Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'CM बनने के लिए दाउद से भी हाथ मिला सकते हैं नीतीश', बीजेपी सांसद के बयान पर लालू ने ली चुटकी

'CM बनने के लिए दाउद से भी हाथ मिला सकते हैं नीतीश', बीजेपी सांसद के बयान पर लालू ने ली चुटकी

सोमवार को भाजपा सांसद ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा था कि राजद छोड़िए नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने के लिए दाउद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 08, 2022 17:13 IST
Lalu Prasad Yadav
Image Source : PTI Lalu Prasad Yadav

पटना/दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की 10 फरवरी को पटना में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद मंगलवार को पटना पहुंचने वाले हैं। इससे पहले दिल्ली में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के सांसद छेदी पासवान ठीक कह रहे हैं कि वे मुख्यमंत्री बनने के लिए किसी से भी हाथ मिला सकते हैं।

लालू पटना रवाना होने के पूर्व दिल्ली में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने सासाराम से भाजपा सांसद छेदी पासवान द्वारा नीतीश के लिए दिए गए बयान को सही ठहराते हुए कहा कि छेदी पासवान ठीक कह रहे हैं। नीतीश मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए किसी से भी हाथ मिला सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को भाजपा सांसद ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा था कि राजद छोड़िए नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने के लिए दाउद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं।

लालू ने कहा कि वे पटना में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। उसके बाद 15 फरवरी को रांची में राजद का राष्ट्रीय अधिवेशन है। लालू ने पार्टी की कमान तेजस्वी को सौंपे जाने के किसी भी खबरों का खंडन करते हुए कहा कि कुछ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं।

इधर, यूपी चुनाव को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में लालू प्रसाद ने कहा कि इस बार यूपी से भाजपा का सफाया हो जाएगा। यूपी और देश के लोग भाजपा के झूठ से मुक्ति चाहते हैं। लालू ने इस दौरान बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा और जदयू लोगों को बरगला रहे हैं।

(इनपुट- एजेंसी)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement