Tuesday, December 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Parliament LIVE: लोकसभा में आज पेश होगा 'वन नेशन वन इलेक्शन' विधेयक, BJP-कांग्रेस ने जारी किया व्हिप
Live now

Parliament LIVE: लोकसभा में आज पेश होगा 'वन नेशन वन इलेक्शन' विधेयक, BJP-कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

लोकसभा में 'वन नेशन वन इलेक्शन' विधेयक को पेश किए जाने को लेकर सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। बीजेपी ने अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने भी अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 17, 2024 8:22 IST, Updated : Dec 17, 2024 11:11 IST
One Nation One Election Bill introduce in Lok Sabha- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO लोकसभा में पेश होगा वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक

सरकार लोकसभा में आज ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ से संबंधित विधेयक को पेश करेगी। इस विधेयक में लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और संभवतः स्थानीय निकायों के चुनावों को एक साथ कराने का प्रावधान है। 'वन नेशन वन इलेक्शन' विधेयक को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा पेश किए जाने की उम्मीद है।

Latest India News

Live updates :Parliament Session LIVE Updates:

Auto Refresh
Refresh
  • 11:11 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    EVM मुद्दे पर बोले किरेन रिजिजू

    EVM मुद्दे पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'कांग्रेस ने 2004 और 2009 में दो बार EVM मशीनों के जरिए ही सरकार बनाई। EVM पर सवाल उठाने वाले सभी कांग्रेस सांसद EVM मशीन के जरिए ही चुने गए हैं। क्या कांग्रेस का मतलब यह है कि वे अलोकतांत्रिक तरीकों और दोषपूर्ण मशीनों के ज़रिए चुने गए हैं? कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है और वे सिर्फ राजनीति करना चाहते हैं।'

  • 11:09 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन

    विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर के अंदर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी विपक्षी सांसद हाथ में तख्ती लिए हुए नजर आए।

  • 10:47 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    एक साथ चुनाव करा पाना संभव नहीं- कांग्रेस सांसद

    कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने कहा कि एक देश एक चुनाव संभव नहीं है। हमारा देश बहुत विशाल है। चुनाव आयोग कुछ राज्यों में एक साथ चुनाव नहीं करा पाता है। पूरे देश में चुनाव कैसे कराएगा। कांग्रेस सासंद ने कहा कि नए ईवीएम को खरीदन के लिए 9 हजार करोड़ रुपये लगेंगे। 

  • 9:18 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    किसानों के मुद्दे पर सदन में कांग्रेस की ओर से चर्चा की मांग

    कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की चल रही भूख हड़ताल पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है, जो किसानों के मुद्दे पर 21वें दिन में प्रवेश कर चुकी है।

     

  • 8:27 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    शिवसेना की ओर से भी जारी किया गया व्हिप

    शिवसेना ने भी अपने सभी लोकसभा सांसदों को 17 दिसंबर 2024 को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है, क्योंकि कुछ महत्वपूर्ण विधायी कामकाज पर चर्चा होनी है।

     

  • 8:27 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    कांग्रेस सांसदों की सुबह 10:30 बजे बैठक

    मंगलवार सुबह 10:30 बजे कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की एक तत्काल बैठक बुलाई गई है, जिसमें आज के सदन के कामकाज पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक संविधान सदन के सीपीपी कार्यालय में होगी।

     

  • 8:26 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    कांग्रेस की ओर भी जारी किया गया व्हिप

    कांग्रेस के सभी लोकसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया गया है, जिसमें आज (मंगलवार) की महत्वपूर्ण कार्यवाही के लिए सदन में उनकी उपस्थिति अनिवार्य की गई है। लोकसभा में मंगलवार को पेश किए जाने वाले वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को पेश किए जाने के लिए पार्टी सांसदों को सूचीबद्ध किया गया है।

  • 8:25 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    BJP ने जारी किया व्हिप

    भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को 17 दिसंबर 2024 को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement