Wednesday, March 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. महाकुंभ: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और 73 देशों के 116 राजनयिक आज करेंगे संगम स्नान

महाकुंभ: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और 73 देशों के 116 राजनयिक आज करेंगे संगम स्नान

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आझ शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले में जाएंगे। इसके साथ ही 73 देशों के 116 राजनयिक भी संगम स्नान करेंगे।

Edited By: India TV News Desk
Published : Feb 01, 2025 9:38 IST, Updated : Feb 01, 2025 13:29 IST
आज महाकुंभ जाएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़।
Image Source : PTI आज महाकुंभ जाएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में भारत समेत दुनिया के विभिन्न हिस्सों के करोड़ों की संख्या में भक्त संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शनिवार को महाकुंभ मेले में आएंगे। जानकारी के मुताबिक, उपराष्ट्रपति धनखड़ और 73 देशों के 116 राजनयिक महाकुंभ मेले में संगम स्नान करने पहुंचेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शनिवार को मेले में आएंगे और एक धार्मिक आयोजन में शामिल होंगे। 

ध्वज फहराएंगे और संगम में डुबकी लगाएंगे राजनयिक

सरकार द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार को 73 देशों के 116 राजनयिक महाकुंभ मेले में आएंगे। इन राजनयिकों का अरैल में भव्य स्वागत किया जाएगा। सरकार के बयान के मुताबिक, ये राजनयिक अरैल में अपने अपने देशों का ध्वज फहराएंगे और संगम में डुबकी लगाएंगे। राजनयिक अक्षयवट, सरस्वती कूप और लेटे हुए हनुमान मंदिर में दर्शन भी करेंगे। 

सीएम योगी भी आएंगे प्रयागराज

अधिकारियों ने महाकुंभ नगर में शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन की पुष्टि की है। हालांकि, अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की जानकारी साझा नहीं की है। दी गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार को शाम चार बजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का सतुआ बाबा के शिविर में पट्टाभिषेक समारोह में शामिल होने वाले हैं।

इन देशों के राजनयिक होंगे शामिल

प्रयागराज में जारी महाकुंभ में आज अमेरिका, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, रूस, स्विट्जरलैंड, जापान, न्यूजीलैंड, जर्मनी, नेपाल और कनाडा समेत कई देशों के राजनयिक शामिल होने वाले हैं। इससे पूर्व 2019 के कुंभ में भी 73 देशों के राजनयिकों को बुलाया गया था। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- 'वक्फ मामले पर जेपीसी अध्यक्ष में मेरे असहमति नोट को हटाया', असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर जताई नाराजगी

सोनिया के बचाव में उतरीं प्रियंका गांधी, बोलीं- 'राष्ट्रपति का करती हैं सम्मान, तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया बयान'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement