Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. सांसदों के निलंबन पर मल्लिकार्जुन खरगे ने जताई नाराजगी, बोले- मोदी सरकार संसद पर कर रही हमला

सांसदों के निलंबन पर मल्लिकार्जुन खरगे ने जताई नाराजगी, बोले- मोदी सरकार संसद पर कर रही हमला

सोमवार को एक बार फिर लोकसभा से 33 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इससे पूर्व भी 14 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। बता दें कि इस मामले पर अब कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बयान दिया है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Dec 18, 2023 16:20 IST, Updated : Dec 18, 2023 16:20 IST
Mallikarjun Kharge expressed displeasure over the suspension of 33 MPs said Narendra Modi government
Image Source : PTI मल्लिकार्जुन खरगे

संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले में अबतक विपक्षी दलों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। स्पीकर के बार-बार मना करने के बावजूद सदन में हंगामा देखने को मिल रहा है। इस बीच सांसदों के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई की गई है। सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ने 33 विपक्षी सांसदों को फिर से निलंबित कर दिया है। बता दें कि इससे पहले भी लोकसभा से 13 और राज्यसभा से 1 सांसद को निलंबित किया जा चुका है। इस हिसाब से निलंबित सांसदों की कुल संख्या 47 पहुंच गई है। इन सभी पर सदन की कार्यवाही बाधित करने और आसन की अवमानना का आरोप है।

Related Stories

सांसदों के निलंबन पर क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे?

बता दें कि इस मामले पर अब कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नाराजगी जताई है। मल्लिकार्जुन खरगे ने इस बाबत ट्वीट करते हुए लिखा, 'सबसे पहले घुसपैठियों ने संसद पर हमला किया। फिर मोदी सरकार संसद और लोकतंत्र पर हमला कर रही है। निरंकुश मोदी सरकार द्वारा 47 सांसदों को निलंबित करके सभी लोकतांत्रिक मानदंडों को कूड़ेदान में फेंक दिया गया है। हमारी दो सरल और वास्तविक मांगें हैं। पहला केंद्रीय गृह मंत्री को संसद की सुरक्षा में अक्षम्य उल्लंघन पर संसद के दोनों सदनों में बयान देना चाहिए। दूसरा कि इस पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए।'

खरगे ने जताई नाराजगी

उन्होंने आगे लिखा, 'किसी अखबार को प्रधानमंत्री इंटरव्यू दे सकते हैं। गृह मंत्री टीवी चैनलों को इंटरव्यू दे सकते हैं। लेकिन, उनकी संसद के प्रति शून्य जवाबदेही बची है, जो भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करती है। विपक्ष-रहित संसद के साथ, मोदी सरकार अब महत्वपूर्ण लंबित कानूनों को कुचल सकती है, किसी भी असहमति को बिना किसी बहस के कुचल सकती है।' बता दें कि निलंबित सांसदों में अधीर रंजन चौधरी, डीएमके सांसद टीआर बालू और दयानिधि मारन और टीएमसी के सौगत रॉय भी शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले सदन की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित किया गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement