नई दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा में गुरुवार को कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाते हुए हंगामा किया जिससे सदन की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर देना पड़ा। कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में मांग की है कि सबसे पहले मणिपुर हिंसा पर चर्चा हो और खुद पीएम नरेंद्र मोदी इसका जवाब दें। सरकार ने लोकसभा में कहा है कि वह मणिपुर के मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष द्वारा तय किसी भी तारीख पर चर्चा कराने को तैयार है जिसका विस्तृत जवाब गृह मंत्री अमित शाह देंगे।
जानें, संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन सदन में क्या-क्या हुआ: