Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. LIVE : पटना में विपक्षी दलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आए AAP नेता, नीतीश ने कहा- बन गई सहमति

LIVE : पटना में विपक्षी दलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आए AAP नेता, नीतीश ने कहा- बन गई सहमति

केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव में हराने की राणनीति को लेकर आज पटना में एक अहम बैठक हुई। इसमें विपक्षी दलों के प्रमुख नेता शामिल हुए।

Edited By: Niraj Kumar
Updated on: June 23, 2023 23:51 IST
पटना में विपक्षी...- India TV Hindi
Image Source : एएनआई पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक जारी

पटना : 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी विरोधी मोर्चे के गठन की रूपरेखा तैयार करने के लिए प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं आज पटना में बैठक की। इस बैठक में विपक्षी दलों की इस बैठक में कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), डीएमके, भाकपा, माकपा, भाकपा (माले), शिव सेना (उद्धव-बाला साहब ठाकरे), पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस, आप, आरएलडी, और आल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेताओं ने हिस्सा लिया।  बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा था कि भाजपा और एनडीए के खिलाफ विपक्षी नेता एक परिवार की तरह एकजुट होकर लड़ेंगे। 

Latest India News

Opposition leaders meeting Live Update Patna Bihar

Auto Refresh
Refresh
  • 5:05 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'पटना में केवल दल नहीं, बल्कि देश के नेता मिले हैं'

    मैं सबसे पहले नीतीश कुमार जी और लालू यादव जी का बहुत-बहुत आभार प्रकट करूंगा। आज पटना में केवल दल नहीं मिले हैं बल्कि देश के नेता मिले हैं। हम सब लोग मिलकर देश को बचाने का, और देश को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

  • 4:44 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    AAP ने कहा, अध्यादेश पर अपना रुख साफ करे कांग्रेस

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस के रुख से नाराज होकर विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं लिया। आम आदमी पार्टी ने कहा कि अध्यादेश पर कांग्रेस ने अपना रुख साफ नहीं किया है, जिससे केजरीवाल बेहद नाराज हैं। पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस अपना रुख साफ करने वर्ना अरविंद केजरीवाल बैठक में नहीं आएंगे।

  • 4:40 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बीजेपी की तानाशाही के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे: ममता बनर्जी

    पटना में जो हमारी 17 दलों की मीटिंग हुई है, उसमें कई मुख्यमंत्री एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री आए हुए हैं। लालू जी ने बहुत दिन बाद किसी सियासी मीटिंग में हिस्सा लिया, राहुल जी, खरगे जी, महबूबा जी, उद्धव जी और भी बहुत सारे नेता आए। इसमें तीन चीजें हुई हैं, पहली हम लोग एक हैं, दूसरी बात कि हम लोग साथ लड़ेंगे, तीसरी बात हमने तय किया कि बीजेपी की तानाशाही के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे: ममता बनर्जी

  • 4:35 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    यह विचारधारा की लड़ाई है और इसमें हम एक साथ खड़े हैं: राहुल गांधी

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नीतिश कुमार ने आज हमें लंच में बिहार का लिट्टी चोखा और गुलाबजामुन खिलाया है, इसके लिए उनका धन्यवाद। राहुल ने कहा, 'आज देश की हर संस्था पर हमला हो रहा है। यह विचारधारा की लड़ाई है और इसमें हम एक साथ खड़े हैं। हमारे बीच जरूर थोड़े-बहुत मतभेद होंगे, लेकिन हमने यह तय किया है कि हम एक साथ यह लड़ाई लड़ेंगे।'

  • 4:33 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हम बीजेपी को सत्ता से बाहर करेंगे: खरगे

    मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम बीजेपी को सत्ता से बाहर करेंगे और इसमें जरूर कामयाब होंगे। 

  • 4:32 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'हम मिलकर चुनाव लड़ने का एजेंडा बना रहे हैं'

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि विपक्ष की अगली संयुक्त बैठक शिमला में होगी। उन्होंने कहा कि हम मिलकर चुनाव लड़ने का एजेंडा तैयार कर रहे हैं।

  • 4:28 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    एक साथ चलने पर सहमति बनी: नीतीश कुमार

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलना शुरू कर दिया है। उन्होंने सबसे पहले कहा कि सभी पार्टियों के बीच अच्छी बातचीत हुई और एक साथ चलने पर सहमति बनी है। नीतीश ने कहा कि सभी पार्टियों की अगली मीटिंग कुछ दिनों बाद ही होगी।

  • 4:24 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पटना में चल रही विपक्षी दलों की मीटिंग खत्म, थोड़ी देर में शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

    पटना में विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस अबसे थोड़ी ही देर में शुरू होने वाली है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा सभी प्रमुख नेता मौजूद हैं।

  • 3:39 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुख्यमंत्री आवास में विपक्ष की बैठक सरकारी तंत्र का दुरुपयोग: सम्राट चौधरी

    बीजेपी की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को "लोकतंत्र के लिए खतरा" बताते हुए शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री आवास में विपक्ष की बैठक सरकारी तंत्र का दुरुपयोग है।

  • 2:49 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    पटना में चल रही विपक्षी दलों की बैठक हुई खत्म, मीटिंग में शामिल हुए 15 दलों के नेता

    लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पटना में चल रही विपक्षी दलों की बैठक समाप्त हो गई है। यह मीटिंग लगभग ढाई घंटे तक चली। इसमें 15 दलों के नेताओं ने भाग लिया। 

  • 2:35 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कहां से चले थे और कहां पहुंच गए:नड्डा

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओडिशा के कालाहांडी में एक जनसभा में विपक्षी दलों की मीटिंग पर तंज कसते हुए कहा-' राहुल गांधी की दादी ने लालू यादव को जेल में डाला था। इंदिरा गांधी ने नीतीश कुमार को पूरे 20 महीने जेल में डाला था। आज पटना की धरती पर राहुल का स्वागत करते हुए जब मैं इनकी तस्वीरें देख रहा हूं तो मुझे याद आता है कि राजनीति में क्या से क्या हो गया, कहां से चले थे और कहां पहुंच गए।'

  • 2:14 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    2024 में PM पद की कोई वैकेंसी नहीं-पशुपति कुमार पारस

    केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि 2024 में PM पद की कोई वैकेंसी नहीं है। विपक्षी एकता एक झूठ है। ये बस फोटो के लिए है। इस मीटिंग में बैठी ममता बनर्जी क्या कांग्रेस से समझौता कर लेंगी? अरविंद केजरीवाल अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए बैठे हैं कि जो अध्यादेश जारी हुआ है उसके संबंध में समर्थन चाहते हैं।

  • 12:51 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पटना में फोटो सेशन चल रहा है-अमित शाह

  • 12:36 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मीटिंग में गोपनीयता बरती जा रही है

    पटना में चल रही विपक्ष की मीटिंग में जबरदस्त गोपनीयता बरती जा रही है। ममता बनर्जी को अपने फोटोग्राफर को अंदर तस्वीरें लेने के लिए आने के लिए खुद कहना पड़ा तब जाकर थोड़ी देर के लिए वो अंदर जा सका। (रिपोर्ट-नीतीश चंद्रा)

  • 12:19 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक शुरू

    पटना में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक शुरू हो चुकी है। मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी,  ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, मल्लिकानर्जुन खरगे, हेमंत सोरेन, अखिलेश यादव, शरद पवार, लालू प्रसाद, नीतीश कुमार समेत अन्य नेता शामिल हैं।

  • 12:02 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ममता, केजरीवाल सीएम आवास पहुंचे

    ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, मल्लिकानर्जुन खरगे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे,  उद्धव ठाकरे और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी पटना पहुंचे। थोड़ी देर में शुरू होगी विपक्षी नेताओं की बैठक।

  • 11:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राहुल, लालू, तेजस्वी सीएम आवास पहुंचे

    राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग पहुंचे, थोड़ी देर में शुरू होगी बैठक

  • 11:11 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बिहार जीत गए तो सारे भारत में जीत जाएंगे-खरगे

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने संबोधन में कहा- इस कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला वे देश के आजादी के  लिए लड़ा। हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी इसी धरती से थे। अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे।

  • 11:10 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई-राहुल गांधी

    विपक्षी नेताओं की बैठक से पहले राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। कांग्रेस देश में मोहब्बत फैलाने का काम कर रही है।  हम एकसाथ मिलकर बीजेपी को हराने जा रहे हैं। 

     

  • 10:59 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अखिलेश यादव पटना एयरपोर्ट पहुंचे

    विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के सुप्रीम अखिलेश यादव भी पटना एयरपोर्ट पहुंचे।

  • 10:41 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    शरद पवार पटना एयरपोर्ट पहुंचे

    विपक्षी दलों की मीटिंग में थोड़ी देरी हुई है। इसी बीच एनसीपी के सुप्रीमो शरद पवार पटना एयरपोर्ट पहुंचे।

  • 10:15 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नीतीश कुमार ने एयरपोर्ट पर खरगे और राहुल का स्वागत किया

    विपक्षी दलों की बैठक की अगुवाई कर रहे नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी का स्वागत किया। दोनों नेताओं को रिसीव करने के लिए नीतीश खुद पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे।

  • 10:10 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राहुल की तुलना 'देवदास' फिल्म के किरदार से की

    पटना में तरह-तरह के पोस्टर बैनर नजर आ रहे हैं। भाजपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना 'देवदास' फिल्म में शाहरुख खान के किरदार से की गई।

  • 9:02 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पटना में आज भी लगे पोस्टर

    पटना में आज भी पोस्टर की जंग नजर आ रही है। शहर में पोस्टर लगाए गए हैं जिसमे लिखा है  कि ये परिवार को मुकदमे से बचाओ अभियान है। देश बचाओ नहीं (रिपोर्ट-शोएब रजा)

    पटना में आज भी लगे पोस्टर

    Image Source : इंडिया टीवी
    पटना में आज भी लगे पोस्टर

     

  • 8:59 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कांग्रेस ने लगाए "मोहब्बत की दुकान" के बैनर

    पटना के कई इलाकों में कांग्रेस ने बैनर लगाए है। इसको बाकायदा दुकाननुमा शक्ल दी गई है जिस पर लिखा है "मोहब्बत की दुकान" (रिपोर्ट-शोएब रजा)

    कांग्रेस ने लगाए

    Image Source : इंडिया टीवी
    कांग्रेस ने लगाए "मोहब्बत की दुकान" के बैनर

     

  • 8:57 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भविष्य की रणनीति तय करने के लिए बैठक-शरद पवार

    NCP प्रमुख शरद पवार पटना के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने पटना रवाना होने से पहले मीडिया कर्मियों से कहा-हम देश के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और भविष्य की रणनीति तय करने के लिए बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में मणिपुर मुद्दे पर भी होगी चर्चा। (एएनआई)

  • 8:56 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पटना के लिए रवाना हुए उद्धव ठाकरे

     विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए पटना रवाना हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 

  • 8:54 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अपने बलबूते बिहार में कभी सरकार क्यों नहीं बना पाए-विजय सिन्हा, बीजेपी

    पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर ये सरकार बनाने वाले लोग होते तो अपने बलबूते बिहार में कभी सरकार क्यों नहीं बना पाए? जिस व्यक्ति को बिहार की जनता ने कभी जनादेश नहीं दिया उनकी क्या औकात है सरकार बनाने और बिगाड़ने की? (एएनआई)

  • 8:52 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भाजपा मोदी चालीसा में इतिहास भी भूल गई-जेडीयू

    विपक्ष की बैठक पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा मोदी चालीसा में इतिहास भी भूल गई है। पी.वी. नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह, देवेगौड़ा आदि क्या पहले से पीएम उम्मीदवार थे? पीएम तय हो जाएगा पहले विपक्षी दलों की बैठक में आपकी(भाजपा) राजनीति का डेथ वारंट तैयार होगा।

  • 8:35 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मीटिंग में शामिल होनेवाले प्रमुख नेता

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार और विपक्ष के कई अन्य नेता इस बैठक में भाग लेने वाले हैं। 

     

  • 8:35 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मीटिंग पर मतभेदों का साया

    आम आदमी पार्टी (आप) के इस इस रुख से विपक्षी एकजुटता की कवायद पर मतभेदों का साया पड़ गया कि अगर कांग्रेस ने दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण से संबंधित केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ उसे समर्थन देने का वादा नहीं किया तो ‘आप’ शुक्रवार को पटना में होने वाली बैठक से बाहर हो जाएगी। 

  • 8:34 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नीतीश और तेजस्वी कर रहे मेजबानी

    इस बैठक की मेजबानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कर रहे हैं। बैठक मुख्यमंत्री आवास ‘1 अणे मार्ग’ पर होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement