Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Parliament Monsoon Session LIVE: संसद में आज बोलेंगी निर्मला सीतारमण, जानें हर जरूरी अपडेट

Parliament Monsoon Session LIVE: संसद में आज बोलेंगी निर्मला सीतारमण, जानें हर जरूरी अपडेट

संसद के मॉनसून सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर खींचतान देखने को मिल रही है। संसद के दोनों सदनों से जुड़े हर जरूरी अपडेट के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Updated on: July 31, 2024 23:35 IST
Parliament monsoon session, budget session 2024, budget news- India TV Hindi
Image Source : PTI संसद का मॉनसून सत्र अब तक हंगामेदार रहा है।

संसद का मॉनसून सत्र पहले दिन से ही हंगामेदार रहा है। अलग-अलग मुद्दों पर जहां विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करता रहा है, वहीं सरकार भी लगातार विपक्ष को जवाब देती आई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर हिंदुस्तान को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसाने का आरोप लगाया था। आज शाम को 4 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पर चर्चा का जवाब देंगी।

संसद के मॉनसून सत्र से जुड़ी खबरों के साथ-साथ अन्य सियासी खबरों पर अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

Parliament Monsoon Session LIVE

Auto Refresh
Refresh
  • 2:49 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध: शिवराज

    लोकसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जहां तक ​​किसानों के कल्याण की बात है तो यह पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है। आपकी (यूपीए) सरकार के दौरान 2006 में स्वामीनाथन रिपोर्ट आई थी और इसमें कहा गया था कि किसानों की लागत में 50% लाभ जोड़कर एमएसपी तय किया जाए। लेकिन इनकी सरकार ने इससे इनकार कर दिया।'

  • 1:26 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'वायनाड में 70 से ज्यादा लोगों की जान गई है'

    वायनाड में हुए भूस्खलन पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'आज सुबह वायनाड में कई विनाशकारी भूस्खलन हुए। 70 से ज़्यादा लोगों की जान गई है। मैंने रक्षा मंत्री और केरल के मुख्यमंत्री से बात की है। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि बचाव और चिकित्सा देखभाल के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाए, मृतकों को तत्काल मुआवज़ा दिया जाए। महत्वपूर्ण परिवहन और संचार लाइनों को बहाल किया जाए, जल्द से जल्द राहत की व्यवस्था की जाए और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए रोडमैप तैयार किया जाए।'

  • 12:16 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    यह सिर्फ केरल की त्रासदी नहीं है: वायनाड पर बोले जेपी नड्डा

    वायनाड भूस्खलन पर राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, 'यहां चर्चा शुरू हुई और सभी सदस्यों ने वहां हुई भारी त्रासदी पर चिंता व्यक्त की। मैं कहना चाहूंगा कि यह सिर्फ केरल की त्रासदी नहीं है, बल्कि पूरे देश की चिंता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार सक्रिय रूप से काम कर रही है और केरल में राहत कार्यों के लिए हर जरूरी काम कर रही है। सरकार की ओर से मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि जो भी जरूरी होगा वो पूरा किया जाएगा। पीएम ने केरल के सीएम से बात की और उन्हें आश्वासन दिया। राहत के लिए केंद्रीय एजेंसियों का सहयोग वहां पहुंच चुका है। राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है। अभी, प्राथमिक बात शवों को बरामद करना और उन लोगों को बचाना है जिन्हें बचाया जा सकता है। हमें आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को सक्रिय करना चाहिए। वो सभी चीजे की जा रही हैं। हम सभी उनके साथ हैं।'

  • 11:44 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

    लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'चक्रव्यूह' वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'जिस 'चक्रव्यूह' की वो बात कर रहे हैं, मैं राहुल गांधी को कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार ने कांग्रेस के घोटाले, भ्रष्टाचार के लिए ही चक्रव्यूह बनाया। हम भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रखते हैं लेकिन मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि अगर राहुल गांधी और उनकी मां ने रिमोट कंट्रोल के जरिए 10 साल तक सरकार चलाई, तब उन्होंने अध्यादेश फाड़ दिया। उन्होंने जाति जनगणना क्यों नहीं कराई? अब वे 'ड्रामेबाजी' क्यों कर रहे हैं?'

  • 11:37 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    झारखंड ट्रेन दुर्घटना पर बोलीं JMM सांसद महुआ माजी

    झारखंड में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, 'यह दुखद है। मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहती हूं कि उन्होंने इस बार बजट में रेल की बात नहीं की, लगातार रेल दुर्घटनाएं हो रही हैं, आप क्या कर रहे हैं?, आप जनता के प्रति उत्तरदायी हैं या नहीं?'

  • 11:33 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    AAP नेताओं ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

    ओल्ड राजिंदर नगर घटना को लेकर AAP नेताओं ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

  • 11:19 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शाम 4 बजे बजट पर चर्चा का जवाब देंगी सीतारमण

    संसद के मॉनसून सत्र में मंगलवार का दिन बेहद अहम है। लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पर चर्चा का जवाब देना है। वह आज शाम को 4 बजे लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देंगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement