Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. केरल के CM विजयन ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, दिया बड़ा बयान

केरल के CM विजयन ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, दिया बड़ा बयान

विजयन ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की नरम हिंदुत्व नीति के चलते उसके कई नेता अब बीजेपी के नेता बन गये हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 14, 2021 19:21 IST
Pinarayi Vijayan, Pinarayi Vijayan Soft Hindutva, Pinarayi Vijayan Rahul Gandhi
Image Source : PTI केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है।

Highlights

  • पिनराई विजयन ने कहा कि राहुल गांधी केंद्र में बीजेपी के विरूद्ध ‘नरम हिंदुत्व’ के विकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं।
  • केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस केंद्र में बीजेपी के खिलाफ भरोसेमंद विकल्प पेश नहीं कर पायी।
  • विजयन ने कहा कि धर्म आधारित राजनीति पर राहुल गांधी के मुहर लगाने से धर्मनिरपेक्षता कमजोर हो रही है।

कोच्चि: ‘हिंदुत्व’ सरकार को हटाने के बाद ‘हिंदुओं का शासन’ स्थापित करने के आह्वान को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेता केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के विरूद्ध ‘नरम हिंदुत्व’ के विकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं, जो कांग्रेस को और कमजोर करेगा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य विजयन ने कहा कि कांग्रेस केंद्र में बीजेपी के खिलाफ भरोसेमंद विकल्प पेश नहीं कर पायी, ऐसे में अब स्पष्ट है कि राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्रीय दलों का एक धर्मनिरपेक्ष विकल्प उभरेगा और वामपंथी उसे दिशा प्रदान करेंगे।

‘धर्मनिरपेक्षता कमजोर हो रही है’

विजयन कहा कि सीपीएम के आगामी सम्मेलन में इस मुद्दे पर चर्चा होगी। जयपुर में कांग्रेस की रैली में गांधी द्वारा दिये गये भाषण का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि धर्म आधारित राजनीति पर कांग्रेस नेता के मुहर लगाने से धर्मनिरपेक्षता कमजोर हो रही है तथा बीजेपी की ‘सांप्रदायिक राजनीति’ का मुकाबला करने का एकमात्र तरीका क्षेत्रीय दलों का गठबंधन बनाना है, जिसमें वामदलों की अहम भूमिका है। विजयन ने कोच्चि में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एर्नाकुलम जिला सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान संबोधित किया।

‘मैं हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं’
केरल के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राहुल गांधी का बयान कांग्रेस पार्टी द्वारा बहुत पहले अपनाये गये नरम हिंदुत्व रुख का हिस्सा है। उन्होंने जयपुर में बस उसी नीति पर फिर से जोर दिया है।’ रविवार को जयपुर में महंगाई के विरूद्ध आयोजित रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि भारत हिंदुत्ववादियों का नहीं, बल्कि हिंदुओं का देश है और हिंदुत्ववादी किसी भी कीमत पर सत्ता में बने रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैं हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं।’

‘लोगों का कांग्रेस पर से विश्वास उठ गया’
राहुल ने कहा था कि हिंदुत्ववादियों को एक बार फिर ‘सत्ता से बाहर करने’ तथा देश में ‘हिंदुओं का शासन’ लाने की जरूरत है। विजयन ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की नरम हिंदुत्व नीति के चलते उसके कई नेता अब बीजेपी के नेता बन गये हैं। उन्होंने कहा, ‘लोगों का कांग्रेस पर से विश्वास उठ गया। उस पार्टी के अनुयायी उसपर विश्वास खो बैठे हैं। ऐसे परिदृश्य में कांग्रेस को बीजेपी के विरूद्ध विकल्प के रूप में नहीं देखा जा सकता है।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement