Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. NDA की बैठक में पीएम मोदी का ऐलान, बोले- '2 साल में जहां-जहां चुनाव वहां विपक्ष को हराएंगे'

NDA की बैठक में पीएम मोदी का ऐलान, बोले- '2 साल में जहां-जहां चुनाव वहां विपक्ष को हराएंगे'

NDA की बैठक में पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी ने कहा है कि एनडीए गठबंधन आने वाले 2 साल में जहां-जहां चुनाव हैं वहां विपक्ष को हराएगा।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Feb 20, 2025 15:26 IST, Updated : Feb 20, 2025 18:11 IST
NDA की बैठक में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान। (FILE)
Image Source : PTI NDA की बैठक में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान। (FILE)

दिल्ली में गुरुवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया है। इस समारोह में पीएम मोदी समेत भाजपा के कई शीर्ष नेता और एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद रहे। शपथ समारोह के बाद पीएम मोदी ने एनडीए के नेताओं संग अहम बैठक की। इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा है कि आने वाले 2 साल में जहां-जहां चुनाव है वहां एनडीए विपक्ष को हराएगा।

NDA एकजुट है- पीएम मोदी

जानकारी के मुताबिक, एनडीए की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि NDA एकजुट है और हम सभी विकसित भारत के लिए काम करेंगे और इस लक्ष्य को मिलकर हासिल करेंगे। जानकारी के मुताबिक, बैठक में एनडीए नेताओं ने पीएम मोदी से कहा कि महाराष्ट्र और दिल्ली की तरह हर चुनाव में एनडीए की जीत होगी।

आगामी विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का संकल्प

बैठक में एनडीए के नेताओं ने गठबंधन की एकता पर बल दिया है। इसके साथ ही बिहार और पश्चिम बंगाल सहित आगामी सभी विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का संकल्प लिया है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार, अपना दल (एस) के सोनेलाल पटेल सहित अन्य घटक दलों के नेता मौजूद थे। इसके साथ ही भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी बैठक में शामिल हुए।  नेताओं ने इस साल और अगले साल होने वाले चुनावों में प्रभावशाली प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए एकजुट और मजबूती से काम करने का संकल्प लिया।

कब और कहां होंगे अगले चुनाव?

साल 2025 के आखिर में बिहार में विधानसभा चुनाव का आयोजन किया जाएगा। साल 2026 में असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होंगे। इसके बाद साल 2027 में गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आयोजन होगा।

ये भी पढ़ें- बीजेपी के वो नेता जो पहली बार विधायक बनते ही बने मुख्यमंत्री, देखते रह गए दिग्गज

'कांग्रेस अब BJP की जीत का भी जश्न मनाती है', केरल के CM पिनराई विजयन ने कसा तंज

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement