नई दिल्ली: अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक माहौल सजने लगा है। पार्टियों ने अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है। बीजेपी के नेतृत्व में सरकार चला रहे NDA ने भी अपनी चूलें कस रहा है तो वहीं विपक्षी एकता की भी बात चल रही है। इसी बाबत बिहार के पटना में आज विपक्षी दलों की एक बैठक चल रही है, जिसमें देश की तमाम विपक्षी पार्टियों के प्रमुख नेता शामिल हुए हैं।
सभी नेता मायावती से करें मुलाकात- राजभर
इस बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। राजभर ने कहा कि बैठक में जो भी तय होता है उसके बाद बसपा, लोकदल और सुभासपा जैसी पार्टियों को साथ लेने की पहल हो। सभी पार्टियों के नेता मिलकर मायावती से मिलें और उन्हें समझाएं अगर वे नहीं मानती हैं तो उन्हें ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना लें।
पटना में एक फोटो सेशन चल रहा- अमित शाह
वहीं विपक्षी दलों की इस बैठक को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और पीएम मोदी को चुनौती देंगे। मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गए तो 2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है।