Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार से महाकुंभ का आयोजन शुरू हो गया है। पूरा प्रयागराज श्रद्धालुओं की भीड़ से बरा हुआ है और सुबह से लाखों की संख्या में लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं। आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद की गई है। अब इस बड़े अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खास संदेश दिया है। पीएम मोदी ने महाकुंभ की शुरुआत को भारतीय मूल्यों और संस्कृति को संजोने वालों के लिए एक बेहद खास दिन करार दिया है।
क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की सुबह X पर ट्वीट करते हुए कहा- "पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं। भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है।"
पीएम मोदी ने जताई खुशी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि उन्हें भारी संख्या में प्रयागराज में आए श्रद्धालुओं को देखकर खुशी हो रही है। प्रयागराज में अनगिनत लोग आ रहे हैं, पवित्र डुबकी लगा रहे हैं और ईश्वर से आशीर्वाद मांग रहे हैं। पीएम मोदी ने इसके साथ ही तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के शानदार प्रवास की कामना की है।
ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 LIVE: जोर-शोर से हुआ महाकुंभ का महाआगाज, डुबकी लगाने के साथ हर तरफ लग रहे जयकारे
Mahakumbh: अगला महाकुंभ कब और कहां लगेगा? जानें कैसे होता है इसका कैलकुलेशन