Highlights
- सुबह से शाम तक महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठेंगे निलंबित सांसद
- राज्यसभा में ‘अशोभनीय आचरण’ के लिए 12 सांसदों को किया गया था निलंबित
नयी दिल्ली: संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार बीच आज जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, सदन में विपक्षी सदस्यों का हंगामा शुरू हो गया। उधर, राज्यसभा में ‘अशोभनीय आचरण’ के लिए निलंबित किए गए 12 सांसद इस कार्रवाई के विरोध में आज भी संसद परिसर में धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि वे निलंबन रद्द होने तक प्रतिदिन विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। सोमवार को आरंभ हुए शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को इस सत्र की शेष अवधि तक के लिए उच्च सदन से निलंबित कर दिया गया था। संसद की कार्यवाही की खबरों से जुड़े रहने के लिए इस इस पेज पर बने रहें।