Friday, September 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Monsoon Session Live: लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा- देश के हर क्षेत्र में डर का माहौल

Monsoon Session Live: लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा- देश के हर क्षेत्र में डर का माहौल

संसद के मानसून सत्र के दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा में बीजेपी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि देश में डर का माहौल है। बीजेपी के सांसदों में भी डर है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: July 30, 2024 11:20 IST
Rahul Gandhi - India TV Hindi
Image Source : VIDEO SCREENGRAB राहुल गांधी

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज छठा दिन है। इस दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा में बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में डर का माहौल है और बीजेपी सांसद भी डरे हुए हैं। राहुल ने कहा कि आज देश कमल के चक्रव्यूह में फंसा हुआ है। कमल को पीएम अपने सीने पर लगाकर रखते हैं। 21वीं सदी में नया चक्रव्यूह बनकर तैयार हुआ है। जानें पल-पल के अपडेट्स....

Latest India News

Monsoon Session Live

Auto Refresh
Refresh
  • 2:41 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    हिंसा और नफरत हिंदुस्तान का नेचर नहीं: राहुल

    राहुल ने कहा कि हिंसा और नफरत हिंदुस्तान का नेचर नहीं है। 

  • 2:31 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    राहुल ने अंबानी और अडानी का फिर नाम लिया, सदन में हंगामा, रिजिजू ने कही ये बात

    राहुल गांधी ने एक बार फिर सदन में अंबानी और अडानी का मुद्दा उठाया, जिस पर हंगामा हो गया। सरकार की तरफ से किरण रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी संसदीय नियमों को नहीं मानते। उनका नियमों को जानना जरूरी है।

  • 2:21 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मिडिल क्लास को एक छुरा पीठ में और एक छाती में मारा: राहुल

    राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने बजट में मिडिल क्लास को एक छुरा पीठ में और एक छाती में मारा। पीएम ने कोरोना काल में मिडिल क्लास से थाली बजवाई, कैमरे का फ्लश जलवाया लेकिन बजट में उन्हें कुछ नहीं दिया। इसीलिए मिडिल क्लास अब हमारी तरफ आ रहा है। 

  • 2:20 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    किसानों से बात करने को तैयार नहीं सरकार: राहुल

    राहुल गांधी ने कहा कि किसान एमएसपी की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार किसानों से बात करने को तैयार नहीं हैं। 

     

  • 2:18 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    20 साल में सबसे कम शिक्षा बजट: राहुल

    राहुल गांधी ने कहा, 'शिक्षा के लिए बजट में 20 साल में सबसे कम पैसा दिया गया।' 

     

  • 2:15 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    नोटबंदी और जीएसटी से छोटे व्यापारियों को डराया गया: राहुल

    राहुल ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से छोटे व्यापारियों को डराया गया।

     

  • 2:14 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    युवाओं को बजट से कोई फायदा नहीं: राहुल

    राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं को बजट से कोई फायदा नहीं है। इंटर्नशिप प्रोग्राम से युवाओं को कोई फायदा नहीं है।

     

  • 2:13 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    10 साल में 70 बार पेपर लीक हुए: राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं के लिए पेपर लीक सबसे अहम मुद्दा है लेकिन बजट में उस पर कोई बात नहीं हुई। 10 साल में 70 बार पेपर लीक हुए हैं।

     

  • 2:09 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    देश कमल के चक्रव्यूह में फंसा: राहुल

    राहुल ने कहा कि आज देश कमल के चक्रव्यूह में फंसा हुआ है। कमल को पीएम अपने सीने पर लगाकर रखते हैं। 21वीं सदी में नया चक्रव्यूह बनकर तैयार हुआ है। 

     

  • 2:03 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    हिंदुस्तान में डर का माहौल है- राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में डर का माहौल है। बीजेपी के सांसदों में भी डर है।

  • 1:04 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    दिल्ली कोचिंग हादसे पर सामने आया उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बयान

    राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, 'कोचिंग वस्तुतः वाणिज्य बन गयी है। जब भी हम कोई अखबार पढ़ते हैं तो पहले एक या दो पन्ने उनके विज्ञापनों के होते हैं।' उन्होंने कहा कि वह राज्यसभा में छोटी अवधि की चर्चा या ध्यानाकर्षण को उचित मानते हैं और इस मुद्दे पर अपने कक्ष में सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

     

  • 12:14 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    शिकायत के बाद भी एक्शन नहीं हुआ: बांसुरी

    बांसुरी ने कहा कि शिकायत के बाद भी एक्शन नहीं हुआ और फिर ये कोचिंग हादसा हुआ। 

  • 12:13 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    आप सरकार की लापरवाही की वजह से गई छात्रों की जान- बांसुरी

    बांसुरी स्वराज ने कहा है कि आप सरकार की लापरवाही की वजह से छात्रों की जान गई है। दिल्ली सरकार सिर्फ प्रचार, प्रसार और भ्रष्टाचार में व्यस्त है। 

  • 12:12 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    लोकसभा में उठा दिल्ली कोचिंग हादसे का मुद्दा

    लोकसभा में दिल्ली कोचिंग हादसे का मुद्दा उठा है। बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने इस मुद्दे पर आप सरकार पर निशाना साधा है।

  • 10:32 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया

    कांग्रेस सांसद डॉ अमर सिंह ने दिल्ली के कोचिंग सेंटर में आईएएस अभ्यर्थियों की मौत के लिए जवाबदेही की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया।

     

  • 9:37 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    लोकसभा में बोलेंगे राहुल गांधी

    सूत्रों के मुताबिक, आज लोकसभा में बजट पर हो रही चर्चा में राहुल गांधी बोलेंगे।

     

  • 9:34 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    संसद के मानसून सत्र का आज छठा दिन

    संसद के मानसून सत्र का आज छठा दिन है। आज विपक्ष एक बार फिर हंगामा कर सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement