Highlights
- देश का 70 प्रतिशत हिस्सा भाजपा शासित नहीं है: पवार
- "जनता वर्ष 2024 के चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी"
- "हम नेता भले चतुर नहीं हों, लेकिन आम जनता बुद्धिमान है"
Delhi News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को विपक्षी पार्टियों से अपने-अपने मतभेदों को अलग रख वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ BJP के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ खड़े नहीं होने पर कांग्रेस को भी झिड़का। ‘AAP’ दिल्ली आबकारी नीति(Excise Policy) 2021 में कथित अनियमितताओं को लेकर केंद्रीय एजेंसियों की जांच का सामना कर रही है। पवार ने पार्टी की अल्पसंख्यक इकाई की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह कांग्रेस का कर्तव्य है आपके अरविंद केजरीवाल से मतभेद हो सकते हैं , लेकिन हमारी वास्तविक लड़ाई भाजपा के साथ है। हमारी लड़ाई सांप्रदायिक ताकतों के साथ है।’’
यह बात हर किसी को याद रखनी चाहिए
NCP प्रमुख ने कहा, ‘‘हमें कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सांप्रदायिक ताकतों को लाभ मिले। यह बात हर किसी को याद रखनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, यहां तक कि आपातकाल के दौरान भी राजनीतिक पटल पर यह भावना थी कि अगले 25 साल तक कोई बदलाव नहीं हो सकता ,लेकिन जनता ने उसके अगले साल वर्ष 1977 में ही बदलाव की शुरुआत कर दी। पवार ने कहा, ‘‘हम नेता भले चतुर नहीं हों, लेकिन आम जनता बुद्धिमान है। आम जनता वर्ष 2024 के चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी।’’
देश का 70 प्रतिशत हिस्सा भाजपा शासित नहीं
पवार ने कहा कि वह गैर भाजपा दलों को एकजुट करने का प्रयास करेंगे और ‘‘उन्हें अपने मतभेदों को किनारे रखकर एकसाथ काम करना चाहिए।’’ NCP अध्यक्ष ने याद दिलाया कि भाजपा केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ की सत्ता में नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सत्ता में विधायकों को लालच देकर आई। पवार ने कहा, ‘‘ऐसी कृत्यों को जनता की मंजूरी नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि देश का 70 प्रतिशत हिस्सा भाजपा शासित नहीं है।