एनडीए के नेतृत्व में देश में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार नरेंद्र मोदी शपथ लेने की तैयारी में हैं। एनडीए संसदीय दल की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है। इस बीच जेपी नड्डा के घर शाम के वक्त एनडीए के घटक दलों की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में एनसीपी अजीत पवार ग्रुप के नेता प्रफुल पटेल, सुनील तटकरे, अजीत पवार, छगन भुजबल की हिस्सेदारी पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के लिए एनसीपी के नेता उनके आवास पर पहुंच चुके हैं। इस बैठक में भाग लेने के लिए एनडीए के सभी नेताओं को बुलाया गया है।
कुछ देर में पहुंचेंगे एनडीए गठबंधन के नेता
बता दें कि रालोद प्रमुख जयंत चौधरी कुछ ही देर में जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचने वाले हैं। वहीं 7 बजे चिराग पासवान और जीतन राम मांझी भी इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। इस बैठक में आगे की योजनाओं को लेकर भी सहयोगी दलों के साथ मंथन किया जाएगा। बता दें कि इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को सांसदों का समर्थन पत्र सौंपा है। इसके बाद राष्ट्रपति ने एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का निमंत्रण दिया है।
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी
बता दें कि 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन शाम 6 बजे किया जाएगा। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति से मिलने के बाद कहा कि मैं देशवासियों को यह विश्वास दिलाता हूं कि पिछले दो कार्यकाल में देश जिस गति से आगे बढ़ा, उससे भी तेज गति से विकास कार्य किए जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार देश के सपनों को पूरा करने का काम करेगी। देश की आशा-आकाक्षाओं को पूरा करने में कोई कमी नहीं रहेगी।