Parliament Session LIVE Updates: संसद के शीतकालीन सत्र में शुक्रवार को जमकर हंगामा हो रहा है। राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोटों की गड्डियां मिली हैं। राज्यसभा के उपसभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को इस मामले की जानकारी दी। इस मामले पर कांग्रेस सांसद मनु सिंघवी का बयान भी सामने आया है। सदन के शुरू होने से पहले कांग्रेस और विपक्षी सांसद चेहरे पर काला मास्क पहन कर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखे। बता दें कि शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ है और यह 20 दिसंबर तक चलेगा।