Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. विपक्षी दलों की 12 जून को होने वाली बैठक टली, जल्द होगी नई तारीख की घोषणा, सामने आई वजह

विपक्षी दलों की 12 जून को होने वाली बैठक टली, जल्द होगी नई तारीख की घोषणा, सामने आई वजह

विपक्षी दलों की 12 जून को पटना में होने वाली बैठक टल गई है। नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। इस बैठक के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने काफी कोशिश की थी।

Reported By : Nitish Chandra, Vijai Laxmi Edited By : Rituraj Tripathi Published : Jun 04, 2023 22:56 IST, Updated : Jun 04, 2023 23:10 IST
Meeting of opposition
Image Source : TWITTER@KHARGE- FILE विपक्षी दलों की बैठक टली

नई दिल्ली: विपक्षी दलों की 12 जून को होने वाली बैठक टल गई है। अब नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। कहा जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सीनियर नेता राहुल गांधी 12 जून को उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए इस बैठक को टाला गया है। ये जानकारी जेडीयू सूत्रों के हवाले से सामने आई है। ये बैठक पटना में होने वाली थी। 

क्या है पूरा मामला 

दरअसल नीतीश कुमार विपक्ष की एकजुटता को लेकर तमाम मुलाकातें कर चुके हैं। इसी मुद्दे को लेकर नीतीश ने एक पहल की थी, जिसके तहत इस बैठक का आयोजन किया जाना था। इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत कई दलों के नेता शामिल होने की खबर थी।

इससे पहले नीतीश ने अपने दौरों में कई कांग्रेस नेताओं समेत तमाम विपक्षी दलों के मुखिया से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में संदेश साफ था कि मोदी सरकार के खिलाफ तमाम दलों को एकजुट किया जा सके और उन्हें एक मंच पर इकट्ठा किया जा सके। 

सीएम नीतीश ने अरविंद केजरीवाल, नवीन पटनायक, ममता बनर्जी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, हेमंत सोरेन, जयंत चौधरी, ओम प्रकाश चौटाला, मौलाना बदरुद्दीन अजमल समेत तमाम नेताओं से मुलाकात की थी। 

ये भी पढ़ें: 

बिहार के भागलपुर में बड़ा हादसा, गंगा नदी पर बन रहा पुल गिरा

ओडिशा ट्रेन हादसा: 'रेलवे बोर्ड ने CBI से की जांच की सिफारिश', रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement