Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. नवीन पटनायक बोले- पांडियन मेरे उत्तराधिकारी नहीं, ओडिशा के लोग ही करेंगे मेरे सक्सेसर का फैसला

नवीन पटनायक बोले- पांडियन मेरे उत्तराधिकारी नहीं, ओडिशा के लोग ही करेंगे मेरे सक्सेसर का फैसला

ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजू जनता दल को मिली करारी हार पर पार्टी के कुछ नेता और कार्यकर्ता पांडियन की आलोचना कर रहे थे। ऐसे में बीजू जनता दल के अध्यक्षा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ओडिशा विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए वी के पांडियन की आलोचना करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: June 08, 2024 18:45 IST
BJD अध्यक्ष नवीन पटनायक- India TV Hindi
Image Source : PTI(FILE) BJD अध्यक्ष नवीन पटनायक

ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजू जनता दल को बीजेपी से करारी शिकस्त मिली है। ओडिशा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बीजद को हराकर राज्य की सत्ता हासिल कर ली है। इस बीच बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए वी के पांडियन की आलोचना करना दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि उन्होंने 'शानदार काम' किया है। ओडिशा के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके पटनायक ने दोहराया कि तमिलनाडु से आए और नौकरशाह से राजनेता बने पांडियन उनके उत्तराधिकारी नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये ओडिशा के लोग फैसला करेंगे कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा। नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा कि लोगों के फैसले को विन्रमता से स्वीकार करना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह हर संभव तरीके से ओडिशा के लोगों की सेवा करते रहेंगे। 

'वे एक ईमानदार व्यक्ति हैं, इस बात के लिए उन्हें किया जाना चाहिए'

बीजद अध्यक्ष ने कहा, "पांडियन की आलोचना करना दुर्भाग्यपूर्ण है। वह पार्टी में शामिल हुए, लेकिन उन्होंने कोई पद नहीं संभाला। उन्होंने किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ा। जब भी मुझसे मेरे उत्तराधिकारी के बारे में पूछा गया मैंने हमेशा स्पष्ट रूप से कहा है कि वह पांडियन नहीं हैं। मैं फिर से दोहराता हूं कि ओडिशा के लोग ही मेरे उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे।" पटनायक ने आगे कहा, "एक अधिकारी के तौर पर उन्होंने (पांडियन) पिछले 10 वर्ष में विभिन्न क्षेत्रों में शानदार काम किया है चाहे वह दो चक्रवातों के दौरान हो या कोविड-19 महामारी के दौरान हो। इस अच्छे काम के बाद वे नौकरशाही से रिटायर होकर बीजद में शामिल हो गए और बेहतरीन काम करके उन्होंने पार्टी में अपना योगदान दिया। वे एक ईमानदार व्यक्ति हैं और उन्हें इसी बात के लिए याद किया जाना चाहिए।" 

नवीन पटनायक का यह बयान पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा चुनाव में बीजद की हार पर पांडियन की आलोचना करने पर आया। अपने स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए पटनायक ने कहा, "मैं बताना चाहता हूँ कि मेरा स्वास्थ्य हमेशा ठीक रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा। आपने देखा होगा कि मैंने पिछले महीने भीषण गर्मी के दौरान भी जोर-शोर से प्रचार किया था और यह मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने के लिए काफी है।" 

'ओडिशा के 4.5 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं'

विधानसभा चुनाव में बीजद की हार के बारे में बात करते हुए पटनायक ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने हमेशा कोशिश की है और बेहतरीन काम किया है। हमारे पास अपनी सरकार और पार्टी पर गर्व करने के लिए बहुत कुछ है। लोकतंत्र में या तो आप जीतते हैं या हारते हैं।" उन्होंने कहा, "लंबे समय बाद शिकस्त मिलने पर हमें हमेशा जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करना चाहिए। मैंने हमेशा कहा है कि ओडिशा के 4.5 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। मैं उनकी हरसंभव सेवा करता रहूंगा।" उन्होंने ओडिशा के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने बार-बार मुझे अपना आशीर्वाद दिया है। 

147 विधानसभा सीट में से 78 को जीत कर बीजद के 24 साल के शासन को किया खत्म 

बता दें कि बीजेपी ने ओडिशा की 147 विधानसभा सीट में से 78 पर जीत दर्ज कर बीजद के 24 साल के शासन को समाप्त कर दिया और सत्ता प्राप्त की। वहीं, बीजद को केवल 51 सीटों पर ही जीत मिली, जबकि कांग्रेस ने 14 और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने एक सीट जीती। इसके अलावा तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी हुए। वहीं, लोकसभा चुनाव में बीजद राज्य की एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत सकी, जबकि बीजेपी 20 सीट पर कांग्रेस एक सीट पर विजयी रही।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement