Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Mallikarjun Kharge Live: मल्लिकार्जुन खड़गे ने ली कांग्रेस अध्यक्ष पद की शपथ, कहा- पूरी मेहनत से काम करुंगा

Mallikarjun Kharge Live: मल्लिकार्जुन खड़गे ने ली कांग्रेस अध्यक्ष पद की शपथ, कहा- पूरी मेहनत से काम करुंगा

Mallikarjun Kharge Live: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद की शपथ ले ली है। इस दौरान राहुल और सोनिया समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे। ये कांग्रेस के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि कांग्रेस को एक गैर गांधी अध्यक्ष मिला है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Oct 26, 2022 9:04 IST, Updated : Oct 28, 2022 9:26 IST
मल्लिकार्जुन खड़गे
Image Source : TWITTER/INCINDIA मल्लिकार्जुन खड़गे

Mallikarjun Kharge Live: मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। खड़गे ने आज दिल्ली के कांग्रेस हेडक्वार्टर में अध्यक्ष पद की शपथ ली है। इस दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे हैं। कार्यभार संभालने से पहले खड़गे आज सुबह राजघाट भी गए थे और उन्होंने यहां गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इसके अलावा खड़के ने नेहरू, इंदिरा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी। 

Latest India News

Mallikarjun Kharge Live: 26 OCT 2022

Auto Refresh
Refresh
  • 12:35 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    CWC सदस्यों, AICC महासचिवों और प्रभारी ने कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा

    सभी CWC सदस्यों, AICC महासचिवों और प्रभारी ने कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने इस बात की जानकारी दी है। 

  • 11:28 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    सोनिया गांधी ने खड़गे को बधाई दी

    कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर खड़गे को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बधाई दी है। सोनिया ने कहा कि मैं नए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देती हूं। सबसे अधिक संतोष इस बात का है कि जिन्हें अध्यक्ष चुना है, वे एक अनुभवी और धरती से जुड़े हुए नेता हैं। एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए अपनी मेहनत और समर्पण से इस ऊंचाई तक पहुंचे हैं।

     

  • 11:26 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    अध्यक्ष पद की शपथ लेने के बाद खड़गे ने कही ये बात

    खड़गे ने कहा कि आज मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। आज एक सामान्य कार्यकर्ता को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष चुनकर ये सम्मान देने के लिए आप सबका हार्दिक आभार और धन्यवाद देता हूं। 

     

  • 11:26 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने ली कांग्रेस अध्यक्ष पद की शपथ

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद की शपथ ली है। इस दौरान सोनिया और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे। 

  • 11:11 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एआईसीसी कार्यालय पहुंचीं

    दिल्ली: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एआईसीसी कार्यालय पहुंचीं। एआईसीसी कार्यालय में कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे। 

  • 11:11 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी AICC मुख्यालय पहुंचे

    दिल्ली: कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी AICC मुख्यालय पहुंचे।

  • 9:19 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का सामने आया बयान

    राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दिल्ली में कहा कि आज मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। सोनिया गांधी ने जो फैसला किया कि गैर-गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष बने और खड़गे बन भी गए हैं तो हम सब की जिम्मेदारी है कि इसे हम कामयाब करें और पार्टी को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि आज एक नई शुरुआत हो रही है और एक दलित नेता को पार्टी का अध्यक्ष बनने का मौका मिला है तो ये बहुत बड़ा फैसला है। खड़गे साहब को ये अवसर मिला है तो हम उन्हें बधाई देते हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि हमें सभी वर्गों का समर्थन और फायदा मिलेगा।

     

     

  • 9:15 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    खड़गे ने इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री और बाबू जगजीवन राम को दी श्रद्धांजलि

    खड़गे ने इंदिरा गांधी की समाधि पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके बाद वह विजय घाट पर पहुंचे और लाल बहादुर शास्त्री की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके बाद खड़गे समता स्थल पर बाबू जगजीवन राम की समाधि पर पहुंचे। 

     

  • 9:04 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    खड़गे ने राजीव गांधी स्मारक, शांति वन में भी अर्पित की श्रद्धांजलि

    कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजीव गांधी स्मारक पर राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अलावा खड़गे ने शांति वन में जवाहरलाल नेहरू को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

     

     

     

  • 9:02 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    दिल्ली: मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

    कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी है। मल्लिकार्जुन खड़गे आज कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement