Highlights
- नीतीश कुमार ने CPI-M नेता सीताराम येचुरी से की मुलाकात
- दिल्ली दौरे पर आए हुए हैं बिहार के सीएम नीतीश कुमार
- विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात करने का है कार्यक्रम
Nitish Kumar: दिल्ली दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मंगलवार को CPI-M नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि, "मेरी प्रधानमंत्री बनने की उनकी कोई इच्छा नहीं है और न ही वे दावेदार हैं, बस कोशिश है कि पूरे देश में जो भी स्थानीय पार्टी हैं वे सभी एक साथ मिल जाएं तो बहुत बड़ी बात होगी।"
वहीं सीताराम येचुरी ने कहा कि नीतीश कुमार का हमारी पार्टी दफ्तर में दोबारा आने का स्वागत है और ये देश के प्रति एक बेहतर संकेत दिया गया है। विपक्ष की पार्टियां को एक होकर देश के संविधान को बचाना है। हम लोगों का पहला टास्क है सबको एकजुट करना।
कल राहुल गांधी से की थी मुलाकात
दिल्ली दौरे पर सबसे पहले नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे की मुलाकात हुई। शाम 6 बजकर 10 मिनट पर राहुल गांधी के आवास पर नीतीश कुमार पहुंचे और 7 बजकर 8 मिनट पर यह बैठक खत्म हो गई। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मोदी के खिलाफ 2024 के मोर्चे पर नीतीश और राहुल की सहमति बन गई है और समान विचारधारा के दलों के बीच समन्वय बढ़ाने की भी रणनीति बनी है। इस बीच, नीतीश कुमार ने बिहार सरकार में समर्थन को लेकर राहुल गांधी को शुक्रिया भी कहा और भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामना भी दी हैं।
इन नेताओं से भी मिलेंगे नीतीश
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष को एकजुट करने की शुरू की हुई है। दिल्ली दौरे पर आए नीतीश की दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, रालोद, इनेलो, टीएमसी सहित कई अन्य विपक्षी दलों के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान नीतीश राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलेंगे।