मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। अजित पवार अपने समर्थक विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं और डिप्टी सीएम बन गए हैं। उनके समर्थक विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। ऐसे में NCP महाराष्ट्र के अध्यक्ष जयंत पाटिल का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बागी विधायकों को लेकर बयान जारी किया है।
जयंत पाटिल ने क्या कहा?
जयंत पाटिल ने कहा, 'एनसीपी के 9 सदस्यों ने राष्ट्रीय और राज्य अध्यक्ष को जानकारी दिए बिना शपथ ली। उनकी ये भूमिका गैरकानूनी है। शरद पवार को अंधेरे में रखकर ये कदम उन्होंने उठाया। एनसीपी की राज्य अनुशासन कमेटी ने उनके इस कदम पर अपात्रता पिटीशन को विधानसभा अध्यक्ष के पास हार्ड कॉपी और मेल के जरिए भेजा है। ई मेल और वाट्सऐप पर ये अपात्रता पिटीशन भेजी गई है।
पाटिल ने कहा, 'हमने जो अपात्रता याचिका दाखिल की है, उस पर जल्द फैसला लेने का अनुरोध किया है। इलेक्शन कमीशन को भी हमने सूचित किया है। शरद पवार के साथ राज्य और देश मे कार्यकर्ता पदाधिकारी हैं। एनसीपी कानूनी कार्रवाई के लिए कदम उठाएगी। 9 विधायक शपथ लेने के साथ ही अपात्र हो गए।'
कई विधायकों ने शरद पवार और मुझसे संपर्क किया: पाटिल
जयंत पाटिल ने कहा, 'कई विधायकों ने शरद पवार और मुझसे संपर्क किया है। हमने 9 विधायकों के खिलाफ अपात्रता के लिए पिटीशन दायर की है। बाकी विधायक संपर्क में हैं। कई विधायकों ने कहा है कि हम वापस आना चाहते हैं। 5 जुलाई को आपको दिखेगा, कौन शरद पवार के साथ है।'
जयंत ने कहा, 'एनसीपी के विधायकों के खिलाफ अपात्रता की एप्लीकेशन विधानसभा अध्यक्ष के पास फाइल की है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 9 सदस्यों ने राजभवन जाकर पार्टी की नीति के खिलाफ शपथ ली है। यह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को अंधेरे में रखने के लिए की गई कार्रवाई है। हम अपनी एप्लीकेशन को फिजिकली भी भेज रहे हैं, व्हाट्सएप और ईमेल भी किया है। हम चाहते हैं कि अयोग्यता याचिका दायर करनी चाहिए और जल्द सुनवाई कर हमारा पक्ष समझना चाहिए।'
अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को इस संबंध में जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए: पाटिल
जयंत ने कहा, 'हमने केंद्रीय चुनाव आयोग को भी सूचित कर दिया है। हमने सभी कानूनी कदम उठाए हैं। जब उन्होंने शपथ ली, तब ही वह अयोग्य हो गए। केवल 9 लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई करने की मांग की है, बाकी विधायक हमारे संपर्क में हैं। अब अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को इस संबंध में जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए। हम विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मांग करते हैं कि इन पर कार्यवाही की जाए। हमने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और उन्हें मेल भी किया है।'
जयंत ने कहा, 'बाकी विधायकों के बारे में नहीं बताया जा सकता, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी क्योंकि जब वे अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे तो हमारे साथ वह वापस आएंगे। इस संबंध में आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले 9 एनसीपी नेताओं की अयोग्यता को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को अयोग्यता याचिका भेजी गई है।'
ये भी पढ़ें:
विपक्षी एकता को एक महीने में लगा तीसरा बड़ा झटका, मांझी से लेकर अजीत पवार तक हुए बागी
अमेरिका के नाइट क्लब में फिल्मी स्टाइल में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, इतने लोग हो गए घायल