Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. महाराष्ट्र: शिवसेना UBT नेता संजय राउत के काफिले पर फेंकी गई चप्पलों से भरी थैली, इस नेता के नाम पर लगे जिंदाबाद के नारे

महाराष्ट्र: शिवसेना UBT नेता संजय राउत के काफिले पर फेंकी गई चप्पलों से भरी थैली, इस नेता के नाम पर लगे जिंदाबाद के नारे

महाराष्ट्र में शिवसेना नेता संजय राउत के काफिले में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक शख्स ने चप्पलों से भरी थैली को फेंक दिया। इस दौरान थैली फेंकने वाले ने नारायण राणे जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

Reported By : Suraj Ojha Edited By : Rituraj Tripathi Updated on: December 10, 2023 21:27 IST
Sanjay Raut- India TV Hindi
Image Source : PTI/INDIA TV संजय राउत के काफिले में हंगामा

सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर में शिवसेना (UBT गुट) नेता संजय राउत के काफिले पर एक शख्स द्वारा चप्पलों से भरी थैली फेंकने का मामला सामने आया है। चश्मदीदों के मुताबिक, चप्पल फेंकने के बाद नारायण राणे जिंदाबाद के नारे भी लगे और घटना को अंजाम देने वाला फरार हो गया। 

राउत के काफिले पर चप्पल फेंकने वाले शख्स ने अपना नाम सागर शिंदे बताया है और खुद को नारायण राणे का समर्थक और बीजेपी का कार्यकर्ता बताया है। युवक ने बताया कि राउत जिस तरह से बेवजह प्रधानमंत्री मोदी और देवेंद्र फडणवीस समेत नारायण राणे पर टिप्पणी करते हैं, उससे वह नाराज था। इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल आज शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत महाराष्ट्र के सोलापुर में एक होटल का उद्घाटन करके लौट रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले के ऊपर चप्पलों से भरा हुआ एक थैला फेंका गया। ऐसा बताया जा रहा है कि जिसने यह थैला फेंका, उसी ने नारायण राणे जिंदाबाद का नारा लगाया। इसके बाद ये लोग मौके से फरार हो गए। 

नीतीश राणे ने हालही में साधा था निशाना

हालही में महाराष्ट्र बीजेपी के नेता नीतीश राणे ने शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत और कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा था कि कांग्रेस ने देश को डुबाने का काम किया है। इसी वजह से जनता ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा लगाया ना कि पहले भाजपा ने लगाया। लेकिन अब उद्धव ठाकरे की सेना में लोगों ने संजय राउत मुक्त UBT का नारा लगाया है। यहां तक कि आदित्य ठाकरे और उनकी नाइट गैंग भी संजय राउत से ऊब चुकी है। उन्होंने कहा, 'इस देश में जितने अल्पसंख्यक हैं उन्हें कितना आरक्षण देना चाहिए इस पर चर्चा होनी चाहिए।'

ये भी पढ़ें: 

महाराष्ट्र: कसारा में रेलवे लाइन पर बड़ा हादसा, मालगाड़ी की 7 बोगियां पटरी से उतरीं, मचा हड़कंप 

कितनी संपत्ति के मालिक हैं छत्तीसगढ़ के नए CM विष्णु देव साय?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement