Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Maharashtra Political Crisis: शरद पवार कैंप के विधायकों को जारी हुआ आदेश, 5 जुलाई को होने वाली बैठक में लेकर आएं शपथपत्र

Maharashtra Political Crisis: शरद पवार कैंप के विधायकों को जारी हुआ आदेश, 5 जुलाई को होने वाली बैठक में लेकर आएं शपथपत्र

शरद पवार कैंप के विधायकों को आदेश जारी कर कहा गया है कि वह शपथपत्र लेकर आएं। पवार कैंप ने शपथ पत्र का फॉरमेट भी शेयर किया है। 5 जुलाई को होने वाली बैठक में इस शपथपत्र को लेकर नेताओं को बुलाया गया है।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Rituraj Tripathi Published : Jul 03, 2023 14:22 IST, Updated : Jul 03, 2023 14:33 IST
Sharad Pawar
Image Source : FILE शरद पवार

मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है। खासतौर पर एनसीपी दो धड़ों में विभाजित हो गई है, जिसमें एक हिस्सा शरद पवार के पास और एक हिस्सा अजित पवार के पास दिख रहा है। इस बीच शरद पवार कैंप के विधायकों को आदेश जारी किया गया है कि 5 जुलाई को होने वाली बैठक में शपथपत्र लेकर आएं। शपथ पत्र का फॉरमेट पवार कैंप द्वारा शेयर किया गया है। इस शपथ पत्र में नेताओं को अपना नाम और वह किस जिले के प्रमुख हैं, यह लिखना होगा।

शपथ पत्र में क्या लिखा है? 

इसमें लिखा है कि एनसीपी के संविधान पर मेरा पूरा विश्वास है। शरद पवार के आदर्श और मूल्यों पर मेरी निष्ठा है। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार हैं। शरद पवार के नेतृत्व को मैं दिल से, बिना शर्त और अटल समर्थन दे रहा हूं। पार्टी के संविधान और शरद पवार के साथ विश्वासघात करने वाले अजित पवार और उनके सहयोगी विधायकों की मैं निंदा करता हूं। मैं फिर एक बार स्पष्ट करता हूं कि शरद पवार पर हमारी पूरी निष्ठा और आस्था है। उनके नेतृत्व में एनसीपी के संविधान में कहे गए हर उद्देश्य को पूरा करने के लिए मैं काम करूंगा।

संजय राउत का बयान भी चर्चा में

शिवसेना उद्धव ग्रुप के नेता और सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि महाराष्ट्र का सीएम बदलने जा रहा है। एकनाथ शिंदे कुछ दिनों के मेहमान हैं।'

ये भी पढ़ें: 

दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर, 'हुड्डा सिटी सेंटर' मेट्रो स्टेशन का नाम बदला, मिली नई पहचान

'महाराष्ट्र का CM बदलने जा रहा है, शिंदे कुछ दिनों के मेहमान हैं', संजय राउत ने किया बड़ा दावा 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement