Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. लोकसभा से निष्कासन के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, दाखिल की याचिका

लोकसभा से निष्कासन के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, दाखिल की याचिका

लोकसभा की सदस्यता गंवाने के बाद अब टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। महुआ की सदस्यता 8 दिसंबर को है थी।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published on: December 11, 2023 14:05 IST
महुआ मोइत्रा- India TV Hindi
Image Source : PTI महुआ मोइत्रा

नई दिल्ली: पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में लोकसभा सदस्यता गंवाने के बाद महुआ मोइत्रा सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं। उन्होंने अपने खिलाफ इस फैसले के खिलाफ याचिका लगाई थी। बता दें कि इस मामले में शुक्रवार 8 दिसंबर को महुआ की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इस मामले में कोर्ट सुनवाई कब करेगा, यह तो साफ़ नहीं है लेकिन इतना तय है कि महुआ अभी इस मामले में हार नहीं मानने वाली हैं।

महुआ की क्यों गई संसद सदस्यता? 

  • पैसे लेकर संसद में अडानी के खिलाफ सवाल पूछे
  • कारोबारी हीरानंदानी के कहने पर पूछे सवाल
  • अपने संसद का लॉग-इन, पासवर्ड हीरानंदानी को दिया
  • महुआ के नाम पर हीरानंदानी ने सवाल पोस्ट किए
  • दुबई से 47 बार महुआ का एकाउंट 'लॉग-इन' हुआ
  • हीरानंदानी के खर्चे पर कई बार विदेश यात्राएं की
  • हीरानंदानी से महंगे गिफ्ट लिए, बंगले का रेनोवेशन कराया

कैश फॉर क्वेरी केस में कितने किरदार?

  • महुआ मोइत्रा- पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप
  • निशिकांत दुबे- महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
  • दर्शन हीरानंदानी- महुआ के Log In पर सवाल पूछने का दावा
  • जय अनंत देहाद्राई- महुआ मोइत्रा के खिलाफ सबूत दिए

'ये सरकार के अंत की शुरुआत'

वहीं, संसद सदस्यता खत्म होने के बाद महुआ मोइत्रा ने कहा, मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले। मैंने अडाणी का मुद्दा उठाया था, मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए मेरी सदस्यता रद्द की गई है। समिति ने अच्छे से जांच नहीं की। महुआ मोइत्रा ने कहा कि ये सरकार के अंत की शुरुआत है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement