Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. महाराष्ट्र चुनाव में 'डॉली चायवाला' की एंट्री, भाजपा नेता के साथ प्रचार में पहुंचे

महाराष्ट्र चुनाव में 'डॉली चायवाला' की एंट्री, भाजपा नेता के साथ प्रचार में पहुंचे

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव भाजपा के प्रचार में मशहुर 'डॉली चायवाला' की एंट्री हो गई है। डॉली चायवाला भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ के साथ बैठे दिखाई दिए हैं।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Subhash Kumar Published : Nov 15, 2024 8:09 IST, Updated : Nov 15, 2024 11:16 IST
Dolly Chaiwala  BJP campaign
Image Source : SOCIAL MEDIA भाजपा के प्रचार में डॉली चायवाला।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 की तारीख अब एक दम पास आ चुकी है। इस कारण सभी राजनीतिक दलों ने खुद को चुनाव प्रचार में झोंक दिया है। अब नेता अपने प्रचार के लिए सेलिब्रिटी का भी सहारा ले रहे हैं। ऐसा ही नजारा गुरुवार को देखने को मिला नागपुर में। यहां नागपुर पूर्व के भाजपा उम्मीदवार के समर्थन मे आयोजित प्रचार सभा में मशहूर डॉली चायवाला भी पहुंचे। वह प्रचार के समय भाजपा के दिग्गज नेता और नागपुर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के साथ दिखाई दिए हैं।

कैलाश विजयवर्गीय ने शेयर की फोटो

महाराष्ट्र विधानसभा में चुनाव प्रचार अंतिम दौर में पहुंच चुका है। ऐसे मे सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सेलिब्रिटीज की भी मदद ले रही हैं। बीजेपी नेता एवं नागपुर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने अपने X पर मंच पर डॉली चायवाले के साथ वाली फोटो शेयर की है।

कैलाश विजयवर्गीय ने क्या बताया?

भाजपा के प्रचार में डॉली चायवाला के साथ तस्वीर शेयर करते हुए भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा- "नागपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पन्ना प्रमुख एवं पन्ना समिति के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के संबंध में चर्चा की। जोश से भरे कार्यकर्ताओं ने भाजपा की महाविजय के लिए प्राण प्रण से जुटने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी कृष्णा खोपड़े सहित पार्टी के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।"

कब हैं चुनाव?

महाराष्ट्र में आगामी 20 नवंबर की तारीख को राज्य सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में एक साथ वोटिंग होगी। वहीं, वोटिंग के 3 दिनों बाद 23 नवंबर की तारीख को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे।

ये भी पढ़ें- Explainer: ‘वोट जिहाद’ केस में कैसे हुई ED की एंट्री? आमने-सामने क्यों हुए फडणवीस और ओवैसी?

'देवेंद्र फडणवीस की पत्नी बस इंस्टाग्राम पर रील बनाएंगी', कन्हैया कुमार बोले- धर्म बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement