Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Parliament Monsoon Session Live: दिल्ली सेवा बिल पर हंगामा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला हुए नाराज

Parliament Monsoon Session Live: दिल्ली सेवा बिल पर हंगामा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला हुए नाराज

संसद के मानसून सत्र का आज 10वां दिन है और आज लोकसभा में दिल्ली सर्विस बिल पर चर्चा होगी। इस बिल को लेकर हंगामे के बीच कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Written By: Kajal Kumari
Published : Aug 02, 2023 11:03 IST, Updated : Aug 02, 2023 13:04 IST
delhi service bill
Image Source : ANI दिल्ली सर्विस बिल पर लोकसभा में चर्चा

Parliament Monsoon Session Live: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पर आज लोकसभा में बहस होगी, जिसे एक दिन पहले लोकसभा में पेश किया गया था। बुधवार को लोकसभा में इसपर चर्चा को लेकर हंगामा होने की संभावना है। विधेयक को मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पेश किया था। अब इस विधेयक को बुधवार को निचले सदन में विचार और पारित करने के लिए रखा जाएगा। विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। 

विपक्ष के हंगामे से ओम बिरला हुए नाराज

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विपक्षी सांसदों के हंगामे से नाराज विपक्षी दलों के नेताओं से ओम बिरला ने कहा कि सदन में ठीक से कार्यवाही नहीं होगी तो वो सदन में नहीं आएंगे । विपक्षी सांसदों का रवैया मर्यादा के अनुकूल नहीं है ।

इस बीच, भाजपा ने अपने लोकसभा सदस्यों को बुधवार को निचले सदन में पूरे सत्र के दौरान उपस्थित रहने के लिए तीन-लाइन का व्हिप जारी किया है। यह विधेयक इस सप्ताह के लिए राज्यसभा की कार्यवाही की सूची में भी निर्धारित है।

संसद कोई भी कानून ला सकता है-अमित शाह

हालांकि, विपक्ष के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत तर्कों को खारिज करते हुए, गृह मंत्री अमित शाह ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा कि संविधान ने निचले सदन को दिल्ली से संबंधित किसी भी कानून को विचार और पारित करने के लिए पेश करने की शक्ति प्रदान की है। इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि संसद दिल्ली से संबंधित कोई भी कानून ला सकती है और विपक्ष का विरोध पूरी तरह से राजनीतिक कारणों से है। 

केंद्र सरकार ने जारी किया था अध्यादेश

विधेयक केंद्र सरकार को अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों, नियमों और सेवा की अन्य शर्तों सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के मामलों के संबंध में नियम बनाने का अधिकार देता है। बता दें कि केंद्र ने 19 मई को दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण के लिए अध्यादेश जारी किया था। यह अध्यादेश राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं का नियंत्रण आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को सौंपने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कुछ दिनों बाद जारी किया गया था।

विपक्षी दलों ने केजरीवाल का दिया साथ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अध्यादेश के खिलाफ साथी विपक्षी दलों का समर्थन मांग रहे हैं, खासकर राज्यसभा में, जहां ट्रेजरी बेंच के पास बहुमत नहीं है। विधेयक के खिलाफ विपक्षी दलों को एक साथ लाने के प्रयासों के तहत, आप संयोजक ने अपने पश्चिम बंगाल और बिहार समकक्षों ममता बनर्जी और नीतीश कुमार सहित कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी।

कांग्रेस सहित भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) ने पहले ही विधेयक पर अपना रुख साफ कर दिया है और कहा है कि वे इसका विरोध करेंगे, उनका दावा है कि यह शासन के संघीय ढांचे को नष्ट करना चाहता है।

BJD देगी सरकार का साथ

इस बीच, बीजू जनता दल, जो न तो विपक्ष के I.N.D.I.A ब्लॉक का हिस्सा है और न ही सत्तारूढ़ एनडीए का, ने भी मंगलवार को अपना रुख साफ करते हुए कहा कि वे विधेयक पर केंद्र का समर्थन करेंगे। बीजद का आधिकारिक रुख एकजुट विपक्ष के लिए एक झटका है, जो राज्यसभा में विधेयक को हराने के लिए बहुमत जुटाने की कोशिश कर रहा है।

बाद में, मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने विधेयक पर केंद्र को अपना समर्थन देने के लिए बीजेडी और वाईएसआरसीपी पर निशाना साधा। पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि वह यह समझने में असफल रहे कि प्रस्तावित कानून में उन्हें क्या योग्यता मिली।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement