Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. हम कुछ दिन इंतजार करने को तैयार हैं, लेकिन हमें एक कैबिनेट मिनिस्ट्री चाहिए: अजित पवार

हम कुछ दिन इंतजार करने को तैयार हैं, लेकिन हमें एक कैबिनेट मिनिस्ट्री चाहिए: अजित पवार

केंद्रीय मंत्रिमंडल में एनडीए के घटक दलों को कितनी सीटें मिलेंगी और कौन-कौन मंत्री बनेगा इस पर अभी भी चर्चाएं चल रही हैं। इस बीच एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल को केंद्र में स्वतंत्र प्रभार के रूप में राज्य मंत्री दिए जाने पर विवाद की खबरें सामने आई थीं। हालांकि एनसीपी नेताओं ने इन खबरों का खंडन किया है।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Amar Deep Published : Jun 09, 2024 18:15 IST, Updated : Jun 09, 2024 18:32 IST
केंद्र में मंत्री पद को लेकर अजित पवार ने दिया बयान।
Image Source : PTI/FILE केंद्र में मंत्री पद को लेकर अजित पवार ने दिया बयान।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। इस बार एनडीए के अन्य दलों के साथ मिलकर केंद्र में सरकार बन रही है। एनडीए के अन्य दलों में ही एनसीपी भी शामिल है। ऐसे में एनसीपी के भी सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना है। इससे पहले एनसीपी में विवाद की बात भी सामने आ रही थी, हालांकि अजित पवार, सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल ने इन अफवाहों का खंडन किया है।

शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

इस मामले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, 'अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ हमारी बैठक हुई है। प्रफुल्ल पटेल इससे पहले केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं। हमें स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री लेना सही नहीं लगा, इसलिए हमने उन्हें (बीजेपी) बताया कि कुछ दिनों तक इंतजार करने के लिए तैयार हैं, लेकिन हम एक कैबिनेट मंत्रालय चाहते हैं। हम NDA के साथ हैं और आगे विधानसभा चुनाव में भी NDA के साथ रहेंगे।' एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने आगे कहा, 'आज हमारे पास एक लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन अगले 2-3 महीनों में राज्यसभा में हमारे कुल 3 सदस्य होंगे और संसद में हमारे सांसदों की संख्या 4 होगी। हमें एक (कैबिनेट मंत्रालय) सीट दी जानी चाहिए। हम आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं।'

'कोई फूट नहीं है'

वहीं एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने इस पर कहा, 'किसी तरह की कोई फूट नहीं है। सबने (अजित पवार, सुनील तटकरे) मिलकर यही फैसला लिया है कि मुझे केंद्रीय मंत्रिमंडल में जाना चाहिए।' उन्होंने आगे कहा कि 'कल रात हमें बताया गया कि हमारी पार्टी को स्वतंत्र प्रभार वाला एक राज्य मंत्री का पद मिलेगा। मैं पहले केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री था, इसलिए यह एक डिमोशन होगा। हमने भाजपा नेतृत्व को सूचित कर दिया है और उन्होंने पहले ही हमें कहा है कि बस कुछ दिनों तक इंतजार करें, वह इस पर उपचारात्मक कदम उठाएंगे।'' वहीं महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने भी पद को लेकर चल रहे विवाद की खबरों का खंडन किया है। 

यह भी पढ़ें- 

मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने जा रहे रामदास अठावले का Exclusive इंटरव्यू, कविता सुनाकर कही ये बड़ी बात

मोदी सरकार में तीसरी बार मंत्री बनेंगे गजेंद्र सिंह शेखावत, शपथग्रहण से पहले दिया बयान

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement