Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पूर्व CM नवीन पटनायक की सुरक्षा घटाई गई, मिलेगी इस श्रेणी की सिक्योरिटी

पूर्व CM नवीन पटनायक की सुरक्षा घटाई गई, मिलेगी इस श्रेणी की सिक्योरिटी

ओडिशा के पूर्व CM नवीन पटनायक की सुरक्षा घटाई जी गई है। अब पूर्व सीएम को Z की जगह Y श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था दी जाएगी।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Oct 31, 2024 18:48 IST, Updated : Oct 31, 2024 20:07 IST
ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक।
Image Source : PTI ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक।

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सुरक्षा Z श्रेणी से घटाकर Y श्रेणी कर दी गई है। ओडिशा सरकार की ओर से ये फैसला लिया गया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को नवीन पटनायक की सुरक्षा घटाने के बारे में जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि उच्च स्तरीय समिति द्वारा इस बारे में सिफारिश की गई थी। आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ विस्तार से।

ज्यादातर सुरक्षाकर्मी वापस लिए गए

एक अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा के मुद्दों से संबंधित हाई लेवल कमिटी की ओर से कई गई सिफारिश के बाद बीजू जनता दल के प्रमुख और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री पटनायक की सुरक्षा कैटेगरी Z से घटा कर Y कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, नवीन पटनायक की सुरक्षा में तैनात ज्यादातर सुरक्षाकर्मियों को वापस ले लिया गया है।

अब कितनी सुरक्षा मिलेगी?

अधिकारी ने जानकारी दी है कि पूर्व सीएम नवीन पटनायक की सुरक्षा में अब हवलदार रैंक के दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। अधिकारी ने बताया है कि सरकार की ओर से पूर्व मुख्यमंत्रियों को दो पीएसओ मुहैया कराए जाते हैं। वहीं, अगर जरूरत पड़ती है तो अतिरिक्त सुरक्षा की भी व्यवस्था की जाती है।

भुवनेश्वर के बाहर पुलिस देगी सुरक्षा

ओडिशा सरकार के अधिकारी ने जानकारी दी है जब नवीन पटनायक विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में भुवनेश्वर के बाहर दौरा करेंगे तो ऐसे समय में उन्होंन लोकल पुलिस की ओर से जरूरी सुरक्षा दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, नवीन पटनायक ने पर्सनली उन दो वरिष्ठ पीएसओ को नियुक्त किया है जो हाल ही में सरकारी सेवा से रिटायर हुए हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- चीन के साथ रिश्तों पर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा- 'आम सहमति से शांति चाहता है भारत'

'पटाखों पर बैन में कोई हिंदू-मुस्लिम पहलू नहीं', अरविंद केजरीवाल का बयान

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement