Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'तेरे गांव के दामाद..हमारे नेता और भावी मुख्यमंत्री अजित पवार', महाराष्ट्र में फिर होने वाला है खेल?

'तेरे गांव के दामाद..हमारे नेता और भावी मुख्यमंत्री अजित पवार', महाराष्ट्र में फिर होने वाला है खेल?

महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों गरमागरमी चल रही है। इस तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या अजित पवार बगावत करने वाले हैं? क्या वह 40 विधायकों के साथ अजित पवार महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार में शामिल हो जाएंगे?

Reported By : Atul Singh Edited By : Khushbu Rawal Updated on: April 25, 2023 17:45 IST
ajit pawar- India TV Hindi
Image Source : PTI अजित पवार

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। यहां महाविकास आघाड़ी (MVA) में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार के बीजेपी के करीब जाने की खबरों के बीच राज्य के धाराशिव के तेर गांव में उनके बड़े-बड़े पोस्टर लगे हैं जिनमें अजित पवार को महाराष्ट्र का भावी मुख्यमंत्री बताया गया हैं। पोस्टर्स पर लिखा है- ''तेर गांव के दामाद..हमारे नेता और भावी मुख्यमंत्री अजित पवार।''

आपको बता दें कि महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों गरमागरमी चल रही है। इस तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या अजित पवार बगावत करने वाले हैं? वह 40 विधायकों के साथ अजित पवार महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार में शामिल हो जाएंगे। हालांकि अजित पवार ने कुछ दिनों पहले ये साफ कर दिया था कि वह अपनी आखिरी सांस तक एनसीपी नहीं छोड़ेंगे।

देखें वीडियो-

'हम अभी भी मुख्यमंत्री पद पर दावा करने को तैयार'

अजित पवार ने उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच हाल ही में कहा था कि उनकी पार्टी 2024 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव का इंतजार किए बगैर ‘अभी भी’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर दावा कर सकती है। विधानसभा में विपक्ष के नेता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह ‘100 फीसदी’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे। पवार ने कहा कि उन्होंने जून 2022 में शिवसेना में बगावत से पहले ही सुना था कि मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नाखुश हैं और उनके दिमाग में कुछ चल रहा है।

ajit pawar

Image Source : PTI
अजित पवार

'दिल्ली से एक संदेश आया कि...'
पवार ने खुलासा किया था कि 2004 में जब एनसीपी ने गठबंधन की अपनी सहयोगी कांग्रेस से ज्यादा सीटें जीती थीं, तो उस वक्त उनके सहकर्मी दिवंगत आर आर पाटिल मुख्यमंत्री बन सकते थे, लेकिन दिल्ली से एक संदेश आया कि उनकी पार्टी को उपमुख्यमंत्री पद मिलेगा। यह पूछने पर कि क्या राकांपा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री पद पर दावा करेगी, उन्होंने टिप्पणी की, ‘‘2024 क्यों, हम अभी भी मुख्यमंत्री पद पर दावा करने को तैयार हैं।’’ हालांकि, उन्होंने इस बयान को स्पष्ट नहीं किया।

यह भी पढ़ें-

'मैं 100 फीसदी मुख्यमंत्री बनना चाहूंगा'
रैपिड फायर राउंड में पुणे जिले की बारामती सीट से विधायक पवार से यह पूछा गया था कि क्या वह मुख्यमंत्री बनना चाहेंगे। अजित पवार पहले उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। इस सवाल पर उन्होंने बेहद सटीकता से कहा, ‘‘हां, मैं 100 फीसदी मुख्यमंत्री बनना चाहूंगा।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement