Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Highlights: मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में गिरा, PM ने विरोधियों को खूब सुनाया

Highlights: मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में गिरा, PM ने विरोधियों को खूब सुनाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का लोकसभा में जवाब दिया। पीएम मोदी ने सबसे पहले अपनी सरकार पर भरोसा जताने के लिए देश की जनता का आभार व्यक्त किया।

Edited By: Niraj Kumar
Published : Aug 10, 2023 9:39 IST, Updated : Aug 11, 2023 11:02 IST
लोकसभा
Image Source : पीटीआई लोकसभा

नई दिल्ली : केंद्र की मौजूदा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का आज आखिरी दिन था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी चर्चा का जवाब दिया और उसके बाद विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से गिर गया। बता दें कि इससे पहले दो दिन 8 और 9 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हुई। बहस की शुरुआत कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने की थी। कल राहुल गांधी ने मणिपुर के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की थीं। आइए, जानते हैं आज सदन में दिन भर क्या-क्या हुआ:

Latest India News

No confidence motion parliament live update

Auto Refresh
Refresh
  • 7:26 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    विपक्ष का मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में गिरा

    विपक्ष का मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में ध्वनिमत से गिर गया।

  • 7:24 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    '2028 में थोड़ी तैयारी करके आइएगा'

    विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'वे मुद्दे नहीं खोज पा रहे हैं, कोई इनोवेशन नहीं, कोई क्रिएटिविटी नहीं। 2028 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आइएगा। मैं विपक्ष से यह कहना चाहता हूं कि अगली बार थोड़ी तैयारी कर के आइएगा। थोड़ा दिमाग वाला काम कीजिए, राजनीति अपनी जगह है। संसद, ये दल के लिए प्लेटफॉर्म नहीं है, ये देश के लिए सम्मानित सर्वोच्च स्थान है। ऐसे में सांसदों के लिए इसकी गंभीरता समझना जरूरी है। यहां का पल-पल का उपयोग देश के लिए होना चाहिए लेकिन विपक्ष को यह नजर नहीं आ रहा है।'

  • 7:20 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम मोदी ने कहा, नॉर्थ ईस्ट हमारे लिए बहुत खास है

    लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, 'लोहिया ने उस समय कहा था कि कितनी लापरवाही और खतरनाक बात है। 30 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र को कोल्ड स्टोरेज में बंद कर दिया। ये आरोप लोहिया ने नेहरू पर लगाया था। आज मणिपुर की समस्या को ऐसे पेश किया जा रहा है जैसे बीते कुछ दिन में ही ये समस्या हुई है। इस समस्या के लिए इसके लिए वहां के लोग जिम्मेदार नहीं हैं, बल्कि इनकी राजनीति जिम्मेदार है। नॉर्थ ईस्ट हमारे लिए बहुत खास है।'

     

  • 7:18 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    नेहरू ने असम के लोगों को उनके भाग्य पर छोड़ दिया था

    एक सच्चाई मैं बड़े दुख के साथ देश के सामने रख रहा हूं। पहली घटना 5 मार्च 1966 की मिजोरम की है। दूसरी घटना 1962 की है। उस समय वो खौफनाक रेडियो प्रसारण आज भी शूल की तरह नॉर्थ ईस्ट के लोगों को चुभ रहा है। पंडित नेहरू ने देश के ऊपर चाइना का हमला चल रहा था। देश के लोग मदद की अपेक्षा कर रहे थे, उस समय लोग अपने साधनों से लड़ाई लड़ने के लिए तैयार थे। उस समय एकमात्र नेता पंडित नेहरू ने क्या कहा था? उन्होंने असम के लोगों को उनके भाग्य पर छोड़ दिया था। नेहरू की वो बात आज भी असम के लोगों को चुभती है: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 7:09 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'जो लोग बाहर गए हैं, उनसे जरा पूछिए कि कच्चातिवु क्या है?'

    जो लोग बाहर गए हैं, उनसे जरा पूछिए कि कच्चातिवु क्या है? और यह कहां स्थित है? DMK सरकार उनके मुख्यमंत्री मुझे लिखते हैं - मोदी जी कच्चातिवु को वापस लाओ। यह एक द्वीप है लेकिन इसे दूसरे देश को किसने दे दिया। क्या ये मां भारती का हिस्सा नहीं था? ये इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हुआ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 7:00 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'ये वो लोग हैं जिन्होंने मां भारती के तीन-तीन टुकड़े कर दिए'

    पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'मणिपुर को लेकर जो सदन में कहा गया उससे लोगों को बड़ी ठेस पहुंची हैं। सत्ता के बिना लोगों का ऐसा हाल हो जाता है? सत्ता के बिना लोग जी नहीं पाते हैं? पता नहीं क्यों कुछ लोगों को भारत माता की हत्या होती नजर आ रही है। ये वे लोग हैं जो कभी संविधान की हत्या की बात करते हैं। मैं हैरान हूं कि ये बोलने वाले कौन लोग हैं। विभाजन की विभिषिका, पीड़ादायक दिवस आज भी हमारे सामने उस दर्द को लेकर आता है। ये वो लोग हैं जिन्होंने मां भारती के तीन-तीन टुकड़े कर दिए। जब मां भारती की जंजीरों को तोड़ना था तब इन लोगों ने भुजाएं काट दी।'

  • 6:55 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'मणिपुर में भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा'

    पीएम मोदी ने मणिपुर पर बोलते हुए कहा, 'मणिपुर की स्थिति पर गृहमंत्री ने विस्तार से, धैर्य से अपनी बात रखी। उन्होंने सारे विषय को विस्तार से समझाया। सरकार और देश की चिंता को सामने रखा। उसमें देश की जनता को जागरूक करने का प्रयास था, उसमें जनसामान्य को शिक्षित करने का प्रयास था। मणिपुर में अदालत का फैसला आया, अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ। महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए और यह अपराध अक्षम है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही है। जिस तरह से प्रयास चल रहे हैं, करीबी भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा। मैं मणिपुर के लोगों, माता, भाइयों, बहनों से कहना चाहुंगा कि देश आपके साथ है। यह सदन आपके साथ है। हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे। मणिपुर विकास की राह पर आगे बढ़ेगा।'

  • 6:51 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'वर्षों से एक ही फेल हो चुके प्रोजेक्ट को बार-बार लॉन्च करते हैं'

    पीएम मोदी ने कहा, 'मैं कांग्रेस की मुसीबत समझता हूं कि वर्षों से एक ही फेल हो चुके प्रोजेक्ट को बार-बार लॉन्च करते हैं, और हर बार लॉन्चिंग फेल हो जाती है। अब उसका नतीजा ये हुआ है कि मतदाताओं के प्रति उनकी नफरत भी 7वें आसमान पर पहुंच गई है। लेकिन PR वाले प्रचार क्या करते हैं मोहब्बत की दुकान का प्रचार करते हैं। देश की जनता भी कह रही है ये है लूट की दुकान, झूठ का बाजार। इसमें नफरत है, घोटाले हैं, तुष्टीकरण है, मन काले हैं। परिवारवाद के आग के दशकों से देश हवाले है। और तुम्हारी दुकान ने इमरजेंसी बेची है, बंटवारा बेचा है, सिखों पर अत्याचार बेचा है, इतिहास बेचा है, पुरी के सच के प्रमाण बेचा है।'

  • 6:42 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम के भाषण के बीच विपक्ष ने किया वॉकआउट

    प्रधानमंत्री के भाषण के बीच में ही राहुल गांधी समेत पूरे विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग अपशब्द बोलकर भाग जाने वाले लोग हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जिनका लोकतंत्र में भरोसा नहीं होता वो सुनाने के लिए तो तैयार रहते हैं लेकिन सुनने के लिए भरोसा नहीं होता है।

  • 6:41 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'कल यहां दिल से बात करने की बात भी कही गई थी'

    कल यहां दिल से बात करने की बात भी कही गई थी। उनके दिमाग के हाल को तो एक लंबे समय से जानता हूं। अब उनके दिल का भी पता चल गया: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 6:38 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    देश की जनता आपको सोने नहीं देगी, 2024 में भी सोने नहीं देगी: लोकसभा में पीएम मोदी

    बहुत बार कुछ बुरा बोलने के इरादे से जब कोशिश होती है तो कुछ न कुछ सच भी निकल जाता है। लंका हनुमान ने नहीं जलाई, उनके घमंड ने जलाई और यह बिल्कुल सच है। जनता जर्नादन भी भगवान राम के ही रूप हैं, इसलिए 400 से 40 हो गए। सच्चाई तो यह है कि देश की जनता ने दो-दो बार 30 साल के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी है लेकिन गरीब का बेटा यहां कैसे पहुंचा, यहां कैसे बैठ गया, ये चुभन अभी भी आपको परेशान करती है, आपको सोने नहीं देती है, देश की जनता भी आपको सोने नहीं देगी, 2024 में भी सोने नहीं देगी: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 6:35 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'कांग्रेस को परिवारवाद पसंद है, दरबारवाद पसंद है'

    कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'ये घमंडिया गठबंधन देश में परिवारवाद की राजनीति का सबसे बड़ा प्रतिबिंब है। हमारे संविधान निर्माताओं ने परिवारवादी राजनीति का विरोध किया था, लेकिन कांग्रेस को परिवारवाद पसंद है, दरबारवाद पसंद है। जो परिवार से बाहर है उनके लिए भी यही है कि जबतक इस महफिल में दरबारी नहीं बनोगे तो आपका भी कोई भविष्य नहीं है। इस दरबार सिस्टम ने कई विकेट लिए हैं। कितनों का हक मारा है इन्होंने। बाबा साहेब आंबेडकर को कांग्रेस ने जी-जान लगाकर दो बार हराया। कांग्रेस के लोग आंबेडकर के कपड़ों पर भी तंज कसते थे। बाबू जगजीवन राम, चरण सिंह, चंद्रशेखर, कितने नाम लें। जो दरबारी नहीं थे, जो दरबारवाद से जुड़े नहीं थे उनकी तस्वीर भी ये संसद में नहीं लगाते थे।'

  • 6:33 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    इस गठबंधन में सबको प्रधानमंत्री बनना है: लोकसभा में पीएम मोदी

    विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'इस गठबंधन में सबको प्रधानमंत्री बनना है। 1991 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में इन्हीं वाम दल ने अधीर बाबू के साथ क्या व्यवहार किया था, वह आज भी इतिहास में दर्ज है। पिछले साल केरल के वायनाड में जिन लोगों ने कांग्रेस के कार्यालय में तोड़फोड़ की, ये लोग उनके साथ दोस्ती करके बैठे हैं। बाहर से अपना लेवल तो बदल सकते हैं लेकिन पुराने पापों का क्या होगा? यही पाप आपको लेकर डूबेंगे। आप ये पाप नहीं छिपा सकोगे।'

  • 6:25 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कांग्रेस की पहचान से जुड़ी कोई चीज उनकी अपनी नहीं है: पीएम मोदी

    कांग्रेस की पहचान से जुड़ी कोई चीज उनकी अपनी नहीं है। चुनाव चिह्न से लेकर सब कुछ जो कांग्रेस अपना होने का दावा करती है, वह किसी और से लिया हुआ है। अपनी कमियों को ढंकने के लिए चुनाव चिह्न और विचारों को भी चुरा लिया। बदलावों में पार्टी का घमंड ही दिखता है। ये भी दिखता है कि 2014 से वो किस तरह से डिनायल के मूड में हैं। पार्टी के संस्थापक ए. ओ. ह्यूम एक विदेशी थे। 1920 में भारत के स्वतंत्रता संग्राम को एक नई ऊर्जा मिली और देश ने उस ध्वज को अपना लिया। कांग्रेस ने उस ध्वज की ताकत देखते हुए उसे भी अपना लिया। वोटरों को भरमाने के लिए गांधी नाम भी चुरा लिया: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 6:23 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'खुद को जिंदा रखने के लिए इनको NDA का ही सहारा लेना पड़ा है'

    इनकी मुसीबत ये है कि खुद को जिंदा रखने के लिए इनको NDA का ही सहारा लेना पड़ा है। आपने NDA भी चुरा लिया और 'INDIA' के भी टुकड़े कर दिए I.N.D.I.A. करके। जरा डीएमके और कांग्रेस के लोग सुन लें। यूपीए को लगता है कि देश के नाम का इस्तेमाल करके अपनी विश्वसनीयता बढ़ाई जा सकती है, लेकिन कांग्रेस के सहोयगी दल के तमिलनाडु सरकार में एक मंत्री ने दो दिन पहले ही कहा है इंडिया उनके लिए कोई मायने नहीं रखता है। उनके मुताबिक तमिलनाडु तो भारत में है ही नहीं। आज मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि तमिलनाडु वो प्रदेश है, जहां हमेशा देशभक्ति की धाराएं निकली हैं। जिस राज्य ने हमें राजा जी दिए, कमाराज दिए, एनजीआर, कलाम दिए। आज तमिलनाडु से ये स्वर सुनाई दे रहे हैं।'

  • 6:20 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'ये लोग लाल और हरी मिर्च में अंतर नहीं समझ पाए'

    आप (विपक्ष) जिसके पीछे चल रहे हैं उनको इस देश की ज़ुबान, इस देश के संस्कार की समझ नहीं है। पीढ़ी दर पीढ़ी ये लोग लाल और हरी मिर्च में अंतर नहीं समझ पाए। आपमें से कई साथियों को जानता हूं, आप लोग तो भारत के मिजाज को पहचानने वाले लोग हैं। भेष बदलकर धोखा देने वाले की हकीकत सामने आ ही जाती है। जिन्हें सिर्फ नाम का सहारा है। इन्हीं लोगों के लिए कहा गया है 'दूर युद्ध से भागते नाम रखा रणवीर, भाग्यचंद की आजतक सोई है तकदीर': लोकसभा में पीएम मोदी

  • 6:11 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आपने बेंगलुरु में डेढ़ दशक पुराने UPA की अंतिम क्रिया की: पीएम मोदी

    कुछ दिन पहले आपने बेंगलुरु में मिलकर करीब डेढ़ दशक पुराने यूपीए की अंतिम क्रिया की है। लोकतांत्रिक व्यवहार के तहत मुझे तभी सहानुभूति व्यक्त करनी चाहिए थी, लेकिन देरी में मेरा कसूर नहीं है। क्योंकि आप खुद ही एक ओर यूपीए का क्रियाकर्म कर रहे थे और दूसरी ओर जश्न भी मना रहे थे। जश्न भी किस बात का? खंडहर पर नया प्लास्टर लगाने का। दशकों पुरानी खटारा गाड़ी को EV दिखाने के लिए कितना बड़ा मजमा लगाया था: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 6:08 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कांग्रेस पर पीएम मोदी ने बोला करारा हमला

    देश के कई हिस्सों में कांग्रेस को जीत दर्ज करने में अनेक दशक लग गए हैं। तमिलनाडु में कांग्रेस की आखिरी बार 1962 में जीत हुई थी। 61 साल से तमिलनाडु के लोग कह रहे हैं कांग्रेस नो कॉन्फिडेंस, पश्चिम बंगाल में आखिरी बार 1972 में जीत मिली थी। यूपी, बिहार और गुजरात कांग्रेस आखिरी बार 1985 में जीती थी। पिछले 38 साल वहां के लोगों ने कांग्रेस को कहा है नो कॉन्फिडेंस। त्रिपुरा में आखिरी बार 1988 में जीत मिली थी: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 6:06 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'कांग्रेस अपने घमंड में इतनी चूर हो गई है कि उसे ज़मीन नहीं दिखाई दे रही'

    पीएम मोदी ने कहा, 'देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना की वैक्सीन बनाई लेकिन इनका भारत के वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। इसीलिए भारत के लोगों का कांग्रेस के प्रति नो कॉन्फिडेंस का भाव बहुत गहरा है। इनको भारत के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं है। इनको भारत के लोगों पर विश्वास नहीं है। लेकिन इस सदन को बताना चाहता हूं कि इस देश का भी, भारत के लोगों का कांग्रेस के प्रति अविश्वास का भाव बहुत गहरा है। कांग्रेस अपने घमंड में इतनी चूर हो गई है कि उसे ज़मीन नहीं दिखाई दे रही है।'

  • 6:00 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'कांग्रेस के पास न नीति है, न नीयत है, न वैश्विक अर्थव्यवस्था की समझ है'

    पीएम मोदी ने कहा, 'जब हम यह दावा करते हैं कि हम अपनी तीसरी अवधि में देश को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाएंगे तो एक ज़िम्मेदार विपक्ष का काम क्या होता? वह सवाल पूछता कि 'निर्मला जी, मोदी जी आप यह कैसे करेंगे?' यह भी मुझे सिखाना पड़ रहा है। यह लोग चुनाव में जनता के बीच कहते कि हम पहले नंबर पर लाएंगे। हमारे विपक्ष की यह त्रासदी है। यह लोग अनुभवहीनता की बातें करते हैं। यह कहते हैं कि यह सब वैसी ही होने वाला है। अगर सबकुछ अपने आप ही होने वाला है, इसका मतलब है कि कांग्रेस के पास न नीति है, न नीयत है, न वैश्विक अर्थव्यवस्था की समझ है। देश का विश्वास मैं शब्दों में भी प्रकट करना चाहता हूं। देश का ये विश्वास है कि जब 2028 में आप जब अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे तो ये देश पहले तीन में होगा। ये देश का विश्वास है।'

  • 5:58 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    '...लेकिन आज LIC लगातार मजबूत हो रही है'

    विपक्ष के 'सीक्रेट वरदान' के तीसरे उदाहरण के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलआईसी की बात की। उन्होंने कहा, 'LIC के लिए क्या-क्या कहा गया था गरीबों के पैसे डूब रहे हैं। जितनी उतनी कल्पनाशक्ति थी, जितने उनके दरबारियों ने कागज पकड़ा दिया था, उतना बोल रहे थे। लेकिन आज LIC लगातार मजबूत हो रही है।'

  • 5:56 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'HAL को लेकर इन्होंने बहुत भली-बुरी बातें कही थीं'

    प्रधानमंत्री ने विपक्ष के 'सीक्रेट वरदान' को लेकर दूसरा उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे डिफेंस के हेलिकॉप्टर बनाने वाली सरकारी कंपनी HAL को लेकर इन्होंने बहुत भली-बुरी बातें कही थीं। उन्होंने कहा, 'क्या कुछ नहीं कहा गया था HAL को लेकर। इसका दुनिया पर असर पड़ता। भारत की डिफेंस इंडस्ट्री खत्म हो चुकी है। जैसे आजकल खेतों में जाकर वीडियो शूट होता है। वैसा ही उस समय HAL फैक्ट्री के दरवाजे पर मजदूरों की सभा कराकर वीडियो शूट कराया गया था। आज HAL सफलता की नई बुलंदियों को छू रहा है। HAL ने अबतक का सबसे ज्यादा राजस्व हासिल किया है। आज HAL देश की आन बान और शान बनकर उभरा है।'

  • 5:54 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सरकारी बैंकों का नेट प्रॉफिट दोगुने से ज्यादा हो गया: पीएम मोदी

    मैं 3 उदाहरण देकर इस सीक्रेट वरदान को सिद्ध कर सकता हूं। इन लोगों ने बैंकिंग सेक्टर के लिए कहा था कि देश बर्बाद हो जाएगा, न जाने क्या-क्या कहा था। बड़े-बड़े विद्वानों को विदेशों से ले आते थे, ताकि इनकी बात कोई न माने तो उनकी मान ले। जब इन्होंने बैंकों का बुरा चाहा तो हुआ क्या? हमारे सरकारी बैंकों का नेट प्रॉफिट दोगुने से ज्यादा हो गया। एनपीए की बाधा लगा गए थे उसको भी हम पार कर गए हैं: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 5:51 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'विपक्ष के लोगों को एक रहस्यमयी वरदान मिला हुआ है'

    विपक्ष के लोगों को एक रहस्यमयी वरदान मिला हुआ है कि जिसका भी ये लोग बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा। ऐसा ही एक उदाहरण आपके सामने खड़ा है। 20 साल हो गए क्या कुछ नहीं हुआ पर भला ही होता चला गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 5:46 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'हमने दुनिया में भारत की बिगड़ी हुई साख को संभाला है'

    हमने दुनिया में भारत की बिगड़ी हुई साख को संभाला है और उसे फिर एक बार नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं, अभी भी कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं दुनिया में हमारी साख को दाग लग जाए लेकिन दुनिया अब देश को जान चुकी, भारत के योगदान पर विश्व का भरोसा बढ़ता चला जा रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 5:45 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    विपक्ष के 'काले ड्रेस' पर पीएम मोदी ने ली चुटकी

    पीएम मोदी ने विपक्ष की चुटकी लेते हुए कहा, 'भारत की उपलब्धियों पर कांग्रेस समेत कुछ दलों को ऐतराज है। जो सच्चाई दुनिया को दूर से दिखती है वह इनको नहीं दिख पाती है। अविश्वास और घमंड इनकी रगों में रच-बस गया है। वे जनता के विश्वास को कभी देख नहीं पाते हैं। ये जो शुतुरमुर्ग एप्रोच है इसके लिए देश क्या कर सकता है? पुराने लोग कहते हैं कि जब शुभ होता है, कुछ मंगल होता है तो काला टीका लगा देते हैं। आज जब देश का मंगल हो रहा है तो आपको धन्यवाद करता हूं कि काले ड्रेस में आकर आपने इस मंगल को सुरक्षित करने काम किया है। इसके लिए धन्यवाद करता हूं।'

  • 5:41 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आज देश में गरीबी तेजी से घट रही है: लोकसभा में PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज देश में गरीबी तेजी से घट रही है। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 5 साल में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। आईएमएफ अपने वर्किंग पेपर में लिखा है कि भारत ने अति गरीबी को करीब-करीब खत्म कर दिया है। IMF ने हमारी डीबीटी और सोशल स्कीम को कहा है कि ये लॉजिस्टकल मार्वेल है। WHO ने कहा है कि जल जीवन मिशन के जरिए भारत में 4 लाख लोगों की जान बच रही है। ये 4 लाख कौन हैं। मेरे गरीब, पीड़ित, शोषित, वंचित परिवारों के स्वजन हैं।'

  • 5:38 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'हमने भारत के युवाओं को घोटालों से रहित सरकार दी है'

    पीएम मोदी ने कहा, 'इस काल खंड में हम सबका बहुत बड़ा दायित्व है। बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसे समय में हम सबका एक ही फोकस होना चाहिए। देश के लोगों के सपनों को पूरा करने का संकल्प। यही समय की मांग है। हमने भारत के युवाओं को घोटालों से रहित सरकार दी है। मने देश के युवाओं को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, आकांक्षाएं और अवसर दिए हैं। हमने भारत के युवाओं को खुले आसमान में उड़ने के लिए हौसला दिया है। हमने दुनिया में भारत की बिगड़ी हुई साख को भी संभाला है। उसे एक बार फिर नई ऊंचाई पर ले गए हैं। अभी कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं कि हमारी साख को दुनिया में दाग लग जाए।'

  • 5:31 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'आपने देश को निराशा के अलावा और कुछ नहीं दिया'

    मैंने 2018 में कहा था कि 2023 में फिर से आना। लेकिन फिर भी आपने (विपक्ष) मेहनत नहीं की... आपने (विपक्ष) देश को निराशा के अलावा और कुछ नहीं दिया। मैं विपक्ष के रवैये पर कहूंगा, 'जिनके बही-खाते बिगड़े हुए हैं, वे भी हमसे हमारा हिसाब लिए फिरते हैं। 1999 में वाजपेयी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया। शरद पवार साहब उस समय विपक्ष का नेतृत्व कर रहे थे, उन्होंने डिबेट का नेतृत्व किया। 2003 में अटल जी की सरकार के समय सोनिया जी विपक्ष की नेता थीं, उन्होंने विस्तार से अविश्वास प्रस्ताव रखा। 2018 में खड़गे जी विपक्ष के नेता थे, उन्होंने विषय को आगे बढ़ाया। लेकिन इस बार अधीर बाबू का क्या हाल हो गया। उनकी पार्टी ने उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया। ये तो कल अमित भाई ने कहा और आपकी उदारता रही कि उनका समय समाप्त होने के बाद भी आपने उनको आज मौका दिया, लेकिन गुड़ का गोबर करने में ये माहिर हैं: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 5:25 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर नो बॉल फेंक रहा है: पीएम मोदी

    आप जुटे तो अविश्वास प्रस्ताव पर जुटे और अपने कट्टर भ्रष्ट साथी की शर्त पर मजबूर होकर जुटे। इस अविश्वास प्रस्ताव पर भी आपने कैसी चर्चा की! आपके दरबारी भी बहुत दुखी हैं। ये हाल है आपका। फील्डिंग विपक्ष ने की लेकिन चौके-छक्के सत्ता पक्ष की तरफ से लगे। विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर नो बॉल फेंक रहा है, इधर से सेंचुरी लग रही है: लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी

  • 5:23 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आपको सत्ता की भूख सवार है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    कई ऐसे बिल थे जो गांव, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी के लिए थे, उनके कल्याण, भविष्य के साथ जुड़े हुए थे। लेकिन उनको (विपक्ष) इसकी चिंता नहीं है... विपक्ष के आचरण, व्यवहार से सिद्ध हुआ है कि उनके लिए देश से अधिक दल है, देश से बड़ा दल है, देश से पहले प्राथमिकता दल की है। आपको गरीब की भूख की चिंता नहीं है बल्कि सत्ता की भूख आपके दिमाग में सवार है। आपको अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 5:19 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम मोदी ने विपक्ष की ली चुटकी

    मैं देख रहा हूं कि आपने तय कर लिया है कि एनडीए और बीजेपी 2024 के चुनाव में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर भव्य विजय के साथ जनता के आशीर्वाद से वापस आएगी। अच्छा होता विपक्ष मॉनसून सत्र की शुरुआत से ही चर्चा में भाग लेता। इस अविश्वास प्रस्ताव में कुछ ऐसी विचित्र चीजें नजर आईं, जो पहले न कभी देखी हैं न सुनी हैं और न ही जिसकी कल्पना की है। सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता का बोलने वालों की सूची में नाम ही नहीं था: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 5:18 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'मैं इसे भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि...'

    देश की जनता ने जो बार-बार हमारी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है, उसका आभार व्यक्त करता हूं। कहते हैं कि भगवान बहुत दयालु है। वो किसी न किसी के माध्यम के अपनी इच्छा की पूर्ति करता है। किसी ने किसी को माध्यम बनाता है। मैं इसे भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि ईश्वर ने विपक्ष को सुझाया और वो प्रस्ताव लेकर आए। 2018 में भी ये ईश्वर का ही आदेश था, जब विपक्ष के साथी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे: लोकसभा में पीएम मोदी

  • 5:17 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने 2018 में भी कहा था कि जो अविश्वास प्रस्ताव तब लाया गया था वह हमारा नहीं बल्कि विपक्ष का फ्लोर टेस्ट था। उन्होंने कहा कि उस समय विपक्ष उतने वोट भी नहीं जुटा पाया था जितने इनके पास थे। PM मोदी ने कहा कि बाद में देश की जनता ने NDA और बीजेपी को पहले से ज्यादा सीटें जिताईं। उन्होंने कहा कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है।

  • 5:10 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'देश की जनता का आभार व्यक्त करने आया हूं'

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जनता ने बार-बार मेरी सरकार पर भरोसा जताया है, और मैं देश कोटि-कोटि नागरिकों का आभार व्यक्त करने यहां आया हूं।

  • 5:09 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद पहुंचे, फिर चले गए

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद पहुंचे, जहां अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। हालांकि वह थोड़ी ही देर के बाद वहां से चले भी गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे।

  • 5:07 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं।

  • 4:28 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'राहुल, सोनिया पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए'

    मैं 2008 बीजिंग ओलंपिक(चीन में) में था। हमें पता चला कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी हमसे मिलने आ रहे हैं। वे हमसे मिलने नहीं आये, वे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से मिले। उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए: बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़

  • 4:00 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सदन में पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर देंगे जवाब

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देने के लिए लोकसभा में पहुंच चुके हैं। वह थोड़ी देर में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे।

  • 3:40 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    '...तब मौन क्यों थे विपक्ष के लोग'

    विपक्ष पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा, 'सत्ता के लालच में कुनबे की तरह एकसाथ आ रहे हैं। मणिपुर की घटना का इस्तेमाल राजनीति के लिए नहीं होना चाहिए। 1964 के बंगाल के दंगे के समय ये मौन क्यों थे? 1984 के सिख दंगों के समय जब 4 हजार सिखों को जिंदा जलाया गया था तब ये मौन थे। मेरठ के 1978 के दंगों के समय मौन क्यों थे। 1990 से 30 साल जो कश्मीर में 40 हजार लोगों की मौत हुई और कश्मीर जल रहा था तब ये मौन क्यों थे?'

  • 3:37 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सिंधिया ने नाम लिए बिना राहुल गांधी पर साधा निशाना

    ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नाम लिए बिना राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मणिपुर के सांसद ने 1993 में बयान दिया था राज्य सरकार बेबस हो गई है। इसके पास पैसे नहीं हैं। राज्य सरकार के पास सुरक्षाबलों के लिए हथियार खरीदने के भी पैसे नहीं थे। जिससे वो उग्रवाद से लड़ पाए। कृपया सोचिए। मणिपुर भारत का हिस्सा है। ये पूरे देश पर असर डालेगा। शायद कांग्रेस के नेता को इन शब्दों को सुनना चाहिए था, कल यहां भाषण देने से पहले।'

  • 3:20 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सिंधिया की स्पीच के बीच विपक्ष का वॉकआउट

    ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाषण के बीच विपक्ष के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया।

  • 3:03 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अधीर रंजन के बयान पर सदन में हंगामा

    अधीर रंजन चौधरी ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें लगता था कि नीरव मोदी इस देश से भाग गया है लेकिन अब हमें लगा कि नहीं नीरव मोदी कहीं नहीं गया है। वह नरेंद्र मोदी के रूप में यहीं बैठा हुआ है और नरेंद्र मोदी नीरव मोदी का रूप लेकर देश से बाहर चले गए हैं। 

  • 2:51 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम को खींच कर सदन में ले आए- अधीर रंजन

    पीएम मोदी के सदन में आने के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये हमारे अविश्वास प्रस्ताव की ताकत है कि हम प्रधानमंत्री को खींचकर सदन में ले आए। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि बहुमत आपके पक्ष में है। लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी थी कि हमें यह प्रस्ताव लेकर आना पड़ा।

  • 2:50 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी लोकसभा में पहुंचे, सदन में मोदी..मोदी के लगे नारे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में पहुंच चुके हैं। पीएम के सदन में आते ही सदन में मोदी... मोदी के नारे गूंजने लगे। फिलहाल कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी बोल रहे हैं। 

  • 2:32 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी हमारी बात नहीं सुनेंगे-महुआ मोइत्रा

    टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा-  हम यहां अपने 'तुम अभी चुप रहो' गणतंत्र में सवाल पूछने आए हैं, जहां प्रधानमंत्री एक राज्यपाल से कहते हैं 'चुप रहो'। इस सदन में निर्वाचित सांसद के रूप में हमसे नियमित रूप से कहा जाता है 'चुप रहो'। यह प्रस्ताव मणिपुर में इस मौन संहिता को तोड़ने के लिए है। पीएम मोदी हमारी बात नहीं सुनेंगे, आखिरी दिन आकर भाषण देंगे। मुझे नहीं पता कि इससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण क्या है, हमारे प्रधानमंत्री ने संसद में आने से इनकार कर दिया या उन्होंने मणिपुर जाने से इनकार कर दिया।

  • 2:30 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    देश बड़ा है या हिंदुत्व गोलवलकर की विचारधारा बड़ी है-ओवैसी

    कल हमारे गृह मंत्री ने कहा- 'भारत छोड़ो'। अगर इन्हें पता चल जाए कि 'भारत छोड़ो' का नारा एक मुसलमान ने दिया था तो वे(अमित शाह) वो भी नहीं बोलेंगे...आप(केंद्र सरकार) जो राजनीति कर रहे हैं, उससे नुकसान देश को होगा। मैं PM से पूछना चाहता हूं कि क्या देश बड़ा है या हिंदुत्व गोलवलकर की विचारधारा बड़ी है?

  • 1:40 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ओवैसी ने नूंह, मणिपुर, चीन का मुद्दा उठाया

    एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान लोकसभा में नूंह, मणिपुर और चीन का मुद्दा उठाते हुए मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि नूंह में निर्दोषों के घरों पर बुलडोजर चलाए गए। मणिपुर में महिलाओं की अस्मत लूटी गई। देश में नफरत का माहौल है। उधर चीन हमारी सीमा पर बैठा हुआ है।

  • 1:23 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अधीर रंजन चौधरी के भाषण के दौरान सदन में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी

    बीजेपी का कहना है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी का भाषण सुनने के लिए प्रधानमंत्री सदन में मौजूद रहेंगे। यह पीएम मोदी का विपक्ष के नेता जैसे पद के प्रति सम्मान है। (रिपोर्ट-देवेंद्र पराशर)

  • 1:09 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से किया वॉकआउट

    लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया । निर्मला सीतारमण के वक्तव्य के दौरान कांग्रेस, NCP और डीएमके सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया।

  • 12:48 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पहले लोग कहते थे बनेगा, मिलेगा.. अब कहते हैं बन गया.. मिल गया-सीतारमण

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा पहले लोग कहते थे...'बनेगा....मिलेगा'  लेकिन अब इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं होता है। आजकल लोग कहते हैं बन गया..., मिल गया, आ गया'। यूपीए के दौरान लोग कहते थे 'बिजली आएगी', अब लोग कहते हैं 'बिजली आ गई'। यूपीए के दरान कहते थे 'गैस कनेक्शन मिलेगा', अब कहते हैं 'गैस कनेक्शन मिल गया'...पहले कहते थे एयरपोर्ट 'बनेगा', अब कहते हैं एयरपोर्ट 'बन गया'।

  • 12:40 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बैंकों में फैलाया आपका रायता हम साफ कर रहे हैं-सीतारमण

    निर्माला सीतारमण ने बैंकों के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि आपने (कांग्रेस और विपक्ष) जो बैंकों में रायता फैलाया था, हम उसे साफ कर रहे हैं। सरकारी बैंकों को मुनाफा 1.9 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है।

  • 12:20 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में तेजी से बढ़ी-निर्मला सीतारमण

    अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए वित्त मंत्री निर्माल सीतारमण ने कहा- पीएम मोदी ने 'सबका साथ, सबका विश्वास' नारे को लेकर काम किया। आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में तेजी से बढ़ी। 2013 में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांच सबसे नाजुक अर्थव्यवस्था में एक थी। 2013 में मॉर्गन स्टेनली ने भारत को दुनिया की पांच नाजुक अर्थव्यवस्थाओं की सूची में शामिल किया था। भारत को नाजुक अर्थव्यवस्था घोषित कर दिया गया। आज उसी मॉर्गन स्टैनली ने भारत को अपग्रेड कर ऊंची रेटिंग दी है। केवल 9 वर्षों में, हमारी सरकार की नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था ऊपर उठी और कोविड के बावजूद आर्थिक विकास हुआ। आज हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं।

  • 12:15 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    PM मोदी शाम 4 बजे लोकसभा में बोलेंगे, ट्वीट कर दी जानकारी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे। यह जानकारी पीएमओ ने ट्वीट करके दी है।

  • 11:40 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    असंसदीय शब्दों को हटाने की पुरानी प्रथा रही है-प्रह्लाद जोशी

    कल लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण के कुछ हिस्से को हटाए जाने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अगर कुछ भी असंसदीय कहा जाता है तो उसे हटा दिया जाता है और यह एक पुरानी प्रथा रही है। ये कोई नई बात नहीं है।

  • 11:39 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    'भारत माता की हत्या' शब्द का इस्तेमाल संसद में नहीं किया जाना चाहिए-अर्जुन मेघवाल

    अधीर रंजन चौधरी को सरकार पर उंगली उठाने से पहले संसदीय कार्यप्रणाली में स्पीकर और संसद टीवी की भूमिका समझनी चाहिए। राहुल गांधी कल अपने भाषण के दौरान कभी परेशान नहीं हुए, लेकिन 'भारत माता की हत्या' शब्द ऐसा नहीं है जिसका इस्तेमाल संसद में किया जाना चाहिए।

  • 11:25 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

    लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही आज जमकर हंगामा शुरू हो गया जिसके चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

  • 11:20 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी के बोलने का बेसब्री से इंतजार-मनोज झा

    हम संसद में PM मोदी के बोलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह अविश्वास प्रस्ताव आंकड़ों के लिए नहीं लाया गया, हम जानते हैं कि आंकड़ें आपके (केंद्र) पास हैं। हमारे पास छोटे आंकड़ें हैं लेकिन इस उपकरण के माध्यम से, हम आपसे कुछ सुन सकते हैं, मणिपुर कुछ सुन सकता है। मैं बस यही आशा करता हूं कि आज वे अतीतजीवी न हो जाएं और कल अमित शाह के भाषण की तरह नेहरू से शुरुआत न करें।

  • 11:20 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मुझे नहीं लगता कि राहुल गांधी ने असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया-अधीर रंजन

    सदन में यदि कोई शब्द असंसदीय है तो उसे हटाने का प्रावधान है। मुझे नहीं लगता कि राहुल गांधी ने कोई असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत माता को अपमानित किया जा रहा है। मैंने इस मुद्दे को लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष उठाया है और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वह इसपर विचार करेंगे। 

  • 11:02 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने राजनाथ, प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल के साथ बैठक की

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में सरकार की रणनीति पर चर्चा के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अर्जुन राम मेघवाल के साथ बैठक की।

  • 9:49 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कब होगी भारत की नारियों की सुरक्षा की गारंटी-प्रमोद तिवारी

    2 घंटे के भाषण में वे (अमित शाह) उन सवालों का जवाब नहीं दे सके जो सवाल आज जनता के मन में हैं। कब होगी भारत की नारियों की सुरक्षा की गारंटी?

  • 9:48 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    I.N.D.I.A को लॉन्च करने के लिए मणिपुर मुद्दे का उपयोग-आरपी सिंह, बीजेपी

    विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव क्यों लाया है इसका कारण समझ नहीं आया। लेकिन उनके द्वारा उठाए गए सभी सवालों का जवाब PM मोदी देंगे। वे I.N.D.I.A को लॉन्च करने के लिए मणिपुर मुद्दे का उपयोग कर रहे हैं। वीडियो (मणिपुर घटना) संसद सत्र से एक दिन पहले जारी किया गया था और निश्चित रूप से इसके जारी होने के समय में कुछ राजनीति शामिल है।

  • 9:47 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मणिपुर की घटना पर राजनीति करना शर्मनाक-शाह

    अमित शाह ने  कहा कि मणिपुर की घटना शर्मनाक है, लेकिन उस पर राजनीति करना उससे भी ज्यादा शर्मनाक है, सरकार की मंशा वहां जनसांख्यिकी में बदलाव करने की कतई नहीं है, ऐसे में सभी पक्षों को मिलकर उस राज्य में शांति बहाली की अपील करनी चाहिए।

  • 9:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने पल-पल की खबर ली-शाह

    कल शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने मणिपुर के हालात की पल पल की खबर ली है। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा है।

  • 9:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मणिपुर के मुद्दे पर विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

    मणिपुर पर पीएम के बयान की मांग को लेकर ही विपक्ष की ओर से अविश्नास प्रस्ताव लाया गया है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भी चर्चा की शुरुआत करते हुए मणिपुर का मुद्दा जोर-शोर से उठाया वहीं कल राहुल गांधी ने भी मणिपुर में हिंसा को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement