कोलकाता : ममता बनर्जी ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए उसे खुली चुनौती दी है। कोलकाता में ईद के मौके पर अपने संबोधन में ममता ने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी में मुस्लिम वोटों को बांटने की हिम्मत नहीं है। लोकसभा चुनाव में एक साल बाकी है। हम देखेंगे कि कौन जीतता है और कौन नहीं ।
जान दे दूंगी, देश नहीं बंटने दूंगी
उन्होंने कहा कि हम बंगाल में दंगे नहीं, शांति चाहते हैं। हम इस देश के टुकड़े नहीं करना चाहते। जो लोग इस देश के टुकड़े करना चाहते हैं उनसे मेरा कहना है कि मैं आज ईद पर वादा करती हूं कि मैं अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन मैं देश को बांटने नहीं दूंगी।
देखेंगे कौन जीतता है और कौन नहीं
कोई बीजेपी से पैसे लेकर यह कहता है कि हम मुस्लिम वोट बांट देंगे तो मैं उनसे कहना चाहती हूं कि मुस्लिम वोटों को बांटने की हिम्मत बीजेपी में नहीं है। यह मेरा आज आपसे वादा है। चुनाव में अभी एक साल बाकी है। हम देखेंगे कि कौन जीतेगा और कौन नहीं।
लोकतंत्र गया तो सब कुछ चला जाएगा
ममता ने कहा कि अगर लोकतंत्र चला गया तो तो सब कुछ चला जाएगा। आज संविधान बदला जा रहा है, इतिहास बदला जा रहा है। वे लोग एनआरसी आए, मैंने उनसे कहा कि मैं ऐसा नहीं होने दूंगी।
पढ़ें:-
अतीक के नाम पर सिर्फ एक जीप, बाकी गाड़ियां किसकी ? जांच में हुआ खुलासा
एयर इंडिया पायलट एसोसिएशन ने सेवा शर्तों में बदलाव को बताया अवैध, एचआर को भेजा कानूनी नोटिस