Maharashtra Political Crisis Highlights: अरविंद सावंत ने कहा, शिवसेना दोबारा खड़ी होगी
Maharashtra Political Crisis Highlights: अरविंद सावंत ने कहा, शिवसेना दोबारा खड़ी होगी
Maharashtra Political Crisis Live Updates: उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिन शिवसैनिकों को लगता है कि मैं शिवसेना प्रमुख पद के लायक भी नहीं हूं तो मुझसे कहें, मैं पद छोड़ने के लिए तैयार हूं।
Maharashtra Political Crisis Live Updates : शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र में उद्धव सरकार का गिरना तय माना जा रहा है। इस बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट की मीटिंग भी ली। इसमें आदित्य ठाकरे मौजूद नहीं थे। मीटिंग के बाद मीटिंग के बाद मंत्री जितेंद्र अव्हाड ने कहा कि बैठक में मौजूदा हालात पर कोई चर्चा नहीं हुई। कुल 11 प्रस्ताव पास हुए हैं। इससे पहले संजय राउत ने अपने ट्वीट में विधानसभा भंग होने की बात कही। इस बीच उद्धव ठाकरे ने बुधवार शाम को अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री पद बिल्कुल अप्रत्याशित रूप से मेरे पास आया था। उन्होंने कहा, ' मुझे जनता के बारे में सोचना है,सत्ता से मुझे कोई लेना देना नहीं है।' पढ़ें, आज दिन भर महाराष्ट्र की सियासत में क्या-क्या हुआ।
शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने कहा कि ऐसी घटनाएं हमारे लिए नई नहीं है। उन्होंने कहा कि शिवसेना दोबारा खड़ी होगी। सावंत ने बागी विधायकों पर बोलते हुए कहा कि इनकी वजह से शिवसेना नहीं है, हमारी ताकत शिवसैनिक हैं।
Jun 22, 20229:49 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
वर्षा से मातोश्री ले जाया गया उद्धव का सामान
महाराष्ट्र में करीब ढाई साल के बाद आज यह तय हो गया कि उद्धव ठाकरे की सरकार अब जाने वाली है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बुधवार की रात आधिकारिक आवास वर्षा से निकल गए। उनका सामान भी साथ में पैक करके ले जाया गया।
Jun 22, 20228:54 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
शिवसेना के 4 और विधायक गुवाहाटी होटल पहुंचे
शिवसेना के 4 और विधायक गुवाहाटी होटल पहुंचे। गुलाब राव, योगेश पाटिल, मंजूला गावित और एक अन्य विधायक गुवाहाटी होटल पहुंचे। एकनाथ शिंदे के साथ अब 42 विधायक हो गए हैं।
Jun 22, 20228:46 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
उद्धव ठाकरे इस्तीफा नहीं देंगे, सीएम थे, सीएम रहेंगे: संजय राउत
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि उद्धव सीएम थे, सीएम रहेंगे।
Jun 22, 20228:27 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
एकनाथ शिंदे ने उद्धव के सामने रखी बड़ी शर्त
एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के सामने बड़ी शर्त रखते हुए कहा है कि पार्टी और शिवसैनिकों के सर्वाइवल के लिए सबसे पहले महाविकास अघाड़ी से निकलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के हित में अभी फैसला लेने का वक्त है। शिंदे ने ट्विटर पर कहा कि पिछले 2.5 सालों में महा विकास अघाड़ी सरकार ने बाकी की पार्टियों को फायदा पहुंचाया है।
Jun 22, 20227:43 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
बीजेपी वेट एंड वॉच की भूमिका में है: दानवे
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर निकल गए हैं। उन्होंने कहा कि जो चल रहा है वह शिवसेना का अंदरूनी मामला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का कोई प्रस्ताव एकनाथ शिंदे को नहीं गया है और न ही उनकी तरफ से कोई प्रस्ताव आया है। दानवे ने कहा कि बीजेपी वेट एंड वॉच की भूमिका में है और नैतिकता यही होती है कि संख्या नहीं तो इस्तीफा देना चाहिए।
Jun 22, 20227:28 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
पवार-उद्धव के बीच एक घंटे तक हुई बातचीत
शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच बातचीत खत्म हो गई है। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई है। शरद पवार ने उद्धव को एकनाथ शिंदे को मनाने की सलाह दी है।
Jun 22, 20226:54 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर में
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। वह उद्धव ठाकरे द्वारा फेसबुक लाइव के दौरान कही गई बातों का जवाब दे सकते हैं।
Jun 22, 20225:59 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
मैं नाटक नहीं कर रहा हूं: उद्धव ठाकरे
मेरे ही लोग मुझपर अविश्वास दिखा रहे हैं। बागी कहें तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। आप सभी मेरे घर के हैं, यह मेरी कमाई है। मुझे सत्ता का लालच नहीं। मैं कुर्सी छोड़ दूंगा। जनता मेरे जिंदगी भर की कमाई है। मैं नाटक नहीं कर रहा हूं: उद्धव ठाकरे
Jun 22, 20225:57 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
...तो मैं अपनी कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार हूं: उद्धव
जिन शिवसैनिकों को लगता है की मैं शिवसेना प्रमुख पद के लायक भी नहीं हूं तो मुझसे कहें, मैं पद छोड़ने के लिए तैयार हूं। सीएम उद्धव नहीं तो कोई भी हो चलेगा। कोई शिवसैनिक सीएम बने तो मैं अपनी कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार हूं। मैं पद छोड़ने के लिए तैयार हूं लेकिन आप लोग सामने आकर बोलें: उद्धव ठाकरे
Jun 22, 20225:54 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
मेरे सामने कहते कि आप CM पद के लायक नहीं: उद्धव
मुझे दुख इस बात का है, मुझे झटका इस बात का लगा कि अगर अपने ही लोग मुझे सीएम नहीं चाहते, सूरत में या कहीं और जाकर बोलने की क्या जरूरत है? मेरे सामने आकर बोलते कि आप सीएम बनने के लायक नहीं तो मैं कुर्सी खुद छोड़ देता। आपने सूरत जाकर यह बात क्यों कही? यहां मेरे सामने कहते कि आप सीएम नहीं चाहिए: उद्धव ठाकरे
Jun 22, 20225:52 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
कमलनाथ और पवार ने मुझपर विश्वास दिखाया: उद्धव
आज कमलनाथ और शरद पवार ने फोन कर मुझ पर विश्वास दिखाया। आज सुबह कमलनाथ और पवार साहब की कॉल आई और उन्होंने कहा कि हम तुम्हारे साथ हैं: उद्धव ठाकरे
Jun 22, 20225:51 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
पवार ने मुझे मुख्यमंत्री बनने के लिए कहा था: उद्धव
शरद पवार ने मुझे कहा था सरकार बनाते समय कि अब सबकुछ तय हो गया है, लेकिन आपको नेतृत्व करना होगा। मैंने कहा था कि मुझे अनुभव नहीं है, लेकिन मैंने चुनौती स्वीकारी। पवार ने सीएम पद स्वीकारने को कहा था। तीनों दलों के बीच हुई बैठक में पवार साहब ने मुझसे कहा कि आपको मुख्यमंत्री बनना होगा: उद्धव ठाकरे
Jun 22, 20225:47 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
हमारे विधायकों को डराया धमकाया गया: उद्धव
हमारे विधायकों को मुंबई नहीं आने दिया जा रहा। कई विधायक गुवाहाटी से मुंबई वापस आना चाहते हैं। हमारे विधायकों को डराया धमकाया गया: उद्धव ठाकरे
Jun 22, 20225:45 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
हम पहले भी हिंदू थे, और आज भी हिंदू हैं: उद्धव
शिवसेना ने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है। शिवसेना की धड़कन ही हिंदुत्व है। हम पहले भी हिंदू थे, और आज भी हिंदू हैं। यह बालासाहेब वाली ही शिवसेना है। मैंने बालासाहेब को जो वचन दिया था, उसी वचन को पूरा करने की जिम्मेदारी उठा रहा हूं: उद्धव ठाकरे
Jun 22, 20225:44 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
शिवसेना और हिंदुत्व एक दूसरे के पूरक हैं: उद्धव
कुछ लोग कहते हैं कि मैं कार्यकर्ताओं से नहीं मिलता, जबकि कोरोना काल में मुझे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बताया गया था। मेरा ऑपरेशन हुआ था इसलिए कुछ दिन लोगों से नहीं मिला। शिवसेना और हिंदुत्व एक दूसरे के पूरक हैं: उद्धव
Jun 22, 20225:30 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
बागियों को मनाने में जुटे आदित्य ठाकरे
उद्धव ठाकरे के संबोधन में आधे घंटे की देरी हो चुकी है। इससे पहले कहा गया था कि वह शाम 5 बजे फेसबुक पर लाइव होंगे, लेकिन वह नहीं आए। इस बीच बागी विधायकों को मनाने की आखिरी कोशिश शुरू हो गई है। आदित्य ठाकरे बागी विधायकों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं।
Jun 22, 20225:19 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
फेसबुक LIVE के बाद उद्धव और पवार के बीच बातचीत
महाराष्ट्र की सियासत में चल रहे हालिया घटनाक्रमों को लेकर फेसबुक लाइव के बाद उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच बातचीत होने वाली है। दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो सकती है।
Jun 22, 20224:33 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
शाम 5 बजे उद्धव ठाकरे LIVE आएंगे
महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शाम 5 बजे फेसबुक के जरिए LIVE आएंगे।
Jun 22, 20224:15 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
गुवाहाटी के लिए रवाना हुए बीजेपी चीफ चंद्रकांत पाटिल
महाराष्ट्र बीजेपी चीफ चंद्रकांत पाटिल और 4 विधायकों को लेकर असम के गुवाहाटी रवाना हुई चार्टर्ड फ्लाइट।
Jun 22, 20223:56 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
बागी विधायकों के शिंदे को समर्थन की चिट्ठी आई सामने
शिवसेना के बागी विधायकों के एकनाथ शिंदे को समर्थन की चिट्ठी सामने आई है जिसमें बागी विधायकों ने शिंदे को अपना नेता बताया हैं। इस चिट्ठी की कॉपी राज्यपाल और डिप्टी स्पीकर को भेजी गई। इसके अलावा हस्ताक्षर वाली चिट्ठी विधानसभा सचिव को भी भेजी गई।
Jun 22, 20223:45 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
शिवसेना के धमकी वाले खत पर शिंदे का पलटवार
शिंदे गुट ने बैठक कर बागी विधायक भरत गोगावले को चीफ व्हिप नियुक्त किया। शिंदे ने ट्वीट कर कहा, 'शिवसेना के विधायक दल ने भरत गोगावले को चीफ व्हिप नियुक्त किया है। इसलिए सुनील प्रभु द्वारा दिया गया आदेश कानूनी रूप से अवैध है।'
Jun 22, 20223:08 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
'उद्धव ने मनाने की कोशिश की होगी, लेकिन विधायक नहीं माने'
कांग्रेस नेता माणिकराव ठाकरे ने कहा, 'इतने विधायक चले गए, इसकी जानकारी शायद उद्धव ठाकरे को थी। उन्होंने मनाने की भी कोशिश की होगी, लेकिन विधायक नहीं माने। उद्धव के साथ हमें कोई समस्या नहीं थी।' शिंदे के हिंदुत्व के मुद्दे पर उन्होंने कहा, 'सरकार सेक्युलरिज्म के आधार पर चलेगी, इसी आधार पर हम समर्थन दे रहे हैं।'
Jun 22, 20222:48 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
मौजूदा हालात पर तीनों दलों के नेता कर रहे चर्चा-विश्वजीत कदम
कैबिनेट बैठक में मौजूद मंत्री विश्वजीत कदम ने कहा- कैबिनेट बैठक में महाराष्ट्र के रेग्युलर मुद्दों पर चर्चा हुई। मौजूदा हालात पर तीनों दलों के नेता चर्चा कर रहे हैं। महाविकास अघाड़ी के पास कितना आंकड़ा है उसके बारे में कमेंट नहीं कर पाऊंगा। वहीं उद्धव ठाकरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य अच्छा है। वो ठीक हैं। कोविड पॉजिटिव होने पर कुछ लोगों को लक्षण होते हैं और कुछ को नहीं होते हैं। मेरे पास ज्यादा डिटेल नहीं है।
Jun 22, 20222:21 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
कमलनाथ ने शरद पवार से की मुलाकात
Jun 22, 20222:17 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
जब तक विधायक मुंबई नहीं लौटते तब तक कोई फैसला नहीं-संजय राउत
Jun 22, 20221:59 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
उद्धव कैबिनेट की बैठक खत्म
महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक खत्म हो चुकी है। यह बैठक आज दोपहर एक बजे से शुरू हुई। इसमें आदित्य ठाकरे मौजूद नहीं थे। इससे पहले आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर हैंडल से मंत्री शब्द भी हटा दिया था। मीटिंग के बाद मंत्री जितेंद्र अव्हाड ने कहा कि बैठक में मौजूदा हालात पर कोई चर्चा नहीं हुई। कुल 11 प्रस्ताव पास हुए हैं।
Jun 22, 20221:57 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
बैठक में शामिल नहीं होनेवाले शिवसेना विधायकों की जाएगी सदस्यता
शिवसेना की तरफ से सभी विधायकों को एक चिट्ठी भेजी गई है जिसमें यह कहा गया है कि आज शाम 5 बजे की बैठक में सभी विधायकों को मौजूद रहना है। इस संदर्भ में आपको ईमेल, व्हैट्सअप और टेक्स्ट मैसेज से बताया गया है। इस बैठक में आप लिखित तौर पर और बहुत जरुरी वजह बताये बिना अनुपस्थित नहीं रह सकते हैं। अगर आप इस बैठक में नहीं आते हैं, तो यह माना जाएगा कि आप अपनी स्वेच्छा से पार्टी छोड़ना चाहते हैं और आपकी सदस्यता रद्द करने के संदर्भ में नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस चिट्ठी के आखरी पैराग्राफ में लिखा है कि अगर आप इस बैठक में नहीं आते हैं, तो यह माना जाएगा कि आप पार्टी तोड़ना चाहते हैं और आपकी सदस्यता रद्द की जा सकती है।
Jun 22, 20221:47 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
कैबिनेट मीटिंग में आदित्य ठाकरे मौजूद नहीं
कैबिनेट मीटिंग में शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे, गुलाबराव पाटिल और आदित्य ठाकरे मौजूद नहीं है। सीएम उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमण की वजह से वर्चुअली इस बैठक में शामिल हुए हैं।
Jun 22, 20221:44 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
कैबिनेट मीटिंग में सुभाष देसाई,अजित पवार ,जितेंद्र अव्हाड मौजूद
कैबिनेट मीटिंग में शिवसेना की तरफ से दादा भूसे, उदय सामंत और सुभाष देसाई कैबिनेट बैठक में मौजूद हैं। अजित पवार, दिलीप वलसे पाटिल, जयंत पाटिल, धनंजय मुंडे भी बैठक में हैं। मंत्री यशोमति ठाकुर और विजय वड्डेटीवार भी मौजूद हैं । जितेंद्र अव्हाड, बालासाहेब थोरात और असलम शेख भी पहुंचे।
Jun 22, 20221:34 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
शिवसेना विधायक नितिन देशमुख घर वापस लौटे
शिवसेना विधायक नितिन देशमुख आज वापस नागपुर लौट आए हैं। नितिन देशमुख की कल सूरत में तबियत बिगड़ गई थी जिसके बाद वे वापस अपने घर पहुंचे हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- मुझे ज़बरदस्ती ले जाया गया था। उन्होंने कहा-मैं बालासाहेब ठाकरे का शिवसैनिक हूं। मैं सूरत से वापस आना चाह रहा था। सौ से दो सौ की तादाद में पुलिसकर्मी मेरे पीछे पड़े थे। मुझे हॉस्पिटल लेकर गए थे। मुझे वापस नही आने दिया जा रहा था। मैं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ हूं।
Jun 22, 20221:25 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
उद्धव कैबिनेट की बैठक शुरू
सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है। सीएम उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित होने के चलते ऑनलाइन इस बैठक में शामिल हुए हैं।
Jun 22, 202212:59 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग करके सरकारें गिरा रही है-अशोक गहलोत
Jun 22, 202212:58 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
कांग्रेस महाविकास अघाड़ी सरकार समर्थन करती रहेगी-कमलनाथ
अभी हमने कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की है। हमारे 44 में से 41 विधायक मौजूद थे और 3 रास्ते में हैं। कांग्रेस में पूरी एकता है। मैंने उद्धव ठाकरे जी को फोन पर आश्वासन दिया है कि कांग्रेस महाविकास अघाड़ी सरकार का समर्थन करती रहेगी: कमलनाथ, कांग्रेस नेता
Jun 22, 202212:55 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
बीजेपी बौखलाई हुई है-हरीश रावत
Jun 22, 202212:55 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
मुंबई में बीजेपी की अहम बैठक
देवेंद्र फडणवीस के सागर बंगले पर बीजेपी की अहम बैठक चल रही है। इ बैठक में देवेंद्र फडणवीस के अलावा गिरीश महाजन, जयकुमार रावल, आशीष शेलार, राव साहब दानवे, प्रसाद लाड, प्रवीन दरेकर, संदीप धुर्वे भी मौजूद हैं ।
Jun 22, 202212:49 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
कमलनाथ ने कहा-उद्धव ठाकरे को हुआ कोरोना, अभी मुलाकात नहीं हो सकती
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अभी उनसे मुलाकात नहीं हो पाएगी।
Jun 22, 202212:41 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
कमलनाथ की कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक शुरू
कमलनाथ के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बंद कमरे में बैठक चल रही है। इस बैठक में कमलनाथ के साथ बालासाहेब थोराट,अशोक चौहान,पृथ्वीराज चौहान,वर्षा गायकवाड़,असलम शेख,विजय वड्डात्तिवार और यशोमति ठाकुर मौजूद हैं। मौजूदा राजनीतिक संकट पर हो रही है चर्चा।
Jun 22, 202212:34 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
नितेश राणे ने किया ट्वीट- विकास पर्व की शुरुआत हो रही है
बीजेपी नेता नितेश राणे ट्वीट कर कहा है कि एक नए विकास पर्व की शुरुआत हो रही है। एक नई सरकार महाराष्ट्र में आ रही है।
Jun 22, 202212:31 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
शिवसेना के एक और मंत्री हुए नॉट रिचेबल
शिवसेना के एक और मंत्री गुलाबराव पाटिल नॉट रिचेबल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उनका फोन नहीं लग रहा है। इससे धीरे-धीरे उद्धव के समर्थकों का कुनबा छोटा पड़ता जा रहा है।
Jun 22, 202212:28 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं उद्धव ठाकरे-सूत्र
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिंदे की बगावत के बाद उनके पास इस्तीफे के सिवा कोई विकल्प नहीं रहा गया है। इस बीच शाम में उन्होंने विधायकों और सांसदों की बैठक भी बुलाई है।
Jun 22, 202212:17 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
विधायक दल नेता पद से हटाने के बात बातचीत का कोई मतलब नहीं-शिंदे
एकनाथ शिंदे ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि विधायक दल नेता के पद से हटाने के बाद अब बातचीत करने का क्या मतलब रहा जाता है ?
Jun 22, 202212:14 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
शरद पवार और सुप्रिया सुले की मीटिंग
एनसीपी के दफ्तर में शरद पवार और सुप्रिया सुले की बैठक चल रही है। एनसीपी के अन्य नेता भी यहां पहुंचनेवाले हैं। वहीं शरद पवार की आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात होनी है।
Jun 22, 202212:13 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
निर्दलीय विधायक गीता जैन ने देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस से उनके सागर बंगलो पर निर्दलीय विधायक गीता जैन ने मुलाकात की। गीता जैन पहले बीजेपी में थी फिर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीतने के बाद महाविकास अघाड़ी समर्थन दिया था।
Jun 22, 202212:03 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
मुंबई कब वापस लौटेंगे शिंदे ? आज बताएंगे
गुवाहाटी में अपने समर्थक विधायकों के साथ बैठक खत्म होने के बाद एकनाथ शिंदे इस बात पर फैसला करेंगे कि मुंबई वापस कब लौटना है। सूरत से चार्टर्ड फ्लाइट से आज सुबह विधायकों के साथ गुवाहाटी पहुंचे हैं एकनाथ शिंदे।
Jun 22, 202211:42 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
संजय राउत ने विधानसभा भंग होने के दिए संकेत
शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा भंग होने के संकेत दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा: 'महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट विधानसभा भंग करने की ओर बढ़ रहा है।'
Jun 22, 202211:36 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
निर्दलीय विधायक भी छोड़ रहे शिवसेना का साथ !
शिवसेना का साथ देनेवाले निर्दलीय विधायक भी अब टूट रहे हैं। मीरा रोड की निर्दलीय विधायक गीता जैन देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके सागर बंगले पर पहुंची। अब तक गीता जैन शिवसेना के साथ थीं। उधर बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को तत्काल मुंबई पहुंचने को कहा है।
Jun 22, 202211:32 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
शरद पवार-उद्धव ठाकरे की दोपहर बाद होगी मुलाकात, दोनों होम मिनिस्ट्री से नाराज
शरद पवार और उद्धव ठाकरे की दोपहर बाद मुलाकात हो सकती है। जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं की मुलाकात में शिंदे की बागवत और सरकार बचाने पर चर्चा हो सकती है। गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक शरद पवार और उद्धव ठाकरे होम मिनिस्ट्री से नाराज हैं। रातों-रात इतने विधायक मुंबई से सूरत शिफ्ट हो गए और गृह विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी।
Jun 22, 202211:02 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
आदित्य ठाकरे ने ट्विटर अकाउंट से मंत्री शब्द हटाया
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर अकाउंट से मंत्री शब्द हटा दिया है।
Jun 22, 202210:50 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के सभी सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के सभी विधायकों और सांसदों को शाम पांच बजे अपने बंगले वर्षा पर बुलाया है। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में उद्धव ठाकरे अपने सांसदों और विधायकों को कोई बड़ा आदेश दे सकते हैं।
Jun 22, 202210:48 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
शरद पवार और उद्धव ठाकरे की होगी मुलाकात
संजय राउत ने इस बात की पुष्टि की है कि आज एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और सीएम उद्धव ठाकरे की मुलाकात होगी। संजय राउत ने कहा--शिवसेना कभी भी पीठ पीछे वार नही करती है। गुवाहाटी का जंगल सुंदर है सबको घूमना चाहिए। उन्होंने कोई शर्त नहीं रखी है। मैने एकनाथ शिंदे से फोन पर बात की है।
Jun 22, 202210:42 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
शिवसेना के 2 और विधायक गुवाहाटी के लिए रवाना
शिवसेना के 2 और विधायक गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए हैं। संजय राठौर और योगेश कदम गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए हैं। एकनाथ शिंदे के बागी गुट में दोनों विधायक शामिल होंगे।
Jun 22, 202210:38 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
सत्ता जाएगी तो फिर से आएगी: संजय राउत
संजय राउत ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा सत्ता जाएगी। सत्ता से ऊपर पार्टी की प्रतिष्ठा होती है। सत्ता जाएगी तो फिर से आ जाएगी। एकनाथ शिंदे हमारे करीबी साथी हैं।
Jun 22, 202210:36 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
शिंदे से आज सुबह एक घंटे मेरी बात हुई: संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि आज सुबह एकनाथ शिंदे से मेरी एक घंटे बात हुई है और शिंदे से जो भी बात हुई उसकी जानकारी मैंने सीएम उद्धव को दी है। हम गुवाहाटी में मौजूद विधायकों के संपर्क में हैं। सभी विधायक जल्द मुंबई लौटेंगे।
Jun 22, 202210:27 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
अपने गुट को असली शिवसेना बताएंगे शिंदे-सूत्र
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एकनाथ शिंदे बीजेपी के संपर्क में हैं। वे अपने गुट को असली शिव सेना बतायेंगे और राज्यपाल को पत्र सौंपेंगे। पत्र पर सभी समर्थक विधायकों से हस्ताक्षर करवाये जाएंगे। शिंदे की सहायता से बीजेपी अपना उम्मीदवार को विधानसभा अध्यक्ष बनवाएगी। इसके बाद उद्धव का इस्तीफ़ा मांगा जायेगा या फिर विश्वास मत साबित करने की मांग की जायेगी। बीजेपी का दावा है कि यदि विश्वासमत साबित करने की नौबत आती है तो कांग्रेस और एनसीपी के भी कुछ विधायक भी उद्धव ठाकरे के विरोध में मतदान करेंगे।
Jun 22, 202210:04 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
शरद पवार से मिलने पहुंचे दिलीप वलसे पाटिल
सियासी संकट के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल सिल्वर ओक पहुंचे। इससे पहले कल शरद पवार ने कहा था कि एकनाथ शिंदे का मामला शिवसेना का अंदरूनी मामला है।
Jun 22, 20229:47 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
कांग्रेस नेता कमलनाथ सीएम उद्धव से करेंगे मुलाकात
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच दोपहर 12 बजे कांग्रेस नेता कमलनाथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे।
Jun 22, 20229:46 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी कोरोना से संक्रमित
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Jun 22, 20229:44 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
शिवसेना ने बाकी के 20 विधायकों को होटल में ठहराया
शिवसेना के बाकी 20 विधायकों को वर्ली के सेंट रेजिस होटल में ठहराया गया है। इनमें से करीब 12 विधायक मुंबई से आते हैं। इनमें रविन्द्र वायकर,अजय चौधरी,सदा सर्वनकर,सुनील प्रभु शामिल हैं। रत्नागिरी -सिंधुदुर्ग के 7 विधायक भी होटल में ठहरे हैं। जिसमे राजन सालवी,भास्कर जाधव,उदय सामंत,वैभव नाईक शामिल हैं।
Jun 22, 20229:03 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
उद्धव सरकार पर संकट के बीच अबू आजमी दुबई रवाना
महाविकास अघाड़ी के घटक दल समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी दुबई गए। बताया जा रहा है कि वे अपने बिजनेस के काम से दुबई गए हैं। जरूरत पड़ने पर दुबई से वापस मुंबई आ जाएंगे।
Jun 22, 20228:50 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
बागी विधायक की पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई
शिवसेना ने कुछ बागी विधायकों के परिजनों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें अकोला जिले के बालापुर विधानसभा के शिवसेना विधायक नितिन देशमुख का नाम भी शामिल है। उनकी पत्नी ने थाने में उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट करवाई है।
Jun 22, 20228:42 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
उस्मानाबाद से विधायक कैलाश पाटिल सूरत से मुंबई लौटे
शिवसेना से बगावत करने वाले उस्मानाबाद,मराठवाड़ा के शिवसेना विधायक कैलाश पाटिल सूरत से मुम्बई लौट आए हैं। बताया जाता है कि पिकनिक के बहाने उन्हें पवई के होटल से सूरत लाया गया था। जब उन्हें पता चला कि उद्धव ठाकरे सरकार को गिराने की योजना बन रही है तो किसी तरह होटल से बाहर निकलकर निजी साधन से वापस लौट आए।
Jun 22, 20228:37 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
कांग्रेस प्रभारी पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ करेंगे मीटिंग
शिवसेना से एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महाविकास अघाड़ी के राजनीतिक संकट पर आज कांग्रेस प्रभारी एचके पाटिल पार्टी के आला नेताओं के साथ करेंगे बैठक।इस मीटिंग में बालासाहेब थोराट,नाना पाटोले,अशोक चौहान,पृथ्वीराज चौहान जैसे बड़े नेता शामिल होंगे। कांग्रेस को शिवसेना में पड़ी फूट के बाद खुद के 44 विधायकों में भी फूट डर सता रहा है।
Jun 22, 20228:32 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
विधायकों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे शिंदे
गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में सुबह करीब साढ़े नौ बजे एकनाथ शिंदे विधायक के साथ मौजूद विधायक के साथ बैठक करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे ।
Jun 22, 20228:29 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
मेरे साथ 40 विधायक-शिंदे
गुवाहाटी पहुंचने पर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा-शिवसेना के 40 विधायक मेरे साथ मौजूद हैं। हम बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे बढ़ा रहे हैं। मुझे किसी पर टीका-टिप्पणी नहीं करनी है। हम किसी दबाव में नही हैं।
Jun 22, 20228:29 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
सीएम उद्धव आज ले सकते हैं बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज दोपहर 1 बजे महाविकास अघाड़ी के मंत्रियों के साथ मंत्रालय में करेंगे बैठक। इस बैठक में सीएम उद्धव कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
Jun 22, 20228:28 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
शिवसेना के विधायकों का जत्था गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल पहुंचा
असम: महाराष्ट्र के विधायकों का एक समूह गुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल में पहुंचा। यहां कुल 36 रूम बुक कराए गए हैं।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन