Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ‘‘इस जन्म में माफी नहीं मांगूंगा, अगले जन्म का पता नहीं’’, राणा सांगा को 'गद्दार' कहने वाले सपा सांसद ने अब ऐसा क्यों कहा?

‘‘इस जन्म में माफी नहीं मांगूंगा, अगले जन्म का पता नहीं’’, राणा सांगा को 'गद्दार' कहने वाले सपा सांसद ने अब ऐसा क्यों कहा?

राणा सांगा पर दिए विवादित बयान को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है। इस बीच सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने अपने बयान पर कहा कि वह इसके लिए माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि इतिहास को नकारा नहीं जा सकता।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 27, 2025 16:22 IST, Updated : Mar 27, 2025 16:22 IST
ramji lal suman
Image Source : FILE PHOTO सपा सांसद रामजी लाल सुमन।

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन ने गुरुवार को कहा कि वह राणा सांगा पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि इतिहास को नकारा नहीं जा सकता। सुमन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके घर पर उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने के इरादे से हमला किया गया। सपा नेता ने कहा कि उन्होंने इस घटना के बारे में राज्यसभा के सभापति को भी सूचित कर दिया है।

सपा सांसद का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि राणा सांगा एक ‘गद्दार’ था, जिसने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को बुलाया था। राणा सांगा या संग्राम सिंह प्रथम 1508 से 1528 तक मेवाड़ के शासक थे। सांसद ने गुरुवार को कहा, ‘‘मैं इस जन्म में माफी नहीं मांगूंगा, मुझे अगले जन्म का पता नहीं है।’’ सुमन ने यह टिप्पणी उनके आगरा स्थित घर पर करणी सेना के सदस्यों द्वारा किए गए हमले के एक दिन बाद की है।

सच स्वीकार करना सीखना होगा- सपा सांसद

सुमन ने कहा, ‘‘उन्हें सच स्वीकार करना सीखना होगा। बाबर को राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था। उन्हें यह गलतफहमी थी कि बाबर एक लुटेरा है और वह वापस चला जाएगा तथा हम शासन करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह समझौता हुआ था कि राणा सांगा आगरा पर हमला करेंगे। जब उनका समझौता टूट गया, तो फतेहपुर सीकरी में उनका युद्ध हुआ, राणा सांगा ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी, लेकिन हार गए। यह इतिहास है, इसे कौन नकार सकता है?’’

रामजी लाल सुमन के घर बुलडोजर लेकर आई करणी सेना

करणी सेना के प्रमुख सूरज पाल सिंह अमू ने कहा कि सपा सांसद की इस टिप्पणी से मुगलों को हराने वाले नायक का अपमान हुआ है। उन्होंने सुमन और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से माफी मांगने की मांग की। राजपूत गौरव की वकालत करने वाले जाति आधारित समूह करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आगरा में हरि पर्वत चौराहे के नजदीक स्थित सांसद के आवास में तोड़फोड़ की। उनके घर के बाहर खड़ी कई कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, कुर्सियां और घर की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिये गए। वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी भीड़ से भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि भीड़ इस पॉश इलाके में उत्पात मचा रही है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

agra karni sena

Image Source : PTI
सपा सांसद के आवास पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर कुर्सियां ​​तोड़ीं।

राज्यसभा के सभापति से मिले रामजी लाल सुमन

सुमन ने यह भी कहा कि हमलावरों का इरादा उनके परिवार को नुकसान पहुंचाना था। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने राज्यसभा के सभापति से मुलाकात की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया। मैंने उन्हें बताया कि 22 मार्च से सोशल मीडिया के जरिए धमकियां दी जा रही थीं और कल वे बुलडोजर लेकर मेरे घर आ गए।’’ सपा सांसद ने कहा, ‘‘यह जानलेवा हमला था, उन्होंने सभी शीशे तोड़ दिए, कॉलोनी में कारें नष्ट कर दी गईं... उनका इरादा मेरे परिवार को बर्बाद करना था।’’

आगरा पुलिस ने सांसद के आवास पर हमले के एक दिन बाद गुरुवार को ‘अज्ञात भीड़’ के खिलाफ FIR दर्ज की। यह घटना उस दिन हुई जब मुख्यमंत्री आदित्यनाथ एक सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए आगरा में ही थे। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

'अखिलेश यादव उकसाने का काम कर रहे हैं', राणा सांगा वाले विवादित बयान पर बोले यूपी के मंत्री

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement