचल डाला। जो बेटे नक्सलवाद की राह पर जाकर बंदूक उठा रहे थे उन्होंने खुद को बर्बाद कर दिया, उस परिवार को बर्बाद कर दिया और उस मां को भी रोने के लिए मजबूर कर दिया। इसमें वादपंथियों ने भी अपनी रोटियां सेकी हैं। ये भाजपा की सरकार है जिसने नक्सली हिंसा पर लगाम लगाई है।'

तीसरे कार्यकाल में नक्सलवाद पर होगा बड़ा प्रहार

उन्होंने कहा कि 'मोदी को चुनौतियों को टालना नहीं, मोदी को टकराना आता है और जब फौलादी हौसला हो तो बड़ी से बड़ी चुनौती भी चरण चूमने लग जाती है। आज पूरे देश में नक्सलवाद का दायरा बहुत सिकुड़ गया है और मैं कोडरमा की इस धरती से सभी देशवासियों को एक गारंटी दे रहा हूं। आतंक हो या नक्सलवाद मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में इन पर बहुत बड़ा प्रहार करने के संकल्प ले चुका है। मोदी झारखंड को फिर से नक्सलवाद का गढ़ नहीं बनने देगा। मैं फिर से नौजवानों की जिंदगी तबाह नहीं होने दूंगा। वो दिन दूर नहीं जब पूरी आदिवासी बेल्ट खूनखराबे से मुक्त होगी और ये मोदी की गारंटी है।'

श्रीनगर का चुनाव सबसे संतोषजनक

पीएम मोदी ने कहा कि 'कल रात को आपने टीवी पर देखा होगा इस पूरे चुनाव में अगर कोई मुझसे पूछे कि सबसे संतोषजनक बात क्या लगी। तो मैं कहूंगा कि श्रीनगर में जो मतदान हुआ है, लोकतंत्र के प्रति जो श्रद्धा व्यक्त की गई है, संविधान के प्रति जो मोहर लगाई गई है। दशकों बाद श्रीनगर में चुनाव का उत्सव था, दशकों बाद श्रीनगर के चुनाव में इतना भारी मतदान हुआ और लोग उमंग और उत्साह से भरे हुए थे, लोग कह रहे थे कि 370 जाने के कारण ये संभव हुआ है, मोदी के आने के बाद से ये संभव हुआ है। इस एक घटना से ये बात साफ हो जाती है कि मोदी के काम की दिशा सही है और मोदी के प्रयास सही परिणाम लाती है। ये श्रीनगर का मतदान पूरे देश के लिए संतोष, उमंग और उत्साह का अवसर है। मेरे लिए और जो लोग धारा 370 को लेकर मोदी को गालियां दे रहे थे, कान खोल के सुन लो ये धारा 370 की दीवार हटी है, हमारे दिलों को जोड़ दिया है। हमारे सपने हमारे अरमान एक साथ आगे बढ़ रहे हैं। भारत के लोकतंत्र के जीवन में इससे बड़ी कोई घटना नहीं हो सकती है।'

इंडी गठबंधन के नेता गोली मारने की बात कहते हैं

उन्होंने कहा कि 'मैं जब देश हित में इतने सारे काम कर रहा हूं तो झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी वाले बौखलाए हुए हैं। संतुलन खो चुके हैं। यहीं कोडरमा में इंडी गठबंधन के नेता ने मुझे गोली मारने की बात कही थी। ये जो गोली मारने के सपने देख रहे हैं, जो मोदी की कब्र खोदने के सपने देख रहे हैं, जरा यहां आइये ये नजारा देखिये, माताओं-बहनों का प्यार देखिये। गोली मारने वालों, यही मेरा सुरक्षा कवच है। यही लोग मोदी को जीने की ताकत देने वाले लोग हैं। जिस मोदी का गरीब, माता-बहन जब रक्षा कवच बन जाता है तो मोदी को अमरत्व प्राप्त हो जाता है।'

मैं किसी राजघराने में पैदा नहीं हुआ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'मैं किसी राजघराने में पैदा नहीं हुआ हूं, मैं किसी शाही परिवार में पैदा नहीं हुआ हूं और ना ही मेरे पिता किसी गांव के चुनाव में प्रधान तक बने हैं। मैं गरीब मां का बेटा हूं, चाय बेचते-बेचते यहां पहुंचा हूं और आपने मुझे पहुंचाया है और इसलिए किसी को अच्छा लगे किसी को बुरा लगे मैंने गरीबी देखी है, मैं गरीबी को जीया हूं और जो मुसीबतें मैंने झेली हैं मैं मेरे देश के गरीबों को उससे मुक्ति दिलाना चाहता हूं। इसलिए मोदी का मंत्र है वंचितों को वरीयता। जिन्हें पहले कोई पूछता तक नहीं था, मोदी उन्हें पूजता है भक्ति भाव से पूजता है।

आपके इलाज की चिंता आपका बेटा करेगा

उन्होंने कहा कि 'पहले आपके इलाज की, सस्ते इलाज की किसी ने चिंता नहीं की। हमारे परिवारों में अगर कोई मां बीमार हो जाती वो कभी घर में किसी को बताती नहीं है। वो दर्द सहती है, पीड़ा सहती है लेकिन अपने परिवार में किसी को अपनी बीमारी के विषय में बताती नहीं है। उसके मन में यही भाव रहता है कि किसी को पता चल जाएगा तो खर्चा कहां से लाएंगे। मेरे देश के हर मां की यही सोच है। माताएं-बहनें अब आपको दर्द छिपाना नहीं है। अब आपको पीड़ा नहीं सहनी है। अब दिल्ली में आपका बेटा बैठा है। अब आपके इलाज की चिंता आपका ये बेटा करेगा। आपको एक पाई का खर्चा नहीं होगा, इलाज मैं कराउंगा। मैंने देवघर में एम्स बनवाया, इससे क्षेत्र के गरीबों को बहुत बड़ा सहारा मिला है। मोदी ने 5 लाख तक के इलाज की सुविधा दी है। हर गरीब का पक्के घर का सपना होता है। अगर आपका बेटा दिल्ली में बैठा हो और आप कच्चे घर में रहे तो ये आपके बेटे को मंजूर नहीं है। मैं हर परिवार को पक्का घर देना चाहता हूं। अब तक जो बच गए हैं उनको भी पक्का घर देकर रहूंगा ये मोदी की गारंटी है।' 

अगले 5 साल भी मिलेगा मुफ्त राशन 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'सात-आठ साल पहले तक यहां करीब दो लाख ऐसे घर थे जहां बिजली नहीं थी, मोदी ने उनके जीवन से अंधेरा दूर किया है। मुफ्त राशन की योजना से भी यहां लाखों परिवारों को फायदा पहुंच रहा है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन मिल रहा है। मेरे पहले सोनिया बहन की एक रिमोट वाली सरकार चलती थी। उस समय प्रधानमंत्री को पूछा गया कि अनाज भीग रहा है गरीबों को क्यो नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं गरीबों को नहीं दे सकता हमारे पास इतना नहीं है। भूख क्या होती है ये मैं जानता हूं और जब बच्चे भूखे होते हैं तो मां रात भर आंसू पीती है ये मैंने देखा है। इसलिए मैंने ये तय किया कि मैं गरीब के बच्चों को भूखे सोने नहीं दूंगा, इसलिए 80 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज पहुंच रहा है। लिखकर रखिए तीसरी बार आने के बाद अगले 5 साल भी मुफ्त राशन भी मिलता रहेगा। चार लाख परिवारों को यहां पीने का शुद्ध पानी मिल रहा है। किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, इसलिए मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए कि जो लोग छूट गए हैं उन तक भी ये योजनाएं पहुंच सकूं।'

पहले खनिज का पैसा सरकार के खजाने में जाता था

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'जब दिल्ली में कांग्रेस जेएमएम की सरकार थी तो यहां के खनिज का पैसा सरकार के खजाने में चला जाता था। आपको क्या मिला। मोदी ने कहा ऐसा नहीं चलेगा। अब मैंने तय किया है कि जिस जिले से खनिज संपदा निकलती है उसका एक हिस्सा उस जिले की भलाई के लिए खर्च होना चाहिए। इस योजना के तहत झारखंड को 12000 करोड़ मिल चुके हैं। ऐसे काम तभी होते हैं जब सरकार आपके प्रति संवेदनशील हो।'

भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण पर प्रहार

उन्होंने कहा कि 'मैंने लाल किले से कहा था और डंके की चोट पर कहा था कि मैं भारत को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण से मुक्त करने के लिए अपना जीवन खपा दूंगा। जेएमएम, कांग्रेस, लेफ्ट और इंडी गठबंधन इस सारी बुराइयों का मॉडल है। आपने देखा कि कांग्रेस के एक मंत्री, मंत्री का कर्मचारी और कर्मचारी का नौकर उनके घरों से नोटों के पहाड़ निकले। इतने नोट कि मशीनें भी हांफ जा रही हैं। मैंने तो इतना नोट देखा भी नहीं। मुझे बताइये ये सारे जिनके यहां से पैसे निकल रहे हैं वो किनके करीबी हैं। मतलब कि इनके सिर पर किसका हाथ है, यही तो लोग हैं ना। ये जो भी करते हैं वो शाही परिवार के इशारे पर करते हैं। ये तो अभी शुरुआत है मैं तो और ज्यादा खजाने खोजने वाला हूं। मैं चोरों को नींद से सोने नहीं दूंगा। मैं उनकी नींद तो उड़ा दूंगा और उनके खजाने भी खाली करके रखूंगा। ये पैसे आपके हैं और इन पैसों के मालिक आप हैं, कोई इनकी लूट नहीं कर सकता है। मोदी इसकी रखवाली कर रहा है, इसलिए ये मोदी को गोली मारने की बात करते हैं।'

रामलला को फिर से टेंट में भेज देगी कांग्रेस

पीएम मोदी ने कहा कि 'आज झारखंड के मंदिरों में पूजा करना मुश्किल हो रहा है। यहां पर माताओं-बहनों पर अत्याचार हो रहे हैं और झारखंड सरकार आंख मूंद कर बैठी है। झामुमो, कांग्रेस या आरजेडी वालों को एक भी वोट मिलनी चाहिए क्या, हर बूथ पर उनकी पराजय होनी चाहिए कि नहीं। इनका तुष्टिकरण का खेल अब चरम पर पहुंच गया है। ये लोग अब तक जो पर्दे के पीछे करते थे ये अब खुलेआम कह रहे हैं कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करेंगे। 500 साल के बाद अयोध्या में हमारे राम जी भव्य मंदिर में विराजमान हुए। पूरा देश खुश हुआ, लेकिन इंडी वाले राम मंदिर को लेकर भद्दी-भद्दी बातें करते हैं। कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलने की साजिश कर रही है। कांग्रेस के एक पुराने नेता आजकल कह रहे हैं कि कांग्रेस ने तय कर लिया है कि वो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे। क्या आप ऐसा होने देंगे। ये कहते हैं राम मंदिर पर ताला लगा देंगे।' 

3 करोड़ लखपति दीदी बनाएगी सरकार

उन्होंने कहा कि '10 साल में 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं। मोदी ने इनके खाते खुलवाए और उनके खाते में पैसे भी भेजे। मोदी ने संकल्प लिया है कि हमारी सरकार 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएगी। विकास के काम तेजी से पूरे हों इसलिए आपको बड़ी संख्या में मतदान करना है। हमें हर सीट नहीं हर बूथ को जीतना है। आप घर-घर जाइयेगा और कहिएगा कि मोदी जी ने आपको जोहार कहा है।'

यहां देखें पीएम मोदी की पूरी जनसभा-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement