Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. सरपट दौड़ेगी मोदी सरकार, आज से ही फुल एक्शन में मंत्रियों ने संभाला अपना काम, देखें लिस्ट

सरपट दौड़ेगी मोदी सरकार, आज से ही फुल एक्शन में मंत्रियों ने संभाला अपना काम, देखें लिस्ट

पीएम मोदी की नई कैबिनेट में विभागों का बंटवारा होते ही मंत्री एक्शन में आ गए हैं। आज कई मंत्रियों ने अपना-अपना कार्यभार संभाल लिया। किस-किसने अबतक कार्यभार संभाला, देखें पूरी लिस्ट-

Written By: Kajal Kumari @lallkajal
Updated on: June 13, 2024 15:57 IST
modi cabinet ministers- India TV Hindi
Image Source : PTI एक्शन में पीएम मोदी की कैबिनेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट बनकर तैयार हो गई है। कल यानी सोमवार को कैबिनेट के मंत्रालयों का बंटवारा हो गया और आज विभिन्न मंत्रालयों के मंत्री अपना-अपना कार्यभार संभाला। मोदी की तीसरी कैबिनेट काफी मजबूत है। पीएम मोदी ने कैबिनेट के मंत्रियों को पहले ही हिदायत दी है कि अपना चेहरा मेरे पास दिखाने मत आइएगा, काम कीजिएगा। पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के लिए 100 दिनों की कार्य योजना पहले ही तैयार कर चुके हैं। मोदी कैबिनेट के किस मंत्री ने अपना कार्यभार संभाल लिया और क्या कहा, जानिए-

Latest India News

LIVE: एक्शन में पीएम मोदी कैबिनेट, मंत्री संभालने लगे अपना-अपना काम, देखें लिस्ट

Auto Refresh
Refresh
  • 3:45 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सुकांत मजूमदार ने कार्यभार संभाला

    सुकांत मजूमदार ने शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री (MoS) के रूप में शपथ ली।

  • 3:42 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    नित्यानंद राय ने गृह मंत्रालय का कार्यभार संभाला

    केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज दिल्ली में गृह मंत्रालय का कार्यभार संभाला।

  • 3:39 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कीर्तिवर्धन सिंह ने राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला

    कीर्तिवर्धन सिंह ने नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।

  • 3:38 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    किरेन रिजिजू ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला

    केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों का कार्यभार संभालने के बाद के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'मैं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के रूप में कार्यभार संभालकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे यह मंत्रालय सौंपा। हम प्रधानमंत्री के मूलमंत्र 'सबका साथ-सबका विकास' को लेकर काम करेंगे। मैं पहले भी इस मंत्रालय में रह चुका हूं, यह बहुत महत्वपूर्ण मंत्रालय हैं।'

  • 3:12 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    प्रल्हाद जोशी और येसो नाइक ने संभाला कार्यभार

    प्रल्हाद जोशी और श्रीपद येसो नाइक ने आज क्रमशः नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में राज्य मंत्री (MoS) के रूप में कार्यभार संभाला।

  • 2:49 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    डॉ वीरेंद्र कुमार ने कार्यभार संभाला

    डॉ वीरेंद्र कुमार ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।

  • 2:21 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    डॉ. जितेंद्र सिंह ने कार्यभार संभाला

    दिल्ली: डॉ. जितेंद्र सिंह ने कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री (MoS) के रूप में कार्यभार संभाला।

  • 2:19 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    अमित शाह ने संभाला कार्यभार

     

    कैबिनेट मिनिस्टर अमित शाह ने गृहमंत्री का पदभार संभाला।

  • 2:17 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    कृष्ण पाल गुर्जर ने संभाला कार्यभार

    कृष्ण पाल गुर्जर ने सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री (MoS) के रूप में कार्यभार संभाला।

  • 2:16 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    डॉ. मनसुख मंडाविया ने संभाला कार्यभार

    डॉ. मनसुख मंडाविया ने संभाला कार्यभार, युवा मामले और खेल मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने से पहले डॉ. मनसुख मंडाविया ने पूजा की

  • 2:14 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    रवनीत बिट्टू ने संभाला कार्यभार

    रवनीत बिट्टू ने रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री (MoS) के रूप में कार्यभार संभाला।

  • 2:10 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    मुरलीधर मोहोल ने संभाला कार्यभार

    मुरलीधर मोहोल ने सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में पदभार संभाला।

  • 1:39 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    राज्य मंत्री प्रतापराव गणपतराव जाधव ने संभाला कार्यभार

    स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री प्रतापराव गणपतराव जाधव का कहना है, ''मैंने आज कार्यभार संभाला है। मैं विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा। हमने पिछले 5 वर्षों में क्या किया है, इस पर चर्चा करेंगे.'' भविष्य के लिए योजना बनाएं..."

  • 1:30 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    सीआर पाटिल ने संभाला पदभार

    सीआर पाटिल ने जल शक्ति मंत्रालय में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री का कार्यभार संभाला।

  • 1:23 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    राम मोहन नायडू ने संभाला पदभार, बोले-बड़ी जिम्मेदारी मिली है

    नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने पदभार संभालने के बाद कहा, ''पीएम मोदी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है...पोर्टफोलियो में बहुत बड़ा दायरा और संभावनाएं हैं...अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव पोर्टफोलियो से जुड़ा है... पीएम मोदी ने हमें मंत्रालय में काम करने का निर्देश दिया...हम सुनिश्चित करेंगे कि प्रगति जारी रहे...''

  • 12:44 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    सुकांत मजूमदार ने कार्यभार संभाला

    केंद्रीय मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला।

  • 12:42 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    बिहार से जदयू नेता ललन सिंह ने भी कार्यभार संभाला

    राजीव रंजन(ललन) सिंह ने पंचायती राज मंत्री और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री के रूप में पदभार संभाला।

  • 12:17 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    कार्यभार संभालते ही बोले शिवराज

    कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "...मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री ने कल जो पहला फैसला लिया, वह किसानों के हित में था। उन्होंने किसान सम्मान निधि जारी करने का फैसला किया...अब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए सरकार इन कार्यों को और तेजी से आगे बढ़ाएगी। प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है, उस पर लगातार काम चल रहा है। हम सब मिलकर उसमें और भी तेजी से काम करेंगे और किसानों के कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाएंगे...आज ही मैं अधिकारियों को संकल्प पत्र सौंपने जा रहा हूं..."

  • 12:01 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    जे.पी. नड्डा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का कार्यभार संभाला

    केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का कार्यभार संभाला।

  • 12:00 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    शिवराज सिंह चौहान ने कार्यभार संभाला

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री का कार्यभार संभाला।

  • 11:57 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    गजेंद्र सिंह शेखावत ने संस्कृति मंत्री का पदभार संभाला

    केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "मतदाताओं ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने का सौभाग्य दिया है... पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संस्कृति मंत्रालय ने काम किया है और विभिन्न स्तरों और विभिन्न आयामों के माध्यम से पूरे विश्व में भारत की एक नई पहचान और छवि बनाई गई है, मुझे इस काम को आगे बढ़ाने का सौभाग्य मिला है..."

  • 11:49 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संचार मंत्री का कार्यभार संभाला

    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने संचार मंत्री का कार्यभार संभाला।

  • 11:43 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे जेपी नड्डा

    केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे जेपी नड्डा दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे; बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिवों और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

  • 11:36 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    किरण रिजिजू ने संसदीय कार्य मंत्री का पदभार संभाला

     किरण रिजिजू ने संसदीय कार्य मंत्री का पदभार संभाला।

  • 11:13 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    एल मुरुगन ने संभाला कार्यभार

    एल मुरुगन ने सूचना और प्रसारण (I&B) मंत्रालय में राज्य मंत्री (MoS) के रूप में कार्यभार संभाला। 

  • 11:12 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    संजय सेठ ने रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार संभाला

     संजय सेठ ने रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार संभाला।

  • 11:00 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    जयंत चौधरी ने संभाला कार्यभार

    जयंत चौधरी ने मंत्रालय में चार्ज लेने के बाद सभी अधिकारियों से परिचय लिया, इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि 100 दिन की कार्ययोजना तैयार करेंगे।

  • 10:59 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    चिराग पासवान ने फ़ूड प्रोसेसिंग मिनिस्टर का पदभार सम्भाला

    चिरान पासवान ने अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालते ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के संकल्प विकसित भारत के लिए इस मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी देखता हूं।

  • 10:25 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    मनोहर लाल खट्टर ने संभाला बिजली मंत्री का पदभार

    केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिजली मंत्री का पदभार संभाल लिया है।

  • 10:09 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    सुरेश गोपी ने संभाला पदभार, कही दी ये बड़ी बात

    सुरेश गोपी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में संभाला कार्यभार,  केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी उपस्थित रहे।। केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने कहा, "यह मंत्रालय मेरे लिए नया है, मुझे इस मंत्रालय की उम्मीद नहीं थी, इसलिए यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे निश्चित रूप से उन संभावनाओं पर गौर करना होगा, जिस पर प्रधानमंत्री मुझसे आशा कर रहे हैं..."  

  • 10:01 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    हरदीप पुरी ने संभाला अपने मंत्रालय का कार्यभार

    हरदीप पुरी ने अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है।

  • 9:54 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    गिरिराज सिंह ने संभाला टेक्सटाइल मिनिस्टर का कार्यभार

     केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टेक्सटाइल मिनिस्टर के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है।

  • 9:53 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने संभाला कार्यभार

    मोदी की नई कैबिनेट में जहाजरानी मंत्री बनाए गए सर्बानंद सोनोवाल ने अपना कार्यभार संभाल लिया है।

  • 9:52 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    कैबिनेट मंत्री जितेंद्र सिंह के शेड्यूल में हुआ बदलाव

    कैबिनेट मंत्री जितेंद्र सिंह के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है। डॉ. जितेन्द्र सिंह 11.30 बजे के बजाय सुबह 10 बजे कार्यभार ग्रहण करेंगे। उन्हें कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग दिया गया है।

  • 9:33 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    अश्विनी वैष्णव ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार संभाला

    अश्विनी वैष्णव ने सूचना और प्रसारण (I&B) मंत्री के रूप में भी कार्यभार संभाला। सूचना और प्रसारण (I&B) मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद, अश्विनी वैष्णव ने कहा, "लोगों ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को देश की सेवा करने का आशीर्वाद दिया है... कल अपने पहले कार्यकाल के पहले दिन, प्रधान मंत्री ने समर्पित निर्णय लिए गरीबों और किसानों के लिए एक बहुत मजबूत नींव रखनी है... मुझे यह अवसर देने के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं..."

  • 9:26 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संभाला कार्यभार

    विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का कहना है, "एक बार फिर से विदेश मंत्रालय का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिलना बेहद सम्मान की बात है। पिछले कार्यकाल में इस मंत्रालय ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया था। हमने जी20 की अध्यक्षता हासिल की। ​​हमने कोविड की चुनौतियों का सामना किया।"

  • 9:24 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने संभाला अपना कार्यभार

    पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने संभाला कार्यभार और बोले, "पीएम नरेंद्र मोदी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है। इस जिम्मेदारी को सर्वोत्तम संभव तरीके से निभाऊंगा..." विपक्ष की प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा कि, "इस तरह के बयान देना उनका काम है। उन्होंने कभी कोई रचनात्मक काम नहीं किया। अगर हम मान लें कि हमारी सरकार विफल हो गई है, तो हमें यह बताने का साहस करें कि उनका पीएम उम्मीदवार कौन होगा। वे ऐसा नहीं कर पाए हैं, इस बारे में बात करें।"

  • 9:22 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    भूपेंद्र यादव ने संभाला कार्यभार

    पीएम मोदी कैबिनेट के मंत्री भूपेन्द्र यादव ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री का पदभार संभाला।

  • 9:21 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    दोपहर 12:00 बजे अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे अमित शाह

    अमित शाह आज सुबह 10:30 बजे राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का दौरा करेंगे और दोपहर 12:00 बजे गृह मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण करेंगे। उसके बाद अमित शाह 12:30 बजे मिनिस्ट्री और को-ऑपरेशन का कार्यभार ग्रहण करेंगे। 

  • 9:14 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संभाला पदभार, जानिए क्या कहा

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बार फिर से रेल मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही वैष्णव ने कहा, PM को भारत ने एकबार फिर से आशीर्वाद देकर सेवा का मौका दिया है, इसमें रेलवे  की भूमिका होगी। पिछले 10 साल में रेलवे में बहुत काम हुए है। रेलवे पर PM का बहुत फोकस है। PM के विजन को इम्प्लीमेंट करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement