Highlights
- बीजेपी ने बोला कांग्रेस पार्टी पर हमला
- सोनिया गांधी आज दोबारा होंगी ED के सामने पेश
- नेशनल हेराल्ड केस में हो रही है पूछताछ
National Herald Case: ED के सामने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की दूसरी पेशी से पहले बीजेपी ने बड़ा हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में सोनिया गांधी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ ड्रामा कर रही है। सत्याग्रह के नाम पर जो ड्रामा किया जा रहा है, वह पूरा देश देख रहा है।
पांच हजार करोड़ का गबन- भाजपा
संबित पात्रा ने कहा कि, "नेशनल हेराल्ड केस में पांच हजार करोड़ मामले का गबन हुआ है। पूरा मामला कोर्ट में गया है, इस मामले पर आज सोनिया जी से पूछताछ भी हो रही है। लेकिन कांग्रेस नहीं चाहती की उसकी चोरी की जांच हो। सोनिया जी आज स्वीकार करने की आवश्यकता है कि किस प्रकार से ये षड्यंत्र रचा गया था, कौन मुख्य षड्यंत्रकर्ता है।"
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त हैं। बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी के घर से 21 करोड़ रुपये नकद बरामद होते हैं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन जी के घर से पैसे बदामद होते हैं। वहीं जब जांच एजेंसी इसकी जांच करती हैं तो हंगामा किया जाता है। जिन मामलों में कोर्ट सख्त टिप्पणी करती है, तो क्या 5 हजार करोड़ रुपये के नेशनल हेराल्ड केस में क्या जांच नहीं होना चाहिए? क्या इन सभी विषयों को हमें इसलिए खारिज कर देना चाहिए कि विपक्ष ये मुद्दे पसंद नहीं हैं? असल में विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है। उसे समझ में नहीं आ रहा है कि इन सबसे कैसे बचा जाए। इसलिए वे यह सब ड्रामा कर रहे हैं।
आज दूसरी बार ED में है पेशी
गौरतलब है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की आज ईडी दफ्तर में पेशी है। नेशनल हेराल्ड केस में मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी अधिकारी सोनिया गांधी से सवाल-जवाब करेंगे। सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने सत्याग्रह का एलान किया है। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में जगह-जगह भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
वहीं इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष से दो घंटे तक पूछताछ की थी। जिसके विरोध में पूरे देश में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया और पार्टी के नेताओं ने गिरफ्तारियां दी थीं। बता दें कि शुरुआत में एजेंसी ने उन्हें सोमवार को तलब किया था, लेकिन बाद में तारीख एक दिन के लिये बढ़ा दी गई थी। सोनिया से 21 जुलाई को मामले में पहले दिन दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी, जहां उन्होंने एजेंसी के 28 सवालों के जवाब दिए।