Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लिखी चिट्ठी, कहा- 'मैं आपसे अभी नहीं मिल पाऊंगा, क्योंकि अभी...'

मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लिखी चिट्ठी, कहा- 'मैं आपसे अभी नहीं मिल पाऊंगा, क्योंकि अभी...'

मल्लिकार्जुन खरगे ने जगदीप धनखड़ को लिखी चिट्ठी में लिखा कि उनसे मिलना उनका सौभाग्य होगा। खरगे ने कहा कि सभापति के निमंत्रण पर मुलाकात करना उनका कर्तव्य है। दिल्ली लौटने के बाद वह उनकी सुविधा के मुताबिक मुलाकात करने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published on: December 25, 2023 11:40 IST
 Mallikarjun Kharge, Jagdeep Dhankhar- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मल्लिकार्जुन खरगे ने जगदीप धनखड़ को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली: संसद केशीतकालीन सत्र के दौरान सदन ने 146 विपक्षी सांसद निलंबित कर दिए गए थे। इसके बाद उन्होंने सदन के बाहर रोज विरोध प्रदर्शन किया। यह सिलसिला सदन के अनिश्चितकालीन समय तक के लिए स्थगित होने तक चला। सदन गुरुवार 21 दिसंबर को स्थगित हो गई थी। इसके बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक चिट्ठी लिखी। इसमें उन्होंने कहा कि कई बातें लिखीं।

इस ख़त के जवाब में कांग्रेस नेता ने भी पत्र लिखा। इसमें उन्होंने भी कई बातें उपराष्ट्रपति के लिए लिखीं। इसके बाद सिलसिला आगे बढ़ता है और उपराष्ट्रपति ने मल्लिकार्जुन खरगे को मुलाकात और बातचीत के लिए आमंत्रित किया। अब इसके बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि मैं आपसे नहीं मिल पाऊंगा, क्योंकि मैं अभी दिल्ली से बाहर हैं।

मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लिखी चिट्ठी

Image Source : ANI
मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लिखी चिट्ठी

'सभापति सदन का संरक्षक होता है'

वहीं इस चिट्ठी में नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि सभापति सदन का संरक्षक होता है और उसे सदन की गरिमा बनाए रखने, संसदीय विशेषाधिकारों की रक्षा करने और संसद में बहस, चर्चा और उत्तर के माध्यम से अपनी सरकार को जवाबदेह रखने के लोगों के अधिकार की रक्षा करने में सबसे आगे रहना चाहिए। इसके साथ ही खरगे ने राज्यसभा में विधेयकों पर पर्याप्त चर्चा न होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, यह बेहद दुखद है। इतिहास बिना बहस के पारित किए गए विधेयकों और सरकार से जवाबदेही की मांग न करने के लिए पीठासीन अधिकारियों का कठोरता से मूल्यांकन करेगा।

मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लिखी चिट्ठी

Image Source : ANI
मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लिखी चिट्ठी

इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने पत्र में संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान का भी जिक्र किया। खरगे ने कहा कि देश के गृह मंत्री चालू संसद सत्र के बावजूद एक टीवी चैनल पर ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर बयान देते हैं, लेकिन सदन में आकर बयान नहीं देते। यह दुर्भाग्यपूर्ण होने के साथ-साथ लोकतंत्र के मंदिर को अपवित्र करने जैसा कृत्य है। उन्होंने पूरी सरकार पर संसद की अवहेलना और उपेक्षा करने का आरोप लगाया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement