Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'राहुल गांधी मेरे बेहद करीब आ गए थे, चिल्ला रहे थे', भाजपा की महिला सांसद ने लगाया बड़ा आरोप

'राहुल गांधी मेरे बेहद करीब आ गए थे, चिल्ला रहे थे', भाजपा की महिला सांसद ने लगाया बड़ा आरोप

संसद में सांसदों के बीच धक्कामुक्की के बाद भाजपा की महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी उनके बेहद नजदीक आ गए थे और उनपर चिल्ला रहे थे।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Dec 19, 2024 15:25 IST, Updated : Dec 19, 2024 15:45 IST
महिला सांसद का राहुल गांधी पर आरोप।
Image Source : X (@S. PHANGNON KONYAK/@RAHULGANDHI) महिला सांसद का राहुल गांधी पर आरोप।

संसद के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी को शर्मिंदा कर दिया है। राजनीतिक दलों के सांसद संसद भवन के परिसर में धक्कामुक्की तक आ गए और कई सांसदों को चोट के कारण अस्पताल में ले जाना पड़ा। भाजपा ने आरोप लगाया है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उसके दो सांसदों प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का दिया। इस कारण दोनों सांसदों को चोटें आई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इस बीच अब नागालैंड से भाजपा की सांसद फांगनोन कोन्याक ने भी राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है। 

क्या है राहुल गांधी पर आरोप?

नागालैंड से भाजपा की महिला सांसद फांगनोन कोन्याक राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हंगामे के वक्त राहुल गांधी उनके बेहद नजदीक आ गए थे और उनपर चिल्ला रहे थे। फांगनोन कोन्याक ने कहा कि वह असहज महसूस कर रही थी। उन्होंने कहा कि किसी भी महिला सांसद के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए। इस बारे में महिला सांसदों ने राज्यसभा के सभापति को लेटर भी लिखा है। आपको बता दें कि कोन्याक नगालैंड से राज्यसभा के लिए चुनी गयी पहली महिला सदस्य हैं।

फांगनोन कोन्याक ने क्या बताया?

भाजपा सांसद फांगनोन कोन्याक ने कहा- "हमलोग शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कर रहे थे। LOP राहुल गांधी जी बहुत क्लोज आ गए.. मैं असहज महसूस कर रही थी.. अच्छा नहीं लगा मुझे। फिर वो चिल्लाने लगे...ऐसे नहीं होता है। क्योंकि हमलोग जब प्रदर्शन करते हैं तो साइड में खाली करके करते हैं। सुरक्षाकर्मी के जाने के लिए लोगों को रास्ते बनाते हैं..हमलोग वहां प्रोटेस्ट कर रहे थे..तो वो बहुत क्लोज आकर धमकाने के पोज में आ गए। ऐसा नहीं है कि हम खुद को प्रोटेक्ट नहीं कर सकते लेकिन वो नियम नहीं है...तरीका नहीं एक सांसद का। आज जो हुआ उससे बहुत दिल दुखा है..अच्छा नहीं लगा..ऐसा नहीं होना चाहिए..क्योंकि एक सांसद दूसरे सांसद को इज्जत देता है। कोई आता है तो हमलोग बैठ जाते हैं एक दूसरे को साइड देते हैं। जब हम प्रदर्शन कर रहे थे तो ऐसे हमलोग जब प्रोटेस्ट कर रहे थे तो आगे आकर वो ग्रुप में थे..तो आगे आकर मुझे धमकानावो मुझे अच्छा नहीं लगा। ST हूं नागालैंड से हूं और महिला सांसद हूं इसलिए मुझे अच्छा नहीं लगा। मैंने शिकायत भी की है चेयरमैन से।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail