Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, NDA में शामिल हुए ओपी राजभर, कहा- बीजेपी और सुभासपा साथ मिलकर लड़ेंगे

सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, NDA में शामिल हुए ओपी राजभर, कहा- बीजेपी और सुभासपा साथ मिलकर लड़ेंगे

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर NDA में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राजभर ने इस बारे में ट्वीट भी किया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: July 16, 2023 9:51 IST
OP Rajbhar- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@AMITSHAH ओपी राजभर

नई दिल्ली: देश की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर NDA में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बारे में ट्वीट भी किया है। शाह ने लिखा, 'ओपी राजभर से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं। राजभर के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।'

ओपी राजभर का बयान सामने आया

इस मामले में ओपी राजभर का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि आज सुबह मेरी अमित शाह से लगभग 1 घंटे मुलाकात हुई, उन्होंने  दोनों दलों के मिलने में सहमति जताई है। ओपी राजभर ने ट्वीट कर कहा, 'गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में भेंट हुई और पीएम मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया। मैं अमित शाह, प्रधानमंत्री मोदी, सीएम, जेपी नड्डा को धन्यवाद देता हूं।'

राजभर ने कहा, 'भाजपा और सुभासपा आए साथ। सामाजिक न्याय देश की रक्षा- सुरक्षा, सुशासन वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग को  सशक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी।'

ये भी पढ़ें: 

पंजाब: गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 लोग गिरफ्तार, पाकिस्तान से निकला कनेक्शन

हिमाचल प्रदेश: 7 दोस्तों पर कहर बनकर टूटी कुल्लू-मनाली में मची तबाही, 4 की मौत, 3 लापता

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement