नॉर्थ-ईस्ट: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये अहम जानकारी दी है। चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से होगी। पहले चरण में 102 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा। इसमें 89 सीटों पर मतदान होंगे। तीसरे चरण में 7 मई को 97 सीटों पर वोटिंग होगी। चौथे चरण में 13 मई को 96 सीटों पर वोटिंग होगी। पांचवें चरण में 20 मई को 49 सीटों पर मतदान होगा। छाठवें चरण में 25 मई को 57 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 04 जून को घोषित किए जाएंगे।
नॉर्थ-ईस्ट में कब होंगे चुनाव?
नॉर्थ ईस्ट में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। 19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश की सभी 2 सीटों पर, असम की 5, मणिपुर की सभी 2, मेघालय की सभी 2 और मिजोरम व नगालैंड की सभी 1-1 सीटों पर चुनाव होगा। 26 अप्रैल को दूसरे चरण में असम की 5 और तीसरे चरण में 7 मई को असम की बाकी 4 सीटों पर मतदान होगा। नतीजे 04 जून को घोषित होंगे।
असम चुनाव का शेड्यूल
पहले चरण में 5 सीटें (19 अप्रैल)
1.Kaziranga (काजीरंगा)
2.Sonitpur (सोनित पुर)
3.Lakhimpur (लखीमपुर)
4.Dibrugarh (डिब्रूगढ़)
5.Jorhat (जोरहट)
दूसरा चरण, 26 अप्रैल (5 सीटें)
1.Darrang Udalguri (दर्रांग ऊदलगुरी)
2.Diphu (दीफू)
3.Karimganj (करीमगंज)
4.Silchar (सिलचर)
5.Nagaon (नागांव)
तीसरा चरण, 7 मई (4 सीटें)
1.Kokrajhar (कोकराझार)
2.Dhubri (ढुबरी)
3.Barpeta (बारपेटा)
4.Guwahati (गुवाहाटी)
मणिपुर में दो चरणों में चुनाव
मणिपुर में 2 लोकसभा सीटें इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर हैं। वैसे तो 19 अप्रैल को पहले चरण में इन दोनों ही सीटों पर वोटिंग होगी। मगर आउटर मणिपुर के कुछ क्षेत्रों में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को भी वोटिंग निम्न प्रकार से होगी।
-Outer Manipur (ST) PC falling in assembly segments
- 40 - Jiribam (जिरिबम)
- 42 - Tengnoupal (ST) (टेंगनोपाल)
- 43 - Phungyar (ST) (फुंग्यार)
- 44 - Ukhrul (ST) (उखरुल)
- 45 - Chingai (ST) (चिंगाई)
- 47 - Karong (ST) (करोंग)
- 48 - Mao (ST) (माओ)
- 49 - Tadubi (ST) (तडूबी)
- 52 - Tamei (ST) (तमेई)
- 53 - Tamenglong (ST) (तमेंगलांग)
- 54 - Nungba (ST) (नंगबा)
- 55 - Tipaimukh (ST) (तिपाइमुख)
- 56 - Thanlon (ST) (थानलोन)