Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Maharashtra Election: राहुल गांधी का बड़ा आरोप, बोले- महाराष्ट्र के प्रोजेक्ट छीनकर दूसरे राज्यों को दिए गए

Maharashtra Election: राहुल गांधी का बड़ा आरोप, बोले- महाराष्ट्र के प्रोजेक्ट छीनकर दूसरे राज्यों को दिए गए

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और महाराष्ट्र की महायुति सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए हैं।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 18, 2024 11:44 IST, Updated : Nov 18, 2024 12:04 IST
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
Image Source : X (@RAHULGANDHI) राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार का आज सोमवार को आखिरी दिन है। प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और केंद्र सरकार व राज्य की महायुति सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र के लाखों करोड़ रुपये के प्रोजेक्टस दूसरे राज्यों को दे दिए गए हैं। राहुल गांधी ने धारावी परियोजना समेत कई अन्य मुद्दों पर भी बात की है।

7 लाख करोड़ रु. की परियोजनाएं बाहर भेजी गईं- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि वर्तमान सरकार द्वारा ‘फॉक्सकॉन’, ‘एयरबस’ जैसी सात लाख करोड़ रुपये की बड़ी परियोजनाएं गुजरात में ट्रांसफर कर दी गईं। इसके कारण महाराष्ट्र के युवाओं की नौकरियां छिन गई। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच है कि महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों , बेरोजगारों की मदद हो। राज्य के लिए महंगाई, बेरोजगारी मुख्य मुद्दे हैं।

अरबपतियों व गरीबों की विचारधारा के बीच लड़ाई- राहुल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने धारावी पुनर्विकास योजना पर कहा कि धारावी की भूमि वहां रहने वाले लोगों की है; पूरी राजनीतिक मशीनरी एक व्यक्ति की मदद के लिए इस्तेमाल की जा रही है। राहुल गांधी ने मुंबई में कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कुछ अरबपतियों और गरीबों की विचारधारा के बीच की लड़ाई है। अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उन्हें मिले। करीब 1 लाख करोड़ रुपए एक अरबपति को देने की तैयारी है।

आरक्षण की सीमा हटाएंगे- राहुल गांधी

मुंबई में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि हम आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे। राहुल गांधी ने आगे कहा कि जाति जनगणना हमारे सामने सबसे बड़ा मुद्दा है और हम इसे करेंगे ; यह हमारा केंद्रीय स्तंभ है।

अडाणी पर भी साधा निशाना

राहुल गांधी ने कहा- "पीएम नरेंद्र मोदी का स्लोगन है कि एक हैं तो सेफ हैं। सवाल है- एक कौन हैं, सेफ कौन हैं और सेफ किसका है? जवाब है- एक नरेंद्र मोदी, अडानी, अमित शाह हैं और सेफ अडानी हैं। वहीं, इसमें नुकसान महाराष्ट्र की जनता का है, धारावी की जनता का है।"

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र की जनता से कई वादे भी किए हैं।

• महिलाओं को हर महीने 3000 रुपए देंगे 

• महिलाओं को फ्री बस की सुविधा मिलेगी
• किसानों का 3 लाख रुपए तक का कर्ज माफ होगा 
• सोयाबीन पर 7,000 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा 
• प्याज के किसानों के लिए फेयर प्राइस कमेटी होगी 
• कपास के लिए फेयर MSP होगी
• महाराष्ट्र में जातिगत जनगणना होगी
• 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा
• बेरोजगारों को हर महीने 4000 रुपए की मदद
• ढाई लाख सरकारी नौकरियां देंगे

ये भी पढ़ें- शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार को सुरक्षाकर्मी ने गेट पर रोका, टेक्सटाइल पार्क में महिलाओं से मिलने गई थीं

वाशिम सीट पर MVA की बढ़ी टेंशन, BJP में शामिल हुए शिवसेना UBT के बागी उम्मीदवार राजा भैया पवार

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail