Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. NCP अध्यक्ष शरद पवार को नहीं मिला राम मंदिर के उद्घाटन का न्यौता, खुद बताई ये बात

NCP अध्यक्ष शरद पवार को नहीं मिला राम मंदिर के उद्घाटन का न्यौता, खुद बताई ये बात

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार को राम मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मैं आस्था के दो-तीन स्थानों पर जाता हूं जिनके बारे में मैं सार्वजनिक रूप से बात नहीं करता हूं।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Dec 27, 2023 22:30 IST, Updated : Dec 27, 2023 22:30 IST
Sharad Pawar
Image Source : PTI शरद पवार

अमरावती: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को कहा कि उन्हें अगले महीने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है। पवार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह समझना मुश्किल है कि क्या पार्टी इस मुद्दे का इस्तेमाल राजनीतिक या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए कर रही है।

राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 6,000 से अधिक लोगों के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की उम्मीद है। पवार ने कहा, ‘‘पता नहीं कि वह (भाजपा) इस मुद्दे का इस्तेमाल राजनीतिक या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए कर रही है। हमें खुशी है कि मंदिर बन रहा है, जिसके लिए कई लोगों ने योगदान दिया।’’

आस्था को लेकर पवार ने कही ये बात

पवार से जब पूछा गया कि क्या उन्हें आमंत्रित किया गया है, तो उन्होंने नकारात्मक जवाब दिया। पवार ने कहा, ‘‘मैं आस्था के दो-तीन स्थानों पर जाता हूं जिनके बारे में मैं सार्वजनिक रूप से बात नहीं करता हूं। यह एक निजी मामला है।’’ 

अधिकारियों ने कहा है कि 22 जनवरी के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले, प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में एक हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे। (इनपुट: भाषा) 

ये भी पढ़ें: 

दुनिया के इन देशों में सबसे ज्यादा है स्मार्टफोन की लत, टॉप-10 में भारत नहीं, हो गए ना हैरान? 

ऑनलाइन मेवा खरीद रही महिला से ठगी, बैंक अकाउंट से उड़ाए 3 लाख से ज्यादा रुपए, मामला दर्ज 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement