Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मध्य प्रदेश: 'मामा ने भांजे-भांजियों को बहुत धोखा दिया, अब चाचा पर भरोसा करो', सतना में बोले केजरीवाल

मध्य प्रदेश: 'मामा ने भांजे-भांजियों को बहुत धोखा दिया, अब चाचा पर भरोसा करो', सतना में बोले केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सतना में शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ये भी कहा कि केजरीवाल की गारंटी का मतलब है कि केजरीवाल की गारंटी पूरी होगी, वरना सर कटा देंगे।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Rituraj Tripathi Updated on: August 20, 2023 16:47 IST
Arvind Kejriwal- India TV Hindi
Image Source : AAP/TWITTER अरविंद केजरीवाल

सतना: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस समय मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने सतना में शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा, 'आम आदमी शरीफ, ईमानदार और देशभक्त लोगों की पार्टी है। 75 सालों में ऐसी कोई भी पार्टी नहीं, जिसने आपको दिए वादे पूरे किए हों। मध्य प्रदेश में एक मामा ने भांजे-भांजियों को बहुत धोखा दिया है। मामा पर भरोसा मत करना चाचा पर करना।'

केजरीवाल ने कहा, 'आपका भाई, बेटा, चाचा आ गया है। मामा पर नहीं, चाचा पर भरोसा करना। आपके बच्चों के लिए स्कूल, अस्पताल ओर रोजगार का इंतजाम करेंगे। दिल्ली में किया, पंजाब में किया, अब मध्य प्रदेश में आप मौका देंगे तो मध्य प्रदेश में भी करेंगे। केजरीवाल गारंटी देने आया है। केजरीवाल की गारंटी का मतलब है कि केजरीवाल की गारंटी पूरी होगी, वरना सर कटा देगा।'

मध्य प्रदेश के लिए केजरीवाल ने दीं ये गारंटी- 

  • 24 घंटे बिजली और मुफ्त बिजली की गारंटी
  • नवंबर तक सभी बिजली के बिल माफ
  • शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे और सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे
  • प्राइवेट स्कूलों की लूट बंद करेंगे
  • कच्चे टीचर्स को पक्का करेंगे
  • टीचर्स से केवल शिक्षण का कार्य करवाया जाएगा
  • गांव-गांव मोहल्ला क्लीनिक बनायेंगे
  • हर जिले में शानदार सरकारी अस्पताल बनाएंगे
  • सभी का मुफ्त इलाज
  • सभी दवाइयां और टेस्ट मुफ्त

ये भी पढ़ें: 

चंद्रमा से मात्र 25 किमी दूर है चंद्रयान 3 का लैंडर, जानें कब और कितने बजे होगी लैंडिंग 

चांद पर क्रैश हुआ रूस का लूना-25 अंतरिक्ष यान, 47 साल बाद 'शॉर्टकट' लेकर पहुंचा था मून

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement