नई दिल्ली: महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक उठापटक के बीच पूरे देशभर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। महाराष्ट्र में एनसीपी के अजित पवार अपने 8 विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए। इस पूरे प्रकरण के बाद बिहार और उत्तर प्रदेश में भी ऐसे घटनाक्रम की संभावना जताई जाने लगी। महाराष्ट्र प्रकरण के बाद कहा जाने लगा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल भी NDA में शामिल हो जाएगी।
मेरा स्टैंड क्लियर- जयंत चौधरी
सोमवार को जब एक कार्यक्रम में रालोद के NDA में शामिल होने का सवाल जयंत चौधरी से पूछा गया तब उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया। जयंत चौधरी ने कहा, "आप क्या चाह रहे हो कि मैं अपना नया सूट सिलवाऊं?" उन्होंने कहा कि किसी के कहने से कुछ भी नहीं होने जा रहा है। मेरा स्टैंड क्लियर है। वहीं महाराष्ट्र प्रकरण पर जयंत ने कहा कि राजनीति में यह सब होता रहता है। वहां जो भी हुआ है वह ऐसा नहीं है कि पहली बार हुआ हो और आखिरी बार भी नहीं।
सपा के साथ मिलकर लड़ा था विधानसभा चुनाव
बता दें कि इससे पहले सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का गठबंधन अब टूटने की कगार पर पहुंच चुका है। उन्होंने दावा किया कि जयंत चौधरी उनके संपर्क में हैं और समय आने पर सबको पता चल जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा से भी कई विधायक पाला बदलने को तैयार बैठे हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान सपा, सुभासपा, और रालोद ने एक साथ चुनाव लड़ा था। चुनावों के बाद सुभासपा सबसे पहले इस गठबंधन से अलग हुई थी और अब कहा जा रहा है कि सपा और रालोद का भी गठबंधन जल्द ही टूट जाएगा।
ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी ने बुलाई बड़ी बैठक, मंत्रियों से कहा- 'अपना रिपोर्ट कार्ड साथ लाएं'