Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Maharashtra Crisis: बागी शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- विधायकों की जिंदगी खतरे में, मुंबई में नहीं लड़ सकते हैं केस

Maharashtra Crisis: बागी शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- विधायकों की जिंदगी खतरे में, मुंबई में नहीं लड़ सकते हैं केस

सुप्रीम कोर्ट एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई कर रही है। उन्होंने डिप्टी स्पीकर द्वारा अयोग्य ठहराने के नोटिस को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Edited by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : June 27, 2022 15:52 IST
Police personnel
Image Source : PTI Police personnel

Highlights

  • शिवसेना के बागी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत
  • डिप्टी स्पीकर के नोटिस पर शीर्ष अदालत ने लगाई रोक
  • बागी विधायक फिलहाल अयोग्य नहीं ठहराए जाएंगे

Maharashtra Crisis: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले धड़े से पूछा कि वे अपने मामले को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट क्यों नहीं गए? इस पर शिंदे गुट ने कहा कि उनकी जिंदगी खतरे में हैं और माहौल इसके लायक नहीं है कि वे मुम्बई में अपने मामले की पैरवी कर सकें। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जे बी पारदीवाला की अवकाश पीठ ने बागी विधायकों के वकील नीरज किशन कौल से पूछा कि वे बॉम्बे हाईकोर्ट क्यों नहीं गए।

'बागी विधायकों और उनके परिवार की जिंदगी खतरे में'

किशन कौल ने कहा कि शिवेसना के बागी विधायकों और उनके परिवार की जिंदगी खतरे में है। ऐसे प्रतिकूल माहौल में मुम्बई में मामले की पैरवी नहीं की जा सकती है। कौल ने दलील दी कि जब महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव लंबित है तो ऐसे में वह बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की कार्रवाई शुरू नहीं कर सकते हैं। उन्होंने इस मामले में 2016 के 'नाबम रेबिया' मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उदाहरण दिया।

बागी विधायकों के घरों पर हमला
कौल ने कहा कि बागी विधायकों के घरों पर हमला किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि उनके शव महाराष्ट्र पहुंचेंगे। इस पर अवकाश पीठ ने कहा कि दलील से दो बातें सामने आईं हैं कि विधायकों की जिंदगी खतरे में है लेकिन कोर्ट के पास इसकी पुष्टि करने का कोई तरीका नहीं है और दूसरी बात यह है कि विधायकों को अयोग्य ठहराने की नोटिस का जवाब देने का समय नहीं दिया गया। पीठ ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण मसला यह है कि स्पीकर या डिप्टी स्पीकर का कार्यकाल संदेह में हो तो वह कार्रवाई जारी नहीं रख सकते हैं। कौल ने दोहराया कि जब डिप्टी स्पीकर को पद से हटाने की बात चल रही हो तो वह कार्रवाई को आगे कैसे बढ़ा सकते हैं। इस मामले में अभी सुनवाई जारी है।

'फिलहाल अयोग्य नहीं ठहराए जाएंगे बागी विधायक'
सुप्रीम कोर्ट एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई कर रही है। उन्होंने डिप्टी स्पीकर द्वारा अयोग्य ठहराने के नोटिस को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। विधायकों ने अजय चौधरी को विधायक दल का नेता नियुक्त किए जाने के खिलाफ भी अर्जी दी है। अब इस मामले में शिवसेना के बागी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। डिप्टी स्पीकर के नोटिस पर शीर्ष अदालत ने रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट डिप्टी स्पीकर के नोटिस पर 11 जुलाई तक रोक लगी दी है। यानी बागी विधायक फिलहाल अयोग्य नहीं ठहराए जाएंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement