नई दिल्ली: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'हम दिल्ली और बिहार में चुनाव लड़ेंगे। अगर गठबंधन बन सका तो गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे, नहीं तो अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे।'
ओम प्रकाश राजभर ने और क्या कहा?
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि दिल्ली और बिहार, जहां विधानसभा के चुनाव होने हैं, वहां पार्टी संगठन का काम तेजी से हो रहा है। पार्टी के नेताओं का मानना है कि हम लोग चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन में सीट मिलेगी तो गठबंधन के साथ, नहीं तो अकेले चुनाव लड़ेंगे। लेकिन चुनाव जरूर लड़ेंगे। बिहार में हम लोग 36 जिलों में पूरी तैयारी में हैं।
कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल के जवाब में राजभर ने कहा कि अभी हमने प्रदेश अध्यक्ष और सभी जिलों के अध्यक्षों को बुलाया है। उन लोगों से बातचीत करने के बाद ही हम बता पाएंगे कि कितनी सीटों पर लड़ेंगे।
गठबंधन को लेकर राजभर ने कहा कि हमारी बात हुई है। हमसे कहा गया है कि जब चुनाव की अधिसूचना जारी होगी, तब हम बैठकर बात करेंगे। अगर गठबंधन की बात नहीं बनी तो अकेले चुनाव लड़ेंगे।
AAP पर भी साधा निशाना
राजभर ने आम आदमी पार्टी को लेकर कहा कि उनकी (AAP) सरकार है लेकिन बाद में सरकार बनेगी या नहीं बनेगी ये भी पता नहीं है। उन्हें घोषणाएं नहीं करनी चाहिए, बल्कि जो भी करना है लोगों के लिए, वो कर देना चाहिए। केजरीवाल आप के बड़े नेता हैं और बुद्धि लगाकर दल को चलाने के लिए समय-समय पर बोलते रहते हैं।
गौरतलब है कि ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। दिल्ली और बिहार में चुनाव लड़ने पर वह विपक्ष के लिए चुनौती साबित हो सकते हैं। यूपी में भी उनका अच्छा खासा वोट बैंक है।