Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. एमपी: महिलाओं के पहनावे को लेकर राजनीति! कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान के बाद संस्कृति मंत्री भी बोलीं, कही ये बात

एमपी: महिलाओं के पहनावे को लेकर राजनीति! कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान के बाद संस्कृति मंत्री भी बोलीं, कही ये बात

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के हनुमान जयंती के दिन इंदौर में दिए गए महिलाओं के पहनावे से संबंधित बयान पर हंगामा हो गया है। उनके बयान के बाद अब संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का बयान सामने आया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Apr 08, 2023 16:11 IST, Updated : Apr 08, 2023 16:37 IST
Kailash Vijayvargiya
Image Source : FILE मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

भोपाल: महिलाओं के कपड़े पहनने को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर बवाल थम नहीं पाया था और अब मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का भी बयान सामने आ गया है। उन्होंने इंदौर में कहा है, 'हमारे वस्त्र इतने शालीन और सभ्य होने चाहिए कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर हमें देखकर किसी के भी मन में कोई दुर्भावना जन्म ना ले। यदि कोई वैदिक सत्य सनातन परंपराओं का पालन नहीं कर रहा, उससे विपरीत दिशा में जाता है तो वे राक्षसी वृत्ति का द्योतक कहलाएगा।

गौरतलब है कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के हनुमान जयंती के दिन इंदौर में दिए गए महिलाओं के पहनावे से संबंधित बयान पर देशभर में हंगामा खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा था, 'लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि...अपन महिलाओं को देवी बोलते हैं। उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता। बिल्कुल शूर्पणखा लगती है। सच में अच्छा सुंदर भगवान ने शरीर दिया है। जरा अच्छा कपड़ा पहनो यार। बच्चों में आप संस्कार डालिए। मैं बहुत चिंतित हूं।'

कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस इसे खुलकर बीजेपी द्वारा महिला शक्ति का अपमान बता रही है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा और लिखा 'मध्य प्रदेश जैसे देश के हृदय प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं का अपमान और उत्पीड़न करने की कसम खा ली है। बीजेपी के एक नेता ने कल हमारी बेटियों के वस्त्रों के बारे में अत्यंत शर्मनाक टिप्पणी की और उन्हें शूर्पणखा कहा'

कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा ‘महिलाओं का अपमान करना, उनका उत्पीड़न करना और उनके बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करना बीजेपी की पहचान बनता जा रहा है।‘ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए शिवराज सरकार द्वारा बीते समय में महिलाओं के मामलों में उठाए गए कदम के बारे में भी लिखा कि 'जबलपुर में शराब की दुकान का विरोध कर रही बहनों के ऊपर शिवराज सरकार ने पुलिस से बर्बरता पूर्वक दमन कराया। उनके बाल पकड़कर घसीटा गया। कटनी में एक महिला का निधन होने के बाद उसका शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली और परिजनों को मृतका के गहने बेचकर एंबुलेंस की व्यवस्था करनी पड़ी। मुरैना में मुख्यमंत्री जी मंच से महिला हितैषी भाषण देते रहे और एक महिला सभा में खड़ी अपनी पीड़ा को लेकर रोती रही।'

ये भी पढ़ें-

पुलिस और वनकर्मियों पर हमले के विरोध में नेपानगर बंद, इलाके में धारा 144 लागू

पश्चिम बंगाल हिंसा: पश्चिम बंगाल सरकार ने कोर्ट में कहा- 'जुलूस में शामिल लोगों ने भड़काई हिंसा'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement