Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Nitin Gadkari: 'एक दोस्त ने कांग्रेस ज्वाइन करने को कहा था, मैंने कहा कि कुंए में कूद जाऊंगा, लेकिन पार्टी में शामिल नहीं हो सकता': नितिन गडकरी

Nitin Gadkari: 'एक दोस्त ने कांग्रेस ज्वाइन करने को कहा था, मैंने कहा कि कुंए में कूद जाऊंगा, लेकिन पार्टी में शामिल नहीं हो सकता': नितिन गडकरी

Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने कहा कि जब आपको सफलता मिलती है और उसकी खुशी आपको अकेले होती है तो फिर उसका कोई मतलब नहीं है। यदि आपको मिली सफलता की खुशी आपके साथ काम करने वाले लोगों को भी होती है तो फिर यह अच्छी होती है।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: August 29, 2022 14:11 IST
Nitin Gadkari- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Nitin Gadkari

Highlights

  • 'यह आज की बात नहीं बल्कि यह उस दौर की बात है, जब मैं छात्र नेता था'
  • 'किसी को इस्तेमाल करके फेंकना नहीं चाहिए'
  • आज कल चर्चा में बने हुए हैं नितिन गडकरी

Nitin Gadkari: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी अपने बयानों को लेकर खासा चर्चा में हैं। उनके बयान के वीडियो और खबरें लगातार वायरल हो रही हैं। रविवार को उनके संसदीय क्षेत्र नागपुर में दिया गया बयान फिर से चर्चा में हैं। एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें एक दोस्त ने कांग्रेस में जाने का सुझाव दिया था, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया था। 

नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, "मेरे दोस्त और कांग्रेस के नेता श्रीकांत जिचकर ने मुझे सलाह दी थी कि भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आ जाऊं। इस पर मैंने कहा कि मेरी विचारधारा उससे मेल नहीं खाती है। मैं कुंए में कूद जाऊंगा, लेकिन कांग्रेस में शामिल नहीं हो सकता।" नितिन गडकरी ने बताया कि यह आज की बात नहीं बल्कि यह उस दौर की बात है, जब मैं छात्र नेता था और भाजपा को अकसर हार का सामना करना पड़ता था। 

Nitin Gadkari

Image Source : INDIA TV
Nitin Gadkari

'किसी को इस्तेमाल करके फेंकना नहीं चाहिए'

कार्यक्रम में बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि, "जब आपको सफलता मिलती है और उसकी खुशी आपको अकेले होती है तो फिर उसका कोई मतलब नहीं है। यदि आपको मिली सफलता की खुशी आपके साथ काम करने वाले लोगों को भी होती है तो फिर यह अच्छी होती है।" उन्होंने कहा कि कारोबार हो या फिर राजनीति मानवीय संबंध दोनों में ही अहम हैं। उन्होंने कहा कि कैसे भी हालात हों, किसी को इस्तेमाल करके फेंकना नहीं चाहिए। नितिन गडकरी ने रिचर्ड निक्सन की एक बात का जिक्र करते हुए कहा कि कोई व्यक्ति हारने से खत्म नहीं होता, लेकिन मैदान छोड़ने से खत्म हो जाता है। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि अहंकार और आत्मविश्वास में क्या फर्क होता है। 

आज कल चर्चा में बने हुए हैं नितिन गडकरी 

नितिन गडकरी ने कहा कि, 'किसी को भी ‘इस्तेमाल करो फेंको’ की दौड़ में नहीं शामिल होना चाहिए। अच्छे दिन हों या बुरे दिन, जब एक बार किसी का हाथ थाम लें, उसे थामें रहें। उगते सूरज की पूजा न करें।' नितिन गडकरी अकसर अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। पिछले दिनों भाजपा ने संसदीय बोर्ड का पुनर्गठन किया था, जिसमें नितिन गडकरी को शामिल नहीं किया गया था। इस घटनाक्रम की भी काफी चर्चा हुई थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement