Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव, पीएम मोदी ने वोटर्स से की ये खास अपील

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव, पीएम मोदी ने वोटर्स से की ये खास अपील

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों और और झारखंड में दूसरे चरण के तहत 38 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को वोटिंग होगी। इस दिन पीएम मोदी ने वोटर्स से खास अपील की है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 20, 2024 7:05 IST, Updated : Nov 20, 2024 7:17 IST
पीएम मोदी ने वोटर्स से की अपील।
Image Source : PTI पीएम मोदी ने वोटर्स से की अपील।

महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही राज्यों में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। आपको बता दें कि झारखंड में ये दूसरे चरण का चुनाव है जिसमें राज्य की कुल 38 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। वहीं, महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को ही एक चरण में वोटिंग होगी। इस अहम दिन को ध्यान में रखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महाराष्ट्र और झारखंड वोटर्स से खास अपील की है।

झारखंड के वोटर्स से पीएम मोदी की अपील

पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर X पर वोटर्स से अपील करते हुए लिखा- "झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं। आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है।"

पीएम ने महाराष्ट्र के लिए क्या कहा?

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वोटर्स के लिए भी संदेश दिया। उन्होंने लिखा- "आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं। इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें।"

महाराष्ट्र में 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है बीजेपी

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में शामिल बीजेपी सबसे ज्यादा 149 सीट पर चुनाव लड़ रही है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 81 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। तो वहीं, अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP 59 सीट पर चुनाव लड़ रही है।

NDA को झारखंड में 51 से अधिक सीटें- बाबूलाल मरांडी

झारखंड में वोटिंग के दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दावा किया है कि झारखंड में लोगों का मूड हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली JMM सरकार को बदलने का है। भाजपा-एनडीए को 51 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी और हम सरकार बनाने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Election Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग शुरू, 4136 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद

Jharkhand Election Live: झारखंड में आज दूसरे चरण का मतदान, यहां जानें पल-पल के अपडेट्स

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement